Weekly Current affairs in Hindi Quiz March 2nd Week 2020

Weekly Current affairs in Hindi Quiz March 2nd Week 2020

Table of Contents / लेख-सूची

प्रिय पाठकों, आज हम आपके लिए Weekly Current affairs in Hindi Quiz March 2nd Week 2020 लेकर आयें है | कोई भी विद्यार्थी हफ्ते के करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक की सहायता से पढ़ सकते है | हमने आपके लिए सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को छांट कर आपके बीच साँझा किया है |

आप सभी पाठकों को सभी महीने के Weekly Current affairs पढ़ना है; तो आप नीचे दिए गए लिंक के द्वारा उन सभी माह से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और व्याख्या को पढ़ सकते है तथा आप इसका PDF को भी Download कर सकते है और March (Current affairs in Hindi) महीने के महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ेने के लिए निचे दिए गए Link पर Click करें और महत्वपूर्ण प्रश्न को पढ़े और परीक्षाओं की तैयारी भलीभांति  करें |

All Month One liner Current Affairs in Hindi 2020 

👉 Weekly Current affairs (March 1st Week All Questions)

 


Monthly Chapter-wise के Current Affairs One liner को Download करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक के द्वारा आप इस PDF को आसानी से Download कर सकते है और फिर आप अपने अभ्यास को आसानी से पूरा कर सकते है |

इस Weekly Current affairs in Hindi Quiz को हमने आपके लिए  महीनो के अनुसार तथा महत्वपूर्ण विषय के अनुसारे बांट दिया है; ताकि किसी भी विद्यार्थी को पढाई के दौरान कोई भी कठिनाई ना हो वें आसानी से पढ़ सके |

👉 Monthly and Chapter-wise All Current Affairs One liner PDF Download

 


Important Questions

Q.1:-  स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के नए आंकड़ों के अनुसार, कौन सा देश पिछले पांच वर्षों के दौरान हथियारों का सबसे बड़ा निर्यातक है?
(A) रूस
(B) अमेरिका
(C) मक्सिको
(D) चीन

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – अमेरिका
Explanation: – SIPRI के नए आंकड़ों के अनुसार पिछले पांच वर्षों (2015-2019) के दौरान हथियारों का सबसे बड़ा निर्यातक एकमात्र अमेरिका ही था | इसके निर्यात में पूरे 23% की वृद्धि हुई तथा वैश्विक हथियारों के निर्यात में हिस्सेदारी बढ़ कर 36% हो गयी है |

Q.2:-  अवनी चतुर्वेदी, भावना कंठ और मोहना सिंह जीतरवाल, जिन्हें नारी शक्ति पुरस्कार पुरस्कार मिला है, किस व्यवसाय से जुड़ी हैं?
(A) डॉक्टर
(B) क्रिकेटर
(C) फाइटर पायलट
(D) आईपीएस

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – फाइटर पायलट
Explanation: – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भारतीय वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलट :- मोहना जीतरवाल, अवनी चतुर्वेदी और भावना कंठ को ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किया था |

Q.3:-  बिपाशा चक्रवर्ती को किस कंपनी की भारतीय शाखा के संचार निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया?
(A) इन्स्ताग्राम
(B) फेसबुक
(C) व्हाट्स एप्प
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – फेसबुक
Explanation: – CISCO की पूर्व कार्यकारी बिपाशा चक्रवर्ती को फेसबुक इंडिया के नए संचार प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है। बिपाशा चक्रवर्ती भारत में फेसबुक इंडिया में संचार निदेशक के रूप में कॉर्पोरेट संचार और जनसंपर्क का नेतृत्व करेंगी। |

Current affairs in Hindi March Quiz

Q.4:-  प्रकाशित पुस्तक ‘एडवेंचर्स ऑफ ए डेयरडेविल डेमोक्रेट’ किस पूर्व मुख्यमंत्री से सम्बंधित है?
(A) नारायण मेहता
(B) बीजू पटनायक
(C) रामश्याम पंडित
(D) महावीर त्यागी

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – बीजू पटनायक
Explanation: – ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के जीवन तथा कार्यों पर पहली कॉमिक बुक जारी की गयी थी | इस कॉमिक बुक को उनके पुत्र और  वर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के द्वारा जारी की गयी। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कई दलों के नेताओं ने हिस्सा भी लिया |

Q.5:-  किस राज्य सरकार ने स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में लोगों को सूचित करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ‘आरोग्य मित्र’ की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्यप्रदेश
(C) झारखंड
(D) उत्तर प्रदेश

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – उत्तर प्रदेश
Explanation: – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह घोषणा कर दी थी कि सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में सभी लोगों को सूचित करने हेतु राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक ‘आरोग्य मित्र’ की प्रतिनियुक्ति की जाएगी |

Q.6:- अमेरिकी कांग्रेस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को किस देश पर हमला करने से रोकने के लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दी?
(A) ईरान
(B) रूस
(C) फ़िनलैंड
(D) चीन

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – ईरान
Explanation: – अमेरिकी कांग्रेस ने ईरान पर हमला करने से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को रोकने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। जनवरी 2020 में ट्रम्प ने एक ड्रोन हमले का आदेश दिया था| जिसमें इराक के बगदाद हवाई अड्डे पर ईरान के सैन्य जनरल क़ासम सोलेमानी को मारा गया था |

Weekly Current affairs in Hindi Quiz March 2020  

Q.7:-  ‘शादी भाग्य योजना’ किस राज्य से सम्बंधित है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) पंजाब
(D) आंध्रप्रदेश

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – कर्नाटक
Explanation: – कर्नाटक सरकार ने 2013 में पिछली सरकार के द्वारा शुरू की गई ‘शादी भाग्य योजना’ को बंद किया गया। इस योजना के अनुसार मुस्लिम दुल्हनों को शादी के खर्च के लिए 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती थी और इसके लिए अपने आधार तथा बीपीएल कार्ड जमा करने पड़ते थे। |

Q.8:-  विश्व आर्थिक फोरम (WEF) ने 115 युवा वैश्विक नेताओं की नई सूची जारी की। इस सूची में कितने भारतीय शामिल हैं?
(A) दो
(B) चार
(C) पांच
(D) दस

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – पांच
Explanation: – विश्व आर्थिक फोरम ने 115 युवा वैश्विक नेताओं की नई सूची जारी करी है। इस सूची में पांच भारतीयों के नाम भी शामिल किया गया है, इसमें बायजू क्लासेज के संस्थापक बायजू रवीन्द्रन, जोमाटो के सह-संस्थापक गौरव गुप्ता, तारा सिंह वच्छानी, विनती मुटरेजा, और स्वपन मेहरा शामिल हैं। |

Q.9:-  राज्य सभा ने खनिज कानून (संशोधन) बिल, 2020 पारित किया, इसके द्वारा किस खनिज के खनन का व्यवसायीकरण करने का प्रस्ताव है?
(A) लोहा
(B) कोयला
(C) जस्ता
(D) चूना पत्थर

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – कोयला
Explanation: – राज्य सभा ने खनिज कानून बिल, 2020 पारित किया गया, इसके द्वारा ही खान तथा खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 और कोल खदान (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2015 में संशोधन किया गया है |

Current affairs in Hindi Quiz PDF 

Q.10:-  किस राज्य ने ‘I am also digital’ नामक एक डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम शुरू किया?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – केरल
Explanation: – केरल ने ‘I am also digital’ नामक एक डिजिटल साक्षरता अभियान शुरू करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। ‘I am also digital’ अभियान केरल साक्षरता मिशन और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के तहत केरल राज्य आईटी मिशन के द्वारा शुरू किया जायेगा।|

Q.11:-  पंजाब सरकार ने किस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए “Cova Punjab” मोबाइल एप्प लांच की है?
(A) कोरोना वायरस
(B) कोवाबी वायरस
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर देखें 👇
उत्तर: –  कोरोना वायरस
Explanation: – पंजाब सरकार ने कोरोना-वायरस के खिलाफ बरती जाने वाली सभी सावधानियों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए “कोवा पंजाब” नामक एक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है। कोवा पंजाब एप्प को स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से सरकारी सुधार और लोक शिकायत विभाग के द्वारा विकसित किया गया है |

Q.12:-  किस भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने सभी बचत बैंक खातों के लिए न्यूनतम बैलेंस राशि की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है?
(A) बैंक ऑफ़ बरोदा
(B) पंजाब नेशनल बैंक
(C) रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया
(D) भारतीय स्टेट बैंक

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – भारतीय स्टेट बैंक
Explanation: – भारतीय स्टेट बैंक ने सभी बचत बैंक खातों के लिए न्यूनतम बैलेंस राशि की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है। इससे बैंक के 44.51 करोड़ खाताधारकों को रहत मिलेगी। इससे पहले एसबीआई के ग्राहकों को मेट्रो में 3000, अर्ध-शहरी क्षेत्र में 2000 रुपये तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1000 रुपये का न्यूनतम औसत मासिक बैलेंस खाते में रखना पड़ता था |

Current affairs in Hindi Quiz March 2nd Week 2020

Q.13:-  एस.एस. देसवाल को किस अर्धसैनिक बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
(A) सीआईएसएफ
(B) बीएसएफ
(C) सीआरपीएफ
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – बीएसएफ
Explanation: – ITBP के महानिदेशक एस. एस. देसवाल को BSF महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। BSF के महानिदेशक विवेक जोहरी को उनके पैतृक कैडर मध्य प्रदेश में वापस भेजा गया है |

Q.14:-  पुनर्निर्मित पशु परिवहन स्मारक का उद्घाटन भारतीय सेना ने किस शहर में किया?
(A) बंगलुरु
(B) अमृतसर
(C) चंडीगढ़
(D) पुणे

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – बंगलुरु
Explanation: – भारतीय सेना के आपूर्ति और परिवहन कोर के महानिदेशक ने बंगलुरु में पुनर्निर्मित पशु स्मारक का अनावरण किया। यह स्मारक भारतीय सेना के खच्चरों और घोड़ों के योगदान और सेवा को इंगित करता है |

Q.15:- किस राज्य ने “मिशन शक्ति” नाम से स्वयं सहायता समूह (SHG) के लिए एक विशेष विभाग स्थापित करने की घोषणा की है?
(A) ओडिशा
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) झारखण्ड
(D) पंजाब

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – ओडिशा
Explanation: – ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यह घोषणा कर दी है कि स्वयं सहायता समूह (SHG) के लिए एक विशेष विभाग स्थापित किया जाएगा तथा इस विभाग को “मिशन शक्ति” का नाम दिया गया है |

Current affairs in Hindi Quiz

Q.16:-  ‘चापचर कुट’ किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश का लोकप्रिय त्योहार है?
(A) केरल
(B) मिजोरम
(C) मेघालय
(D) झारखण्ड

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – मिजोरम
Explanation: – ‘चापचर कुट’ मिजोरम का एक लोकप्रिय त्योहार कहलाता है। चापचर कुट त्यौहार वसंत ऋतू का स्वागत करने के लिए मनाया जाता है। चापचर कुट त्योहार राज्य के सभी लोगों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाता है |

Q.17:-  किस वैश्विक संगठन ने COVID -19 के लिए ‘COVID एक्शन प्लेटफॉर्म” लॉन्च किया है?
(A) विश्व आर्थिक फोरम
(B) दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संघ
(C) अफ़्रीकी एकता संगठन
(D) एशियाई विकास बैंक

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – विश्व आर्थिक फोरम
Explanation: – विश्व आर्थिक फोरम ने कोरोनो-वायरस प्रभाव से निपटने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग के साथ ‘COVID एक्शन प्लेटफॉर्म’ भी लॉन्च कर दिया है। इसका एकमात्र यह उद्देश्य है कि निजी क्षेत्र की सहायता से कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने का कार्य करना |

Q.18:-  लेफ्टिनेंट जनरल के.जे.एस. ढिल्लों को किस संगठन के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी
(B) अखिल भारतीय हिन्दू महासभा
(C) हिन्दू ऐक्य वेदी
(D) भारत सेवाश्रम संघ

उत्तर देखें 👇
उत्तर: –  डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी
Explanation: – लेफ्टिनेंट जनरल के.जे.एस. ढिल्लों को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तहत त्रि-सेवा संगठन डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी (DIA) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वे 15 कोर के पूर्व कमांडर थे |

Current affairs in Hindi Quiz March 2nd Week 

Q.19:- आरबीआई की नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रैल से दिसम्बर 2019-20 तक चालू खाता घाटा (GDP के प्रतिशत के संदर्भ में) कितना है?
(A) 5%
(B) 10%
(C) 1%
(D) 23%

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 1%
Explanation: – भारतीय रिज़र्व बैंक की हालिया अधिसूचना के अनुसार चालू खाता घाटा (CAD) दिसंबर तिमाही में GDP का 0.2% था| सितंबर तिमाही में GDP का 0.9% था। इस नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रैल 2018-19 में 2.6% की तुलना में अप्रैल से दिसम्बर 2019-20 के दौरान चालू खाता घाटा (CAD) जीडीपी का 1% हो गया |

Q.20:-  सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) के लिए एक जांच पुस्तिका तैयार करने के लिए किसकी अध्यक्षता में उच्च-स्तरीय पैनल का गठन किया गया है?
(A) एम. गप्ता
(B) इंजेती श्रीनिवास
(C) कार्तिक कुमार
(D) जय पंडित

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – इंजेती श्रीनिवास
Explanation: – केंद्र सरकार ने सीरियस फ्रॉड इंवेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) के लिए एक जांच पुस्तिका तैयार करने हेतु 12-सदस्यीय उच्च-स्तरीय पैनल का गठन कर दिया है। इस पैनल की अध्यक्षता कॉरपोरेट मामलों के सचिव इंजेती श्रीनिवास कर रहे है |

 


For latest updates you can check below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam