Weekly Current affairs in Hindi Quiz June 4th Week 2020

Weekly Current affairs in Hindi Quiz June 4th Week 2020

प्रिय पाठकों, आज हम आपके बीच Weekly Current affairs in Hindi Quiz June 4th Week 2020 सांझा कर रहे है | इस पीडीऍफ़ में इस माह से सारे महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध  है जिसकी सहायता से आप आपनी परीक्षायों की तैयारी कर सकते है | आप इस पीडीऍफ़ को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है |

All Month CA One liner in Hindi PDF Download  

👉 Full May 2020 Current affairs in Hindi PDF Download 

👉All CA (One-liner) of All Subject PDF Download 


Important Questions

Q.1:- वर्ष 2020 के अप्रैल के अंत में अमेरिक के सरकार की प्रतिभूतियों का सबसे बड़ा धारक निम्नलिखित में से कौन सा देश है?
(A) चीन
(B) भारत
(C) इटली
(D) जापान

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – जापान
Explanation: – अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जापान 1.266 ट्रिलियन डॉलर के साथ अप्रैल के अंत में अमेरिकी सरकारी प्रतिभूतियों का सबसे बड़ा धारक बन गया है और भारत 12वां स्थान हासिल करेगा |

Q.2:- राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के घोषणा अनुसार 2017 क्रय शक्ति समता के मामले में, भारत का रैंक क्या है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – तीन
Explanation: – NSO ने घोषणा की है कि भारत ने 2017 के लिए क्रय शक्ति समानता के मामले में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी स्थिति बरकरार रखी है और चीन और अमेरिका भारत से आगे है|

Q.3:- लोकसभा और विधानसभा चुनावों में चयन के लिए मतदाताओं की न्यूनतम आयु सीमा क्या है?
(A) 65
(B) 36
(C) 95
(D) 55

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 65
Explanation: – भारत के केंद्रीय कानून मंत्रालय की घोषणा के अनुसार, 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोग लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पोस्टल बैलट सुविधा का विकल्प चुन सकते हैं|

Q.4:- किस भारतीय संस्थान ने ‘प्रोजेक्ट प्राण’ तहत एक गहन देखभाल इकाई (ICU) ग्रेड वेंटिलेटर विकसित किया?
(A) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान
(B) भारतीय चीनी तकनीकी संस्थान
(C) केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान
(D) भारतीय विज्ञान संस्थान

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – भारतीय विज्ञान संस्थान
Explanation: – भारतीय विज्ञान संस्थान ने ‘प्रोजेक्ट प्राण’ के तहत एक ICU ग्रेड वेंटिलेटर विकसित किया है|

Q.5:- सरकार द्वारा शुरू की गई Taxable Floating Rate Savings Bonds, 2020 का कार्यकाल क्या है?
(A) 7 साल
(B) 8 साल
(C) 9 साल
(D) 10 साल

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 7 साल
Explanation: – सरकार द्वारा शुरू की गई Taxable Floating Rate Savings Bonds, 2020 का कार्यकाल 7 साल है|

Q.6:- कौन सा भारतीय राज्य कोविड-19 के लिए रेल डिब्बों को आइसोलेशन इकाइयों में परिवर्तित होने वाले परिचालन करने वाला पहला राज्य बना है?
(A) बिहार
(B) छतीसगढ़
(C) मध्यप्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – उत्तर प्रदेश
Explanation: – उत्तर प्रदेश सरकार ने COVID-19 कोविड-19 के लिए रेल डिब्बों को आइसोलेशन इकाइयों में परिवर्तित होने वाले परिचालन करने वाला पहला राज्य बना है|

Q.7:- पहला देश कौन सा है जिसने ड्रोन के माध्यम से टिड्डी दल को नियंत्रित किया ?
(A) नेपाल
(B) चीन
(C) पाकिस्तान
(D) भारत

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – भारत
Explanation: – भारत देश ड्रोन के माध्यम से टिड्डी दल को नियंत्रित करने वाला पहला देश है |

Q.8:- चंदन और बांस के वृक्षारोपण की खोज के लिए किस संगठन ने एक नई पहल शुरू की है?
(A) निति आयोग
(B) खादी और ग्रामोद्योग आयोग
(C) योजना आयोग
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – खादी और ग्रामोद्योग आयोग
Explanation: – चंदन और बांस के वृक्षारोपण की खोज के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने एक नई पहल शुरू की है |

Q.9:- स्वास्थ्य मंत्रालय की समिति का प्रमुख का क्या नाम है जिसने सीरोलॉजिकल सर्वे की सिफारिश भी की?
(A) वी.के. पॉल
(B) एम. आर. नारायण
(C) दीपेंदर राठौर
(D) आशीष पंडित

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – वी.के. पॉल
Explanation: – गृह मंत्रालय की हालिया घोषणा के अनुसार, दिल्ली में सीरोलॉजिकल सर्वे किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय की समिति का प्रमुख वी.के. पॉल है|

Q.10:- कौन से देश ने बांग्लादेश से निर्यात पर शुल्क में 97 प्रतिशत की छूट प्रदान की करी है?
(A) जापान
(B) चीन
(C) पाकिस्तान
(D) भारत

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – चीन
Explanation: – चीन ने बांग्लादेश के साथ व्यापार में भारी छूट प्रदान की है और यह छूट 1 जुलाई से प्रभावी किया जाना है|

Q.11:- 30,000 वेंटिलेटर का निर्माण किस संगठन के द्वारा किया जा रहा है, जिसे पीएम केयर फंड से ऑर्डर किया गया है?
(A) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
(B) अखिल विश्व गायत्री परिवार
(C) भारत सेवाश्रम संघ
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
Explanation: – 30,000 वेंटिलेटर का निर्माण भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड संगठन के द्वारा किया जा रहा है क्यूंकि भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत बनाने हेतु 50,000 मेड-इन-इंडिया वेंटिलेटर के लिए 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं|

Q.12:- किस प्रौद्योगिकी कंपनी ने लोगों को व्यवसाय को ऑनलाइन स्थानांतरित करने में मदद के लिए ‘ऑनलाइन बिजनेस गाइड’ एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है?
(A) अमेज़न
(B) फेसबुक
(C) रिलायंस जिओ
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – फेसबुक
Explanation: – फेसबुक ने ‘बूस्ट विद फेसबुक समर ऑफ सपोर्ट’ नामक एक नई पहल शुरू की है|

Q.13:- किस भारतीय राज्य ने प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने हेतु एक आयोग का गठन किया है?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) छतीसगढ़

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – मध्य प्रदेश
Explanation: – मध्य प्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए एक समर्पित आयोग का गठन किया है |

Q.14:- कुशीनगर हवाई अड्डा को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित किया गया है, यह किस राज्य में स्थित है?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – उत्तर प्रदेश
Explanation: – प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी। यह हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है|

Q.15:- किस भारतीय राज्य ने स्कूली बच्चों को शिक्षा सामग्री प्रसारित करने हेतु रिलायंस जियो टीवी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) मध्यप्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – हरियाणा
Explanation: – 23 जून, 2020 को हरियाणा राज्य ने स्कूली बच्चों को शिक्षा सामग्री प्रसारित करने हेतु रिलायंस जियो टीवी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं|

Q.16:- इस वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था के 5% सिकुड़ने का अनुमान किस रेटिंग एजेंसी ने लगाया है?
(A) CRISIL
(B) ICRA
(C) ONICRA
(D) S&P

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – S&P
Explanation: – S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने अपनी रिपोर्ट जारी की है, जिसका शीर्षक है ‘Asia-Pacific losses near USD 3 tn as balance sheet recession looms’|

Q.17:- कौन सा भारतीय नौवें स्थान पर फोर्ब्स रियल-टाइम बिलियनेयर्स सूची में 64.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ है?
(A) रतन टाटा
(B) मुकेश अंबानी
(C) आनंद महिंद्रा
(D) अजीम प्रेमजी

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – मुकेश अंबानी
Explanation: – रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी भारतीय नौवें स्थान पर फोर्ब्स रियल-टाइम बिलियनेयर्स सूची में 64.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ है|

Q.18:- भारत के किस राज्य में ‘देविका’ और ‘पुनेजा’ नामक दो पुलों का उद्घाटन किया गया?
(A) हरियाणा
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) नई दिल्ली
(D) मध्यप्रदेश

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – जम्मू और कश्मीर
Explanation: – भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य में ‘देविका’ और ‘पुनेजा’ नामक दो पुलों का उद्घाटन किया गया|

Q.19:- मानव संसाधन विकास मंत्री के द्वारा उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए शुरू किए गए प्लेटफार्म का नाम क्या है?
(A) MSVM 3.0
(B) YUKTI 2.0
(C) MUKTI 3.0
(D) KALYAAN 2.0

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – YUKTI 2.0
Explanation: – 23 जून 2020 को रमेश पोखरियालने युक्ति 2.0 का शुभारंभ किया जिसका मतलब है Young India combating COVID with Knowledge, Technology, and Innovation|

Q.20:- “नशा मुक्त भारत: वार्षिक कार्य योजना (2020-21)” किस केंद्रीय मंत्रालय ने लांच की है?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) मानव संसाधन विकास मंत्री
(C) रेल और वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
(D) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
Explanation: – सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने “नशा मुक्त भारत: वार्षिक कार्य योजना (2020-21)” लॉन्च किया है|

For latest updates you can check below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam