What is Surface Tension in Hindi

What is Surface Tension in Hindi

प्रिय मित्रों, आज हम रसायन विज्ञान के What is Surface Tension in Hindi के बारे में पढेंगे | इस What is Surface Tension in Hindi  विषय से आप पृष्ठ तनाव से सम्बन्धित सारी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे | इस जानकारी की मदद से आप किसी भी परीक्षायों की तैयारी भी पूरा कर सकते है |

👉What is Surface Tension

पृष्ठ तनाव (Surface Tension)

किसी भी द्रव के पृष्ठ तनाव वह बल होता है, जोकि द्रव के मुक्त पृष्ठ पर खींची गई कल्पित रेखा की एकांक लम्बाई के लम्बवत् (Vertical) हो और पृष्ठ के तल में कार्य करता हो | पृष्ठ तनाव के मात्रक को हम न्यूटन/मी या डाइन/सेमी से दर्शाते है | यदि जब ताप में वृद्धि होती है, अर्थात् ताप बढ़ता है तो, द्रव का जो पृष्ठ तनाव है जो घटता है | पृष्ठ तनाव घटने का एक ओर कारण है, यदि द्रव के पृष्ठ पर अशुद्धियाँ हो तो पृष्ठ का तनाव घटता है | आमतौर पर, यदि द्रव में अत्यधिक घुलनशील पदार्थ को मिलाने पर उसका जो पृष्ठ तनाव है वह बढ़ जाता है, और एक कारण यह भी है कि यदि द्रव में न्यूनतम घुलनशील प्रदार्थ मिलाने पर पृष्ठ का जो तनाव है वह घट जाता है |

रोज़ के जीवन में पृष्ठ तनाव के कुछ महत्वपूर्ण अनुप्रयोग

  • किसी भी बाह्य बलों की अनुपस्थिति (बिना उपस्थिति) में जिसका अर्थ है केवल पृष्ठ तनाव के अधीन जो द्रव की बूँद की आकृति होती है वे गोलीय होती है।
  • गर्म सूप ठण्डे सूप के मुकाबले अधिक स्वादिष्ट लगता है इसका यही करण है कि पृष्ठ तनाव के कारण ही जो गर्म सूप होता है वह जीम के अधिक क्षेत्रफल पर तुरंत फैल जाता है।
  • टूथपेस्ट के झाग का जो पृष्ठ तनाव होता है वह कम होता है इसी कारण से यह दाँतों के अधिक क्षेत्रफल पर जल्दी फैलकर सभो दाँतों की सफाई पूर्ण रूप से कर देता है।
  • घाव धोने वाली जो दवाइयों होती है उनका भी पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा कम होता है यही कारण है कि दवाइयां घाव की सभी छोटी-छोटी दरारों में आसानी से पहुँचकर घाव की अच्छी तरह और पूरी तरह से साफ़ कर देती है

 

पृष्ठ तनाव से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

Coming Soon…


For latest updates you can check below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam