Weekly Current affairs in Hindi Quiz June 3rd Week 2020

Weekly Current affairs in Hindi Quiz June 3rd Week 2020

प्रिय पाठकों, आज हम आपके बीच Weekly Current affairs in Hindi Quiz June 3rd Week 2020 सांझा कर रहे है | यह पीडीऍफ़ सभी छात्रों के लिए उपयोगी है जो किसी भी प्रकार की सरकारी परीक्षायों की तैयारी कर रहे है | आपको इस Weekly Current affairs in Hindi Quiz June 3rd Week 2020 पीडीऍफ़ में वर्ष 2020 के सभी माह से करंट अफेयर्स मिल जायेंगे जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है और पढ़ भी सकते है |

⭐ One liner CA in Hindi (All Month-Wise) PDF 

👉 May 2020 Current affairs PDF Download 

👉All Current Affairs One liner of All Subject in Hindi PDF 


Important Questions

Q.1:- किस भारतीय डिजिटल कंपनी में ग्लोबल फर्म टीपीजी और एल कैटरटन हिस्सेदारी खरीदेगी?
(A) जिओ प्लेटफॉर्म्स
(B) टेक महिंद्रा
(C) फेसबुक
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – जिओ प्लेटफॉर्म्स
Explanation: –  जिओ प्लेटफॉर्म्स में 1894.50 करोड़ रुपये में 0.39% हिस्सेदारी दुनिया की सबसे बड़ी उपभोक्ता-केंद्रित निजी इक्विटी फर्मों में से एक एल कैटरटन खरीदेगी|

Q.2:- किस भारतीय राज्य के साथ चीनी कार निर्माता ग्रेट वॉल मोटर्स (GWM) ने अपने विनिर्माण संयंत्र को अधिक आधुनिक बनाने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(A) केरल
(B) झारखंड
(C) हरियाणा
(D) महाराष्ट्र

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – महाराष्ट्र
Explanation: – चीनी चार निर्माता कंपनी GWM ने भारत के महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।|

Q.3:2019 में ऊर्जा खपत के मामले में बीपी सांख्यिकीय समीक्षा के अनुसार, भारत की स्थिति क्या है?
(A) 5
(B) 6
(C) 3
(D) 4

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 3
Explanation: – जारी बीपी सांख्यिकीय समीक्षा के अनुसार, 2019 में भारत की ऊर्जा खपत चीन (141.70 Exajoules) और अमेरिका (94.65 ईजे) के बाद तीसरी सबसे बड़ी थी|

Q.4:- किस प्रौद्योगिकी कंपनी ने स्वीडिश मैपिंग प्रौद्योगिकी कंपनी ‘मैपिलरी’ का अधिग्रहण किया है?
(A) फेसबुक
(B) अमेज़न
(C) रिलायंस जिओ
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – फेसबुक
Explanation: – फेसबुक कंपनी ने स्वीडिश मैपिंग प्रौद्योगिकी कंपनी मैपिलरी का अधिग्रहण किया है|

Q.5:- किसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (NIPFP) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) उदित मेहता
(B) श्याम सिंह
(C) विकास तंवर
(D) उर्जित पटेल

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – उर्जित पटेल
Explanation: – भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को आर्थिक थिंक टैंक, NIPFP के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है|

Q.6:- भोगापुरम में ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण करने के लिए भारत के किस राज्य सरकार ने जीएमआर एयरपोर्ट्स के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) महाराष्ट्र
(B) बिहार
(C) छत्तीसगढ़
(D) आंध्र प्रदेश

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – आंध्र प्रदेश
Explanation: – भोगापुरम में एक ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण करने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने जीएमआर एयरपोर्ट्स के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं|

Q.7:- विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक (डब्ल्यूसीआई) 2020 में भारत का रैंक कौन सा है?
(A) 56
(B) 38
(C) 43
(D) 67

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 43
Explanation: – इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट ने विश्व प्रतिस्पर्धी सूचकांक जारी किया है। भारत ने इस सूचकांक में 43वां स्थान प्राप्त हुआ है|

Q.8:- कितने कोयला ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया भारत के प्रधानमंत्री ने वाणिज्यिक खनन के लिए शुरू कर दी गयी है ?
(A) 33
(B) 56
(C) 63
(D) 41

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 41
Explanation: – भारत के प्रधानमंत्री ने भारत के कोयला क्षेत्र को निजी प्लेयर्स के लिए खोलने हेतु, वाणिज्यिक खनन के लिए 41 कोयला ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है|

Q.9:- $ 150,000 शतरंज मास्टर्स टूर्नामेंट में भाग लेने वाले उस पहले भारतीय का नाम बताइए?
(A) नारायण शर्मा
(B) पी. हरिकृष्ण
(C) विष्णु त्यागी
(D) पंडित रमाशंकर

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – पी. हरिकृष्ण
Explanation: – भारतीय ग्रैंडमास्टर पी. हरिकृष्ण मिलियन-डॉलर के मैग्नस कार्लसन चेस टूर में भाग लेने वाले पहले भारतीय हैं जो $ 150,000 शतरंज मास्टर्स के साथ जारी है|

Q.10:- केंद्र सरकार के द्वाराचलाई गयी हेल्थकेयर सप्लाई चेन पोर्टल का क्या नाम है?
(A) कल्याण हेल्थकेयर
(B) स्वस्थ्य भारतपथ
(C) आरोग्यपथ
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – आरोग्यपथ
Explanation: – केंद्र सरकार ने एक ‘आरोग्यपथ’ के नाम से नया हेल्थकेयर सप्लाई चेन पोर्टल को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। इस पोर्टल को वैज्ञानिक और एसआईआर के द्वारा शुरू किया है|

Q.11:- NABARD की निवेश शाखा NABVENTURES ने अपना पहला निवेश किस ग्रामीण फिनटेक स्टार्ट-अप में किया है?
(A) आत्मनिर्भर भारत
(B) जय किसान
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – जय किसान
Explanation: – NABARD की निवेश शाखा NABVENTURES फंड ने ग्रामीण फ़िनटेक स्टार्ट-अप ‘जय किसान’ में अपना पहला निवेश किया है|

Q.12:- किस देश को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष नामित अगस्त 2021 के लिए किया गया है?
(A) रूस
(B) भारत
(C) जापान
(D) चीन

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – भारत
Explanation: – भारत को सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्य के रूप में चुना गया है और अगस्त, 2021 में अध्यक्ष के रूप में काम करेगा|

Q.13:- भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू किए गए ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ का कार्यकाल कितना है?
(A) 156 दिन
(B) 125 दिन
(C) 138 दिन
(D) 108 दिन

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 125 दिन
Explanation: – यह योजना छह राज्यों के 116 जिलों में 125 दिनों के लिए चलाई जाएगी जिसमे बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा जैसे राज्य शामिल है|

Q.14:- मासिक थोक मूल्य सूचकांक (WPI) के आधार पर मई 2020 में मुद्रास्फीति की वार्षिक दर क्या है?
(A) -4.28%
(B) -3.21%
(C) -2.12%
(D) -5.72%

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – -3.21%
Explanation: – DPIIT से अधिसूचना के अनुसार जो WPI पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर मई 2020 के महीने में 3.21% की कमी हुई है जिसका अर्थ है कि मई 2020 में मुद्रास्फीति की वार्षिक दर -3.21% है|

Q.15:- किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है?
(A) गृह मंत्रालय
(B) विदेश मंत्रालय
(C) कृषि मंत्रालय
(D) रसायन और उर्वरक मंत्रालय

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – रसायन और उर्वरक मंत्रालय
Explanation: – PMBJP रसायन और उर्वरक मंत्रालय की एक पहल है। यह योजना जनऔषधि केंद्रों के विशेष आउटलेट्स के माध्यम से सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराया जाता है|

Q.16:- भारत की पहली कौन सी कंपनी 150 अरब डॉलर के मूल्य की कंपनी बन गई है साथ में शुद्ध ऋण मुक्त भी हो गई है?
(A) टाटा कंपनी
(B) महिंद्रा कंपनी
(C) HCL Tech कंपनी
(D) रिलायंस इंडस्ट्रीज

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – रिलायंस इंडस्ट्रीज
Explanation: – मुंबई स्थित भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) 19 जून, 2020 को 150 अरब डॉलर के मूल्य को छूने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गयी है|

Q.17:- अंतर-कोरियाई संपर्क कार्यालय भवन किस देश में स्थित है जिसे ध्वस्त कर दिया गया है?
(A) उत्तर कोरिया
(B) रूस
(C) अमेरिका
(D) सऊदी अरब

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – उत्तर कोरिया
Explanation: – दक्षिण कोरिया के द्वारा कहा गया था कि उत्तर कोरिया ने अंतर-कोरियाई संपर्क कार्यालय की इमारत को ध्वस्त कर दिया है, यह इमारत कोरियाई सीमा के उत्तर में स्थित थी |

Q.18:- अगस्त 2019 के बाद कौन सी वित्तीय संस्था हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (HFC) की नियामक है?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
(B) पंजाब नेशनल बैंक
(C) बैंक ऑफ़ बरोडा
(D) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
Explanation: – RBI ने अगस्त 2019 में राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) से HFC को विनियमित करने की शक्तियों को ले लिया है|

Q.19:- किस भाषा में बनी ‘मर्त्यपूरा रे जमराज’एक लघु फिल्म है? जिसने फिल्म ने COVID-19 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 में एक विशेष पुरस्कार जीता |
(A) ओडिया
(B) छत्तीसगढ़
(C) झारखंड
(D) मध्यप्रदेश

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – ओडिया
Explanation: – ओडिशा के एक गाँव के एक समूह द्वारा निर्मित एक लघु फिल्म जिसका नाम ‘मर्त्यपुरा रे जमराज’, ने COVID-19 अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 2020 में एक विशेष जूरी पुरस्कार जीता है|

Q.20:- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के द्वारा हर साल कितने गैर-स्थायी सदस्य चुने जाते हैं?
(A) सात
(B) पांच
(C) चार
(D) आठ

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – पांच
Explanation: – भारत को आयरलैंड, मैक्सिको और नॉर्वे के साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्य के रूप में 2021-22 के लिए चुना गया है। प्रत्येक वर्ष महासभा पांच गैर-स्थायी सदस्यों का चुनाव करती है |

For latest updates you can check below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam