What are cathode and anode rays in Hindi

What are cathode and anode rays in Hindi

प्रिय मित्रों, आज हम आपके बीच What are cathode and anode rays in Hindi को साँझा कर रहे है |  इस पोस्ट में कैथोड एवं ऐनोड किरणें की गतिविधियाँ भी उपस्थित है | इन जानकरी की मदद से आप किसी भी सरकारी परीक्षायों की तैयारी कर सकते है |

कैथोड एवं ऐनोड किरणें क्या है ?

थॉमसन ने शोध करके यह पाया कि उच्च विभव वाली निरावेशन नलिका जिसे Discharge tube भी कहते है उसमे दाब को अधिक कम करने के बाद अर्थात् 10-6 वायुमण्डल करने पर के बाद उस कैथोड से ऋणावेशित (-ve) कणों की एक धारा बनती हुई प्रतीत होती है जिसे कैथोड किरणें कहते है | यह कैथोड किरणें एक सीधी रेखा में चलती है और यांत्रिक गति को उत्पन्न भी करती है | यदि देखे तो यह विद्युत तथा चुम्बकीय क्षेत्र में विक्षेपित होती है और यह X-किरणें उत्पन्न करती हैं |

Cathode kiran ki khoj kisne ki  ? J. J. Thomson

इ. गोल्डस्टीन ने एक शोध करके पाया कि समान प्रयोग में ऐनोड की ओर से भी बिलकुल एक प्रकार की किरणें आती हुई प्रतीत होती हैं अर्थात् आती है जिसका उत्पन्न ऐनोड से होता है और इन किरणों को ऐनोड किरणें के नाम से भी जाना जाता है | प्रोटॉन से बनी कण धनावेशित कण होती है अर्थात् धनावेशित कणों प्रोटॉन से बनी होती है| यह किरण बिलकुल सीधी रेखा में चलती है और चुम्बकीय क्षेत्र में तथा विद्युत क्षेत्र में यह विक्षेपित हो जाती हैं e/m का मान निरावेशन नलिका में लिये गये पदार्थ पर निर्भर करता है।

Anode kiran ki khoj kisne ki ? इ. गोल्डस्टीन

 For more Chemistry Topics Click below link ↵ 
For more question papers or information, Please 🙏 click on the link given below.

For latest updates you can check below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam