Weekly Current affairs in Hindi Quiz March 4th Week 2020

Weekly Current affairs in Hindi Quiz March 4th Week 2020

प्रिय पाठकों, आज हम आपके बीच Current affairs in Hindi Quiz March 4th Week 2020 सांझा कर रहे है | हम इस चौथे हफ्ते के करंट अफेयर्स के 20 महत्वपूर्ण प्रश्नों को और PDF को पढ़ने के लिए आपके बीच सांझा कर रहे है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के पढ़ सकते है | इस सप्ताहिक करंट अफेयर्स PDF में 20 महत्वपूर्ण प्रश्नों को छांट कर आपके बीच PDF के रूप में साँझा किया है |

किसी भी छात्र को यदि किसी भी महीने के Current affairs in Hindi Quiz March 4th Week को पढने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक की सहायता से सभी माह के महत्वपूर्ण प्रश्न तथा उनकी व्याख्या के साथ उनको पढ़ सकते है तथा मार्च माह के PDF को भी आप आसानी से Download कर सकते है और March (Weekly Current affairs in Hindi Quiz March 4th Week 2020) महीने के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढने तथा समझने के लिए आप निचे दिए गए Link पर Click करें के महत्वपूर्ण प्रश्न को पढ़े सकते है और किसी भी परीक्षायों की तैयारी सरल रूप से और भलीभांति  पूरी कर सकते है  |

One liner Current Affairs in Hindi Year 2020 

👉 Current affairs Third Week of March (15-21 March) in Hindi  

 


Monthly Chapter-wise के Current Affairs One liner को पढ़ने व Download करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक की सहायता से आप इस PDF को आसानी से Download कर सकते है और फिर आप अपने अभ्यास को पढ़ कर आसानी से पूरा कर सकते है |

इस Current affairs in Hindi Quiz March 4th Week 2020 में से हमने आपके लिए महत्वपूर्ण प्रश्न व व्याख्या को आपके बीच साँझा कर रहे है | इसका उदेश्य यह है की  किसी भी विद्यार्थी को किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो वें आसानी से पढ़ सके |

👉 Weekly, Monthly and Chapter-wise All Month Current Affairs One liner in Hindi PDF Download

 


Important Questions

Q.1:- ‘डेज़ ऑफ़ ग्लोरी’ और ‘मॉर्निंग एन मास’ किस भारतीय कलाकार की प्रसिद्ध पेंटिंग हैं, जिनका हाल ही में निधन हुआ?
(A) सतीश गुजराल
(B) मनीष मेहता
(C) कुलदीप सागर
(D) एम. शर्मा

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – सतीश गुजराल
Explanation: – प्रसिद्ध कलाकार एवं वास्तुकार सतीश गुजराल का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। सतीश गुजराल पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रकुमार गुजराल के भाई थे। ‘डेज़ ऑफ़ ग्लोरी’ एवं ‘मॉर्निंग एन मास’ उनके सबसे लोकप्रिय चित्रों में से एक हैं |

Q.2:- G-20 नेताओं के आपातकालीन वर्चुअल शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता किस देश द्वारा की जायेगी?
(A) रूस
(B) जापान
(C) सऊदी अरब
(D) अफ़ग़ानिस्तान

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – सऊदी अरब
Explanation: – सऊदी अरब के शासक सलमान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोरोना वायरस पर G-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इस एकमात्र शिखर सम्मेलन का आयोजन की तिथि 26 मार्च, 2020 है। भारत भी G-20 का सदस्य है।

Q.3:- किस भारतीय बैंक ने भारत में कोरोनवायरस के प्रकोप से लड़ने के लिए 2020-21 के लिए अपने वार्षिक लाभ का 0.25% प्रदान करने की घोषणा की है?
(A) बैंक ऑफ़ बरोदा
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया
(D) पंजाब नेशनल बैंक

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – भारतीय स्टेट बैंक
Explanation: –  भारत देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने घोषणा कर दी है कि वह वंचित वर्ग के लोगों की स्वास्थ्य की  देखभाल के लिए और कोरोनवायरस महामारी से लड़ने के लिए अपने वार्षिक लाभ का 0.25% प्रदान कर देंगे। SBI ने अपने उधारकर्ताओं के लिए एक आपातकालीन क्रेडिट लाइन भी खोल दी है |

Current affairs in Hindi Quiz March 4th Week 2020

Q.4:- लोकसभा ने ध्वनि मत से वित्त विधेयक पारित किया है। भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद वित्त विधेयक (Finance Bill) के एक महत्वपूर्ण प्रकार धन विधेयक (Money Bill) को परिभाषित करता है?
(A) अनुच्छेद 110
(B) अनुच्छेद 115
(C) अनुच्छेद 101
(D) अनुच्छेद 203

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – अनुच्छेद 110
Explanation: – लोकसभा की नियमावली के नियमों के तहत एक वित्त विधेयक है जो प्रत्येक वर्ष होने वाले वित्तीय वर्ष हेतु सरकार के वित्तीय प्रस्तावों को प्रभावी करने के लिए पेश किया गया है। वित्त विधेयक का एक महत्वपूर्ण प्रकार धन विधेयक है जो भारतीय संविधान के अनुच्छेद 110 में है |

Q.5:- 2024 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का आयोजन किस शहर में किया जाएगा?
(A) टोक्यो
(B) पेरिस
(C) क़तर
(D) लन्दन

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – पेरिस
Explanation: – पेरू में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सत्र के दौरान पेरिस को ही 2024 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के मेजबान के रूप में चुना है। सन् 2028 में खेलों की मेजबानी करने के लिए लॉस एंजेलिस का चयन किया है। वर्तमान में कोरोना-वायरस महामारी के बीच 2020 टोक्यो ओलंपिक को पूर्ण रूप से स्थगित कर दिया गया |

Q.6:- क्रिसिल (CRISIL) रेटिंग एजेंसी के अनुसार 2020-21 में भारत की विकास दर पर कितना रहने का अनुमान है?
(A) 3.5%
(B) 4.5%
(C) 4.1%
(D) 6.2%

उत्तर देखें 👇
उत्तर: –  3.5%
Explanation: – क्रिसिल रेटिंग एजेंसी ने 2020-2021 में भारतीय विकास दर 3.5% रहने के आसार जताए गए हैं। पहले क्रिसिल ने भारतीय विकास दर 5.2% रहने का अनुमान लगाया गया  था। कोरोना-वायरस के प्रकोप तथा इसके परिणामस्वरूप 21 दिन का लॉकडाउन के कारण विकास दर को कम कर दिया गया है |

Weekly Current affairs in Hindi Quiz March 4th Week 

Q.7:- COVID-19 की रोकथाम और नियंत्रण के लिए भारत सरकार द्वारा गठित चिकित्सा विशेषज्ञों की उच्च-स्तरीय समिति का प्रमुख कौन है?
(A) डॉ. एम. पंडित
(B) डॉ. एच. आर. त्यागी
(C) डॉ. वाई. सिंह
(D) डॉ. वी.के. पॉल

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – डॉ. वी.के. पॉल
Explanation: – भारत सरकार ने COVID-19 की रोकथाम तथा नियंत्रण हेतु चिकित्सा विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति का नेतृत्व नीति आयोग के एक सदस्य डॉ. वी.के. पॉल के द्वारा किया जाएगा।

Q.8:- किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने सबसे गरीब देशों में कोरोनोवायरस महामारी से लड़ने के लिए 2 बिलियन डॉलर की वैश्विक मानवीय प्रतिक्रिया योजना शुरू की?
(A) रूस
(B) इटली
(C) संयुक्त राष्ट्र
(D) म्यांमार

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – संयुक्त राष्ट्र
Explanation: – संयुक्त राष्ट्र ने सबसे गरीब देशों को वित्तपोषित करने के लिए और कोरोना-वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई करने के लिए 2 बिलियन डॉलर की वैश्विक मानवीय प्रतिक्रिया योजना शुरू कर दी है। इस वैश्विक प्रतिक्रिया योजना का समन्वय मानवीय मामलों के समन्वय हेतु संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय द्वारा किया जायेगा |

Q.9:- किस भारतीय सुरक्षा बल ने देश में COVID-19 के प्रसार का मुकाबला करने के लिए ‘ऑपरेशन नमस्ते’ नामक पहल लांच की है?
(A) भारतीय सेना
(B) भारतीय चिकित्सक
(C) भारतीय व्यापारी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – भारतीय सेना
Explanation: – सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे ने COVID-19 के प्रसार का मुकाबला करने के लिए एकमात्र ‘ऑपरेशन नमस्ते’ को लांच किया है। इस ऑपरेशन के अनुसार भारतीय सेना ने देश भर में अबतक आठ संगरोध (क्वारंटाइन) सुविधाएं स्थापित कर दी है |

Current affairs in Hindi Quiz March 4th Week 

Q.10:- वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2020 के अनुसार विश्व का सबसे खुशहाल देश कौन सा है?
(A) अमेरिका
(B) फ़िनलैंड
(C) रूस
(D) जापान

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – फिनलैंड
Explanation: – 20 मार्च, 2020 को संयुक्त राष्ट्र ने अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस क मौके पर विश्व खुशहाली रिपोर्ट जारी करी है। इस रिपोर्ट में फ़िनलैंड ने प्रथम स्थान हासिल किया गया है | भारत को 144वां स्थान प्राप्त हुआ है |

Q.11:- किस भारतीय फिल्म निर्माता ने ‘8वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पर्यटन सम्मेलन’ में IIFTC टूरिज्म इम्पैक्ट अवार्ड 2020 जीता?
(A) ज़ोया अख़्तर
(B) अनुराग अश्य्प
(C) कमल हसन
(D) मीरा खैर

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – ज़ोया अख़्तर
Explanation: – बॉलीवुड फिल्म निर्माता ज़ोया अख्तर को मुंबई में आयोजित हुई एशिया के सबसे बड़े फिल्म पर्यटन इवेंट में 8वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पर्यटन सम्मेलन में IIFTC टूरिज्म इम्पैक्ट अवार्ड 2020 प्रदान किया गया है |

Q.12:- समीर अग्रवाल को किस कंपनी की भारतीय शाखा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) वॉलमार्ट
(B) paytm
(C) एलएलपी
(D) ओमाक्स बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – वॉलमार्ट
Explanation: –  समीर अग्रवाल को अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट की भारतीय शाखा में बेस्ट प्राइस मॉडर्न होलसेल स्टोर्स का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। समीर अग्रवाल को सीईओ के रूप में पदोन्नत किया गया है और वह कृष अय्यर की जगह लेंगे |

Current affairs in Hindi Quiz March 4th Week 

Q.13:- केंद्र सरकार ने कोरोनोवायरस महामारी और लॉक-डाउन से लड़ने के लिए निर्धन लोगों की आर्थिक सहायता के लिए कौन सी योजना लांच की है?
(A) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
(B) प्रधानमंत्री निर्धन धन प्रदान योजना
(C) प्रधानमंत्री लॉक-डाउन कल्याण योजना
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
Explanation: – केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना-वायरस महामारी तथा लॉकडाउन से लड़ने के लिए 1.7 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा करी है, जिसे ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ नाम दिया गया है। इस योजना के अनुसार गरीब वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं तथा दिव्यांगजनों को ₹1000 प्रदान किये जायेंगे |

Q.14:- किस सार्क सदस्य देश ने COVID-19 सार्क आपातकालीन निधि में 5 मिलियन डॉलर का योगदान दिया?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) श्रीलंका
(D) म्यांमार

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – श्रीलंका
Explanation: – श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने COVID-19 सार्क इमरजेंसी फंड में 5 मिलियन डॉलर का योगदान देने के लिए प्रतिबद्धता ज़ाहिर करी है। कोरोना-वायरस महामारी आपातकालीन निधि का उपयोग सार्क देशों के द्वारा COVID-19 से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए किया जा सकता है |

Q.15:-  हिलेल फुरस्टेनबर्ग और ग्रेगरी मार्गुलिस ने कौन सा प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता?
(A) एबेल पुरस्कार
(B) पद्म भूषण
(C) अर्जुन पुरस्कार
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – एबेल पुरस्कार
Explanation: –इज़राइल के हिलेल फुरस्टेनबर्ग तथा रूस-अमेरिकी ग्रेगरी मारगुलिस को वर्ष 2020 हेतु प्रतिष्ठित एबेल पुरस्कार का विजेता चुना है। एबेल पुरस्कार गणित के क्षेत्र के सर्वोच्च पुरस्कारों में से यह एक है |

Weekly Current affairs in Hindi Quiz March 4th Week 

Q.16:- सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास (MPLAD) योजना का क्रियान्वयन किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा किया जाता है?
(A) केन्द्रीय सांख्यिकी केवल
(B) कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय केवल
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – उपर्युक्त दोनों (केन्द्रीय सांख्यिकी व कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय)
Explanation: –  केन्द्रीय सांख्यिकी तथा कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना को लागू करता है। |

Q.17:- G-20 के पहले वर्चुअल शिखर सम्मेलन में, सदस्य देशों ने वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए कितनी राशि के प्रोत्साहन पैकेज के लिए प्रतिबद्धता ज़ाहिर की है?
(A) 5 ट्रिलियन डॉलर
(B) 8 ट्रिलियन डॉलर
(C) 3 ट्रिलियन डॉलर
(D) 4 ट्रिलियन डॉलर

उत्तर देखें 👇
उत्तर: –  5 ट्रिलियन डॉलर
Explanation: – G-20 वीडियो शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता सऊदी अरब के शासक सलमान ने करी थी । भारत का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया था। इस शिखर सम्मेलन में G-20 नेताओं ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में 5 ट्रिलियन अमरीकी डालर के निवेश के लिए प्रतिबद्धता ज़ाहिर करी गयी थी |

Q.18:- ‘क्लारा’, एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉट, जो Covid-19 को स्वयं जांचने में मदद करता है, किस देश में लांच किया गया है?
(A) इटली
(B) भारत
(C) चीन
(D) अमेरिका

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – अमेरिका
Explanation: – यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने COVID-19 के संभावित लक्षणों को खोजने में लोगों की सहायता हेतु ‘क्लारा’ नामक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बॉट लांच किया। CDC ने स्व-जाँच बॉट क्लारा को विकसित करने हेतु माइक्रोसॉफ्ट अज्योर की हेल्थकेयर बॉट सेवा तथा CDC फाउंडेशन के साथ मिलकर कार्य किया है |

Current affairs in Hindi Quiz March 4th Week 

Q.19:-आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने 1,285 करोड़ रुपये की अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाईओवर परियोजना को मंजूरी दी, यह प्रस्तावित किस राज्य से सम्बंधित है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) ओडिशा

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – उत्तर प्रदेश
Explanation: – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने उत्तर प्रदेश में (अलीगढ़-हरदुआगंज के बीच ) 22 किलोमीटर लंबे रेलवे फ्लाईओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है |

Q.20:-सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) योजना के लिए देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को किस संगठन द्वारा खाद्यान्न प्रदान किया जाता है?
(A) जन वितरण प्रणाली
(B) भारतीय खाद्य निगम (FCI)
(C) आपूर्ति खाद्यान्न
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – भारतीय खाद्य निगम (FCI)
Explanation: – कोरोना-वायरस महामारी के दौरान भारत सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को राशन की दुकानों के माध्यम से वितरण के लिए भारतीय खाद्य निगम (FCI) से तीन महीने के लिए खाद्यान्न ले जाने की अनुमति दे दी है। भारत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अनुसार लगभग 75 करोड़ लाभार्थी हैं |

For latest updates you can check below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam