Weekly Current affairs in Hindi Quiz March 1st Week 2020

Weekly Current affairs in Hindi Quiz March 1st Week 2020

प्रिय पाठकों, आज हम आपके लिए Weekly Current affairs in Hindi Quiz March 1st Week 2020 लेकर आयें है | आप इस हफ्ते के करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्नों को आप पढ़ सकते है और प्रश्न के साथ साथ आपके बीच प्रश्न से सम्बंधित व्याख्या को भी साँझा किया है  |

यदि आप सभी पाठकों को इस माह का Weekly Current affairs पढ़ना है; तो आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर उन सभी माह से सम्बंधित प्रश्न व व्याख्या को पढ़ सकते है तथा इसका PDF download भी कर सकते है और February (Weekly Current affairs in Hindi) महीने के महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ेने के लिए निचे दिए गए Link पर Click करें और महत्वपूर्ण प्रश्न को पढ़े और परीक्षाओं की तैयारी करें |

All Month One liner Current Affairs 2020 in Hindi

👉 Weekly Current affairs in Hindi (February Month Week-Wise)

 


Monthly Chapter-wise के Current Affairs One liner (Weekly Current affairs in Hindi Quiz) को Download करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक के द्वारा इस PDF को आसानी से Download कर सकते है |

इस Weekly Current affairs in Hindi Quiz को हमने आपके लिए  महीनो के अनुसार तथा महत्वपूर्ण  विषय के अनुसारे बांट दिया है; ताकि सभी विद्यार्थी को अभ्यास करने में तथा पढ़ने में कोई भी कठिनाई ना हो वें आसानी से पढ़ सके |

👉 Monthly and Chapter-wise All Weekly Current Affairs in Hindi One liner PDF Download

 


Important Questions

Q.1:- किस वैश्विक संस्था ने कोरोना-वायरस (COVID-19) के प्रकोप से निपटने के लिए 12 बिलियन डॉलर की सहायता की घोषणा की है?
(A) बैंक ऑफ़ बरोदा
(B) पंजाब नेशनल बैंक
(C) विश्व बैंक
(D) स्विस बैंक

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – विश्व बैंक
Explanation: – विश्व बैंक ने कोरोना-वायरस के आर्थिक प्रभावों से जूझ रहे देशों की सहायता के लिए 12 बिलियन डालर की घोषणा की। यह वायरस अब तक 60 से अधिक देशों में पहुंच चुका है। प्रभावित देशों को वित्तीय सहायता और रोग के लिए समाधान विकसित करने के लिए  विश्व बैंक सहायता प्रदान कर रहा है |

Q.2:- लोकपाल को कितने समय के भीतर लोक सेवकों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत का निपटारा करना होगा?
(A) 50 दिन
(B) 66 दिन
(C) 30 दिन
(D)45 दिन

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 30 दिन
Explanation: – केंद्र सरकार के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने के लिए एक शीर्ष निकाय है। लोकपाल किसी भी शिकायत का निपटारा 30 दिनों के भीतर करेगा। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने लोकपाल के पहले अध्यक्ष के रूप में न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष को शपथ दिलाई थी |

Q.3:- खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 का विजेता कौन सा विश्वविद्यालय रहा?
(A) पंजाब यूनिवर्सिटी
(B) हरियाणा यूनिवर्सिटी
(C) बिहार यूनिवर्सिटी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – पंजाब यूनिवर्सिटी
Explanation: – ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रथम ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020’ का आयोजन किया गया। खेलों का आयोजन भुवनेश्वर में 21 फरवरी से 1 मार्च, 2020 के बीच किया गया है। इन खेलों में पंजाब यूनिवर्सिटी ने चैंपियंस ट्राफी अपने नाम की और पंजाब यूनिवर्सिटी ने कुल 46 पदक जीते, इसमें 17 स्वर्ण, 19 रजत तथा 10 कांस्य पदक है|

Weekly Current affairs in Hindi Quiz

Q.4:- विश्व उत्पादकता कांग्रेस 2020 का आयोजन किस भारतीय शहर में की जायेगी?
(A) चेन्नई
(B) मुंबई
(C) बंगलुरु
(D) ईटानगर

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – बंगलुरु
Explanation: – विश्व उत्पादकता कांग्रेस के 19वें संस्करण का आयोजन 45 साल के अंतराल के बाद 6 मई से 8 मई, 2020 तक बंगलुरु में किया जायेगा। वर्ल्ड कॉन्फेडरेशन ऑफ प्रोडक्टिविटी साइंस (WCPS) 1969 से इस सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। पिछली बार 1974 में इस कांग्रेस का आयोजन भारत में किया गया था |

Q.5:-किस राज्य ने विधायकों की स्थानीय क्षेत्र विकास निधि को 3 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष तक बढ़ा दिया है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) मध्य प्रदेश

उत्तर देखें 👇
उत्तर: –  उत्तर प्रदेश
Explanation: – उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने यह घोषणा करी है कि राज्य के विधायकों की स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (MLALAD Fund) को 3 करोड़ प्रतिवर्ष कर दिया है। इससे पहले यह सीमा 2 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष थी। सीमा में इस वृद्धि से निर्वाचन क्षेत्रों में विकास संबंधी गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद भी है |

Q.6:- ‘प्रत्यक्ष कर विवाद से विश्वास बिल 2020’ के अनुसार करदाताओं को कब तक देय कर का भुगतान करना होगा?
(A) 31 मार्च, 2020
(B) 22 मार्च, 2020
(C) 1 अप्रैल, 2020
(D) 10 अप्रैल, 2020

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 31 मार्च, 2020
Explanation: – प्रत्यक्ष कर विवाद से विश्वास 2020 लोकसभा के द्वारा पारित किया है। इस बिल को 5 फरवरी, 2020 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा लोकसभा में पेश किया था। इस बिल में आयकर तथा कारपोरेशन कर सहित प्रत्यक्ष कर में लंबित कर विवादों के समाधान के लिए एक मैकेनिज्म बनाया गया है |

Weekly Current affairs in Hindi Quiz March 2020  

Q.7:- किस देश ने मार्च 2020 के महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता ग्रहण की है?
(A) रूस
(B) भारत
(C) चीन
(D) अमेरिका

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – चीन
Explanation: – चीन ने मार्च 2020 के महीने हेतु संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है और अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र समझौते के द्वारा सुरक्षा परिषद की स्थापना भी की। सुरक्षा परिषद में कुल 15 सदस्य होते हैं |

Q.8:- महाराष्ट्र के किस हवाई अड्डे का नाम बदलकर ‘छत्रपति संभाजी महाराज हवाई अड्डा’ कर दिया गया?
(A) इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट
(B) डॉ. भीमराव अम्बेडकर एयरपोर्ट
(C) औरंगाबाद एयरपोर्ट
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – औरंगाबाद एयरपोर्ट
Explanation: –महाराष्ट्र राज्य सरकार ने राज्य के औरंगाबाद हवाई अड्डे का नाम को  बदलकर छत्रपति संभाजी महाराज हवाई अड्डा कर दिया। संभाजी, महान मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी के पुत्र थे। इस हवाईअड्डे का संचालन एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के द्वारा किया है |

Q.9:- ‘बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे’ किस राज्य में बनाया जायेगा?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) झारखण्ड
(C) छत्तीसगढ़
(D) उपर्युक्त में से कौन नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: –  उत्तर प्रदेश
Explanation: – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया है। इस प्रस्तावित एक्सप्रेसवे से इस पिछड़े क्षेत्र को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से जोड़ा जाएगा तथा यह बुंदेलखंड रक्षा औद्योगिक गलियारे के लिए भी उपयोगी हो सकता है |

Weekly Current affairs in Hindi Quiz PDF March 2020 

Q.10:- मुहीदीन यासिन ने हाल ही में किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली?
(A) रूस
(B) मक्सिको
(C) मलेशिया
(D) श्रीलंका

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – मलेशिया
Explanation: – मलेशिया के पूर्व उप-प्रधानमंत्री :- मुहिद्दीन यासिन को देश के नए प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया है। नियुक्ति की यह घोषणा मलेशिया के राजा सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह ने की। मुहीदीन ने नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली |

Q.11:- किस राज्य सरकार ने सेवानिवृत्ति के बाद अपने कर्मचारियों को सेवा विस्तार देने की नीति को समाप्त कर दिया है?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) झारखण्ड
(D) मध्य प्रदेश

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – पंजाब
Explanation: – पंजाब सरकार ने सेवानिवृत्ति के पश्चात् राज्य सरकार के कर्मचारियों को सेवा में वैकल्पिक विस्तार देने की नीति को खत्म कर दिया। यह निर्णय राज्य के युवाओं के लिए रोजगार सृजन करने के एकमात्र उद्देश्य से लिया है। राज्य सरकार ने पहले 60 या 62 वर्ष की आयु तक के सभी कर्मचारियों के लिए सेवा विस्तार की अनुमति दी थी |

Q.12:- 10 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रस्तावित एकीकरण के बाद, भारत में सरकारी स्वामित्व वाले बैंकों की कुल संख्या कितनी रह जायेगी?
(A) 22
(B) 15
(C) 12
(D) 19

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 12
Explanation: – केन्द्रीय कैबिनेट ने सार्वजनिक सेक्टर के बैंकों का एकीकरण 4 बैंकों में करने के लिए मंज़ूरी दी। इस एकीकरण के बाद सार्वजनिक सेक्टर के बैंकों की संख्या 12 रह जाएगी। यह एकीकरण 1 अप्रैल, 2020 से लागू होगा। ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स तथा यूनाइटेड बैंक का एकीकरण पंजाब नेशनल बैंक के साथ होगा |

Weekly Current affairs in Hindi Quiz March 1st Week 2020

Q.13:- यवोन फेरेल और शेली मैकनामारा को किस वैश्विक पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) पद्म पुरस्कार
(B) साहित्य पुरस्कार
(C) प्रित्जकर पुरस्कार
(D) नेतृत्व पुरस्कार

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – प्रित्जकर पुरस्कार
Explanation: – आर्किटेक्ट यवोन फैरेल और शेली मैकनामारा को 2020 प्रित्जकर पुरस्कार के लिए चुना गया है और प्रित्जकर पुरस्कार वास्तुकला के क्षेत्र में सर्वोच्च सम्मान भी है। इन दोनों आर्किटेक्ट ने मुख्य रूप से पेरू के लीमा में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पर काम किया है |

Q.14:- ‘मो सरकार’ किस राज्य सरकार की सेवा पहल है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) ओडिशा
(C) मध्यप्रदेश
(D) महाराष्ट्र

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – ओडिशा
Explanation: – ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के द्वारा 2 अक्टूबर, 2019 को ‘मो सरकार’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसका उद्देश्य सरकारी कार्यालयों में आने वाले नागरिकों को सम्मानजनक सेवा करना है। ओडिशा सरकार के पांच और विभागों को ‘मो सरकार’ कार्यक्रम में शामिल किया है।

Q.15:- गर्भवती महिलाओं और किशोरियों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए कौन सी योजना शुरू की गयी है?
(A) बेटी प्राप्ति अभियान
(B) सुपोषित माँ अभियान
(C) संतोषी माँ अभियान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – सुपोषित माँ अभियान
Explanation: – लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने “सुपोषित माँ अभियान” लांच किया है तथा इसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और किशोरियों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान करना है। यह योजना राजस्थान के कोटा में की गई है, जो स्पीकर का संसदीय क्षेत्र भी है। केंद्रीय महिला तथा बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं |

Weekly Current affairs in Hindi Quiz

Q.16:- राजीव कुमार के बाद भारत का नया वित्त सचिव किसे नियुक्त किया गया है?
(A) कुलदीप सिंह
(B) अजय भूषण पांडे
(C) रामनिवास पांडे
(D) प्रदीप मेहता

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – अजय भूषण पांडे
Explanation: – मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अजय भूषण पांडे को नया वित्त सचिव नियुक्त किये जाने के लिए मंजूरी दे दी है। अजय भूषण पांडे, राजीव कुमार का स्थान लेंगे, राजीव कुमार पिछले महीने सेवानिवृत्त हो गए थे। वित्त मंत्रालय में सबसे वरिष्ठ नौकरशाह को आमतौर पर वित्त सचिव के रूप में नामित किया जाता है |

Q.17:- केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, वित्त वर्ष 2020 में जीडीपी की अनुमानित वृद्धि दर कितनी रहेगी?
(A) 9%
(B) 6%
(C) 2%
(D) 5%

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 5%
Explanation: – केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) ने 2019 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए जीडीपी के आंकड़े जारी की। इसके अनुसार तीसरी तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 4.7 प्रतिशत, जो कि पिछली तिमाही की जीडीपी – 4.5% से थोड़ा बेहतर ही है। इन आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2020 में आर्थिक विकास दर को 5% पर बरकरार रखा है। |

Q.18:- किस त्रि-राज्य अभ्यारण्य को पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र (ESZ) घोषित किया गया है?
(A) दाल्मा वन्य जीव अभ्यारण्य
(B) राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य
(C) नल सरोवर अभ्यारण्य
(D) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य
Explanation: – भारत सरकार ने राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य को इको-सेंसिटिव ज़ोन घोषित कर दिया है। इस अभ्यारण्य में गंगा डॉल्फ़िन तथा गंभीर रूप से लुप्तप्राय घड़ियाल भी पाए जाते हैं। 75% घड़ियाल इस अभ्यारण्य में ही रहते हैं। इस अभ्यारण्य में प्रवासी पक्षियों की 180 प्रजातियाँ तथा ताजे पानी की गंगा डॉल्फिन भी पायी जाती हैं। |

Weekly Current affairs in Hindi Quiz

Q.19:- QS वर्ल्ड रैंकिंग में भारत के किस इंजीनियरिंग कॉलेज ने सर्वोच्च रैंक प्राप्त की है?
(A) आईआईटी मद्रास
(B) आईआईटी मुंबई
(C) आईआईटी चेन्नई
(D) आईआईटी इंदौर

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – आईआईटी मुंबई
Explanation: – QS वर्ल्ड रैंकिंग के अनुसार मुंबई तथा दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दुनिया भर के शीर्ष 50 इंजीनियरिंग कॉलेजों में शामिल किया जाता हैं। IIT मुंबई को 44वां और IIT दिल्ली को 47वां रैंक प्राप्त है। शीर्ष 50 रैंकिंग में केवल दो ही भारतीय कॉलेज हैं। कला तथा मानविकी विषय के लिए QS वर्ल्ड रैंकिंग के अनुसार दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) 162वें स्थान पर है और दिल्ली विश्वविद्यालय 231वें स्थान पर है |

Q.20:- राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले पॉल बिया किस अफ्रीकी देश के राष्ट्रपति हैं?
(A) अंगोला
(B) जिबोटी
(C) लेसोथो
(D) कैमरून

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – कैमरून
Explanation: – पिछले 37 वर्षों से मध्य अफ्रीकी देश कैमरून के राष्ट्रपति रहे पॉल बिया ने पूर्ण बहुमत प्राप्त करके देश के राष्ट्रपति चुनावों में जीत हासिल कर ली है । उनकी पार्टी कैमरून पीपल्स डेमोक्रेटिक मूवमेंट (RDPC) ने 167 सीटों में से 139 पर जीत हासिल की |

For latest updates you can check below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam