Weekly Current affairs in Hindi Quiz February 4th Week 2020

Weekly Current affairs in Hindi Quiz February 4th Week 2020

प्रिय पाठकों, आज हम आपके लिए Weekly Current affairs in Hindi Quiz February 4th Week 2020 लेकर आयें है | आप इस हफ्ते के करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्नों को आसानी से पढ़ सकते है तथा व्याख्या को भी पढ़कर अपनी अभ्यास को पूरा कर सकते है  | यदि आप सभी माह के Weekly Current affairs को पढ़ना चाहते है; तो आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर उन सभी माह के Weekly Current affairs को पढ़ सकते है तथा PDF download कर सकते है  और February 3rd Week के महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ेने के लिए निचे दिए गए Link पर Click करें |

All One liner Current Affairs 2020 in Hindi

👉 Weekly Current affairs in Hindi (3rd Week February 2020)

 


Monthly Chapter-wise के Current Affairs One liner को Download करने के लिए आप निचे दिए गए लिंक से आसानी से Download कर सकते है | इस Current Affairs को हमने महीनो के अनुसार तथा विषय के अनुसारे बांट दिया है; ताकि विद्यार्थी को अभ्यास करने में कठिनाई ना हो वें आसानी से पढ़ सके |

👉 Monthly and Chapter-wise All Current Affairs One liner PDF Download

 


Important Questions

Q.1:- किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन का क्रियान्वयन किया जा रहा है, नाम बताए?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) कृषि मंत्रालय
(C) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – ग्रामीण विकास मंत्रालय
Explanation: – ग्रामीण विकास मंत्रालय केंद्रीय मंत्रालय के द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन का क्रियान्वयन किया जा रहा है| 21 फरवरी, 2016 को इसे लॉन्च किया गया था। |

Q.2:- निम्न से किस शहर में 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों की निशानेबाजी एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा?
(A) पटना
(B) चंडीगढ़
(C) चेन्नई
(D) कन्याकुमारी

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – चंडीगढ़
Explanation: – चंडीगढ़ शहर में 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों की निशानेबाजी औरतीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा| |

Q.3:- किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश से IRCTC द्वारा विशेष तीर्थयात्रा पर्यटक ट्रेन श्री रामायण एक्सप्रेस को शुरू किया जाएगा, नाम बताइए?
(A) अहमदाबाद
(B) पुदुचेर्री
(C) नई दिल्ली
(D) रांची

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – नई दिल्ली
Explanation: – नई दिल्ली से IRCTC के द्वारा विशेष तीर्थयात्रा पर्यटक ट्रेन श्री रामायण एक्सप्रेस को शुरू किया, जो भगवान राम से जुड़े तीर्थ स्थलों को कवर करेगी |

Weekly Current affairs in Hindi Quiz

Q.4:- डब्ल्यूएचओ आयोग और यूनिसेफ द्वारा जारी हुई ‘ग्लोबल फ्लोरिशिंग इंडेक्स’ में भारत देश का रैंक कौन सा प्राप्त हुआ है?
(A) 183
(B) 123
(C) 131
(D) 156

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 131
Explanation: – डब्ल्यूएचओ आयोग एवं यूनिसेफ के द्वारा जारी हुई:- ‘ग्लोबल फ्लोरिशिंग इंडेक्स’ में भारत देश का 131 रैंक प्राप्त है |

Q.5:- निम्न में से किस देश ने चेन्नई में भारतीय तटरक्षक और सीमा शुल्क कर्मियों के लिए ‘वेसल खोज तकनीक’ पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया?
(A) रूस
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) अमेरिका
(D) श्रीलंका

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – ऑस्ट्रेलिया
Explanation: – ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई में भारतीय तटरक्षक एवं सीमा शुल्क कर्मियों के लिए ‘वेसल खोज तकनीक’ पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया |

Q.6:- निम्न में से किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में ‘राष्ट्रीय जैविक भोजन उत्सव’ का आयोजन किया गया?
(A) चंडीगढ़
(B) नई दिल्ली
(C) बिहार
(D) महाराष्ट्र

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – नई दिल्ली
Explanation: – नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय जैविक भोजन उत्सव’ का आयोजन किया गया | यह नई दिल्ली में 21 फरवरी से 23 फरवरी, 2020 के दौरान किया जायेगा | |

Weekly Current affairs in Hindi Quiz February 2020  

Q.7:- 22वें विधि आयोग का कार्यकाल (भारत के) कितने वर्ष का है?
(A) 5 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 2 वर्ष
(D) 6 वर्ष

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 3 वर्ष
Explanation: – केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत के 22वें विधि आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है और इसका कार्यकाल 3 वर्ष का है| यह जटिल कानूनी मुद्दों पर केंद्र सरकार को परामर्श देने का कार्य करता है। |

Q.8:- कौन सा देश फरवरी, 2020 में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार देश बना है नाम बताइए?
(A) रूस
(B) अमेरिका
(C) सऊदी अरब
(D) म्यांमार

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – अमेरिका
Explanation: – अमेरिका देश फरवरी 2020 में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार देश है और भारत एवं अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगभग 88 अरब डॉलर रहा है। |

Q.9:- किस भारतीय राज्य द्वारा प्रोजेक्ट तेज शुरू किया गया था?
(A) मध्यप्रदेश
(B) तेलंगाना
(C) पंजाब
(D) बिहार

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – तेलंगाना
Explanation: – तेलंगाना के सरकार के द्वारा प्रोजेक्ट तेज शुरू किया गया था और तेलंगाना सरकार ने बायोएशिया 2020-बायोटेक एवं लाइफ साइंसेज फोरम के दौरान MedTechConnect के साथ मिलकर ही इस प्रोजेक्ट तेज को लॉन्च किया। |

Weekly Current affairs in Hindi Quiz PDF March 2020 

Q.10:- देश के किस राज्य ‘सेंट्रल विस्टा’ प्रोजेक्ट में स्थित है, नाम बताए?
(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) नई दिल्ली

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – नई दिल्ली
Explanation: – देश के नई दिल्ली राज्य ‘सेंट्रल विस्टा’ प्रोजेक्ट में स्थित है, इस प्रोजेक्ट के तहत कुल आठ सरकारी कार्यालय बनाये जायेंगे | |

Q.11:- निम्न में से किसे राम मंदिर परिसर विकास समिति का अध्यक्ष चुना गया है?
(A) रमेश गोस्वामी
(B) एम. के. त्यागी
(C) नृपेन्द्र मिश्रा
(D) भूपेन्द्र राणा

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – नृपेन्द्र मिश्रा
Explanation: – नृपेन्द्र मिश्रा को राम मंदिर परिसर विकास समिति का अध्यक्ष चुना गया है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नियुक्त किया गया है | |

Q.12:- ‘सी. ग्रेटथनबर्गे’ (C. gretathunbergae) निम्नलिखत में से किसकी प्रजाति है?
(A) घोडा (Horse)
(B) सांप (Snake)
(C) घोंघा (snail)
(D) कछुआ (turtle)

उत्तर देखें 👇
उत्तर: –  घोंघा (snail)
Explanation: – सी. ग्रेटथनबर्गे’ एक घोंघा (snail) की प्रजाति है | इसका पूरा नाम क्रेसपीडोट्रोपिस ग्रेटाथनबर्गे है | यह घोंघा सूखे, वन क्षरण और तापमान वृद्धि पर संवेदनशील होने के लिए जाना जाता है | |

Weekly Current affairs in Hindi Quiz February 3rd Week 2020

Q.13:- किस देश के प्रधानमंत्री लियो वराडकर है, जिन्होंने हल ही में त्यागपत्र दिया?
(A) आयरलैंड
(B) फ़िनलैंड
(C) रूस
(D) मक्सिको

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – आयरलैंड
Explanation: – आयरलैंड देश के प्रधानमंत्री लियो वराडकर है और जिन्होंने त्यागपत्र दिया है | उन्होंने राष्ट्रपति माइकल हिगिंस को अपना इस्तीफा सौंप दिया था, लेकिन वे एक अंतरिम नेता के रूप में बने रहेंगे। |

Q.14:- किस देश में विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम स्थित है, उस देश का नाम बताए?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) चीन
(D) ऑस्ट्रेलिया

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – भारत
Explanation: – भारत के गुजरत में अहमदबाद का सरदार पटेल स्टेडियम (मोटेरा स्टेडियम) विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन गया है| इस स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान राष्ट्रपति ट्रम्प आये थे | |

Q.15:- ‘राज्य महिला बाल संरक्षण दिवस’ किस राज्य द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री की जयंती को के रूप में मनाया जाएगा, उस राज्य का नाम बताए?
(A) आंध्रप्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) कर्नाटक

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – तमिलनाडु
Explanation: – तमिलनाडु के द्वारा राज्य महिला बाल संरक्षण दिवस’ पूर्व मुख्यमंत्री की जयंती को के रूप में मनाया जाता है| तमिलनाडु के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जन्मदिवस (24 फरवरी) को मनाया जाएगा। |

Weekly Current affairs in Hindi Quiz

Q.16:- किस अफ्रीकी देश को FATF की ‘ग्रे लिस्ट’ में डाला गया है?
(A) अल्जीरिया
(B) मॉरिशस
(C) जिबोटी
(D) केन्या

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – मॉरिशस
Explanation: – मॉरिशस को FATF (Financial Action Task Force) की ‘ग्रे लिस्ट’ में सूचीबद्ध किया गया है।|

Q.17:- दिव्या काकरान, पिंकी और सरिता मोर किस खेल से जुड़ी हुई हैं तथा किस खेल की खिलाडी है?
(A) बैडमिंटन
(B) टेनिस
(C) क्रिकेट
(D) कुश्ती

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – कुश्ती
Explanation: – दिव्या काकरान, पिंकी और सरिता मोर तीनो कुश्ती के बहुत बड़े खिलाडी है| दिव्या काकरान ने नई दिल्ली में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था और पिंकी और सरिता मोर ने भी 55 किग्रा एवं 59 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किए है | |

Q.18:- निम्न में से किस राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश में ‘थल सेना भवन’ का निर्माण किया जाएगा, नाम बताइए?
(A) दमन एंड दिउ
(B) उत्तर प्रदेश
(C) नई दिल्ली
(D) केरल

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – नई दिल्ली
Explanation: – नई दिल्ली में ‘थल सेना भवन’ का निर्माण किया जाएगा| यह नए सेना मुख्यालय का निर्माण लगभग 39 एकड़ के क्षेत्र में किया जाएगा| |

Q.19:- अटल किसान – मजदूर कैंटीन योजना किस राज्य से संबंध रखती है?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) बिहार
(D) उत्तरप्रदेश

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – हरियाणा
Explanation: – अटल किसान – मजदूर कैंटीन योजना हरियाणा राज्य से विशेष संबंध रखती है| हरियाणा सरकार राज्य के सभी बाजारों में तथा चीनी मिलों में अटल किसान – मजदूर कैंटीन खोलेगी। |

Q.20:- निम्न में से किस शहर में अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन, 2020 का आयोजन किया गया?
(A) चेन्नई
(B) अमृतसर
(C) नई दिल्ली
(D) पटना

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – नई दिल्ली
Explanation: – नई दिल्ली शहर में अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन, 2020 का आयोजन किया | इस सम्मेलन की थीम ‘न्यायपालिका और बदलता विश्व’ रखा | |

For latest updates you can check below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam