Weekly Current affairs MCQ Quiz February 4th Week 2021

Weekly Current affairs MCQ Quiz February 4th Week 2021

प्रिय पाठकों, आज हम सभी छात्रों के बीच Weekly Current affairs MCQ Quiz February 4th Week 2021 के पीडीऍफ़ को सांझा कर रहे है | इस February 2021 Current Affairs PDF में फ़रवरी 2021 माह के प्रश्न है और यह परीक्षायों के लिए उपयोगी साबित भी होंगे और इस पीडीऍफ़ को नीचे दिए गए लिंक की सहायता से Download / डाउनलोड कर के पढ़ भी सकते है |

Current Affairs Questions All Month 2018 – 2019 – 2020 PDF Download

👉 January 2020 Current Affairs MCQ and One Liner PDF Download 


Important Question

Q.1:- कौन से संगठन की अंतरिक्ष उद्यमिता और उद्यम विकास (SEED) पहल है?
(A) जाक्सा
(B) इसरो
(C) DRDO
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – इसरो
Explanation: – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की अंतरिक्ष उद्यमिता और उद्यम विकास (SEED) पहल है|

Q.2:- कौन से राज्य की विधानसभा में लगभग 60 वर्षों के बाद राष्ट्रगान को बजाया गया है?
(A) मिजोरम
(B) मणिपुर
(C) नागालैंड
(D) अरुणाचल प्रदेश

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – नागालैंड
Explanation: –नागालैंड राज्य की विधानसभा में लगभग 60 वर्षों के बाद राष्ट्रगान को बजाया गया है |

Q.3:- कौन से भारतीय राज्य ने प्रसिद्ध ‘खजुराहो नृत्य महोत्सव’ की मेजबानी की है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) छत्तीसगढ़
(D) आंध्रप्रदेश

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – मध्य प्रदेश
Explanation: – मध्य प्रदेश के ने प्रसिद्ध ‘खजुराहो नृत्य महोत्सव’ की मेजबानी की है और यहाँ कई प्राचीन हिंदू और जैन मंदिर भी हैं|

Q.4:- कौन से केंद्रीय मंत्रालय ने सिटी इनोवेशन एक्सचेंज (CiX) प्लेटफॉर्म को लॉन्च कर दिया है?
(A) सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
(B) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
(C) स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
(D) वित्‍त और कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
Explanation: – आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने सिटी इनोवेशन एक्सचेंज (CiX) प्लेटफॉर्म को लॉन्च कर दिया है|

Q.5:- कौन से राज्य प्रदेश में करलापट वन्यजीव अभयारण्य स्थित है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) ओडिशा
(C) झारखण्ड
(D) उत्तरप्रदेश

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – ओडिशा
Explanation: – ओडिशा में करलापट वन्यजीव अभयारण्य स्थित है और करलापट वन्यजीव अभयारण्य में छह मादा हाथी और एक बछड़ा मृत पाए गए थे|

Q.6:- कौन से भारतीय राज्य से ‘काला नमक चावल’ या बुद्ध चावल’ जुड़ा है?
(A) हरियाणा
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) पंजाब

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – उत्तर प्रदेश
Explanation: – उत्तर प्रदेश ‘काला नमक चावल’ या बुद्ध चावल’ जुड़ा है और उप्र. 20 टन बुद्ध चावल की एक खेप को सिंगापुर को निर्यात करेगा |

Q.7:- भारत की पहली अंडर-सी सुरंग भारत के कौन से शहर में बनाई जा रही है?
(A) जयपुर
(B) मुंबई
(C) कोलकता
(D) दिल्ली

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – मुंबई
Explanation: – भारत की पहली अंडर-सी सुरंग मुंबई शहर में बनाई जा रही है, इसके वर्ष 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है|

Q.8:- जल शक्ति मंत्रालय ने ‘स्वच्छ आइकॉनिक स्थान’ पहल के चरण 4 के तहत कुल कितने स्थानों का चयन हुआ है?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 16

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 12
Explanation: – जल शक्ति मंत्रालय ने ‘स्वच्छ आइकॉनिक स्थान’ पहल के चरण 4 के तहत कुल 12 स्थानों का चयन हुआ है|

Q.9:- ‘राष्ट्र प्रथम – 82 वर्षों की स्वर्णिम गाथा’ जो पुस्तक रिलीज़ हुई थी वो कौन से सशस्त्र बल से सम्बंधित है?
(A) BSF
(B) CISF
(C) ITBP
(D) CRPF

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – CRPF
Explanation: – ‘राष्ट्र प्रथम – 82 वर्षों की स्वर्णिम गाथा’ CRPF सशस्त्र बल से सम्बंधित है और इसको गृह मंत्री अमित शाह ने जारी करी है|

Q.10:- वो कौन सा देश है जो हिमालयी गुलाबी नमक को भौगोलिक संकेत (GI) के रूप में पंजीकृत करेगा?
(A) अफ्घनिस्तान
(B) पाकिस्तान
(C) नेपाल
(D) भारत

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – पाकिस्तान
Explanation: – पाकिस्तान हिमालयी गुलाबी नमक को भौगोलिक संकेत (GI) के रूप में पंजीकृत करेगा और उत्पादों के अनधिकृत उपयोग पर अंकुश लगेगा|

Q.11:- कौन से बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने नियामक दायरे के तहत अनुच्छेद 371F के तहत लाया?
(A) बैंक ऑफ़ बरोड़ा
(B) स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम
Explanation: – स्टेट बैंक ऑफ़ सिक्किम को भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने नियामक दायरे के तहत अनुच्छेद 371F के तहत लाया |

Q.12:- मारे गए लुका अटानासियो, लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो में कौन से देश के राजदूत थे?
(A) इटली
(B) कनाडा
(C) जापान
(D) न्यूज़ीलैण्ड

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – इटली
Explanation: – मारे गए लुका अटानासियो, लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो में इटली देश के राजदूत थे |

Q.13:- ‘एल्पाइन प्लांट प्रजाति’ है जो गंभीर रूप से लुप्तप्राय के कगार पर हैं वो कौन से राज्य में खोजी गई हैं?
(A) नागालैंड
(B) असम
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) त्रिपुरा

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – अरुणाचल प्रदेश
Explanation: – एल्पाइन प्लांट प्रजाति’ है जो गंभीर रूप से लुप्तप्राय के कगार पर हैं वो अरुणाचल प्रदेश राज्य में खोजी गई हैं|

Q.14:- ‘युद्ध अभ्यास’ भारत और कौन से देश के बीच एक संयुक्त सैन्य अभ्यास है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) रूस
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) चीन

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – संयुक्त राज्य अमेरिका
Explanation: – ‘युध अभ्यास’ भारत और अमेरिका के बीच एक संयुक्त सैन्य अभ्यास है और संयुक्त अभ्यास का 16वां संस्करण 8 फरवरी से शुरू हुआ है|

Q.15:- कौन से अरब देश ने महिलाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने की मंजूरी पूर्ण रूप से दे दिया है?
(A) सऊदी अरब
(B) पाकिस्तान
(C) अफ़ग़ानिस्तान
(D) यूएई

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – सऊदी अरब
Explanation: – सऊदी अरब ने महिलाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने की मंजूरी पूर्ण रूप से दे दिया है|

Q.16:- कौन से देश में ‘आदिवासी कलाकारों द्वारा 17000 साल पहले बनाई गई एक ऐतिहासिक पेंटिंग’ पायी गई?
(A) अमेरिका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) अफ्रीका
(D) रूस

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – ऑस्ट्रेलिया
Explanation: – ऑस्ट्रेलिया में ‘आदिवासी कलाकारों द्वारा 17000 साल पहले बनाई गई एक ऐतिहासिक पेंटिंग’ पायी गई|

Q.17:- कौन से देश ने दुनिया में बर्ड फ्लू के स्ट्रेन H5N8 के मानवों में संचरण के पहले मामले की सूचना दे दी है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) रूस
(C) जापान
(D) अमेरिका

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – रूस
Explanation: – रूस ने दुनिया में बर्ड फ्लू के स्ट्रेन H5N8 के मानवों में संचरण के पहले मामले की सूचना दे दी है|

Q.18:- COVAX योजना के माध्यम से मुफ्त कोविड टीकों का बैच प्राप्त करने वाला पहला देश का क्या नाम है?
(A) टोगो
(B) घाना
(C) नाइजीरिया
(D) कैमरून

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – घाना
Explanation: – COVAX योजना के माध्यम से मुफ्त कोविड टीकों का बैच प्राप्त करने वाला पहला देश घाना है|

Q.19:- वो कौन सा देश है जो रक्षा अभ्यास ‘NAVDEX 21’ और ‘IDEX 21’ की मेजबानी करेगा और इसमें भारतीय नौसेना भी भाग लेगी?
(A) यूएई
(B) बांग्लादेश
(C) श्रीलंका
(D) ऑस्ट्रेलिया

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – यूएई
Explanation: – संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) रक्षा अभ्यास ‘NAVDEX 21’ और ‘IDEX 21’ की मेजबानी करेगा और इसमें भारतीय नौसेना भी भाग लेगी|

Q.20:- नासा और जर्मन एयरोस्पेस सेंटर के अध्ययन के अनुसार पृथ्वी पर पाए जाने वाले कुछ माइक्रोब निम्न में से कौन से ग्रह में जीवित रह सकते हैं?
(A) शुक्र
(B) मंगल
(C) ब्रस्पति
(D) बुध

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – मंगल
Explanation: – नासा और जर्मन एयरोस्पेस सेंटर के अध्ययन के अनुसार पृथ्वी पर पाए जाने वाले कुछ माइक्रोब मंगल ग्रह में जीवित रह सकते हैं|

For more Current Affairs of 2019-2020, Click below link ↵

For the latest updates you can check the below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam

⭐⭐⭐⭐⭐