Weekly Current affairs in Hindi Quiz April 3rd Week 2020

Weekly Current affairs in Hindi Quiz April 3rd Week 2020

प्रिय पाठकों, आज हम आपके बीच Current affairs in Hindi Quiz April 3rd Week 2020 सांझा कर रहे है | यह Current affairs सप्ताहिक रूप से आपके बीच सांझा कर रहे है और इससे सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके बीच सांझा कर रहे है | आप इस पीडीऍफ़ को Download करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

कोई भी उम्मीदवार किसी भी माह के One liner Current affairs को पढ़नाचाहते है तो नीचे दिए गए लिंक से सभी महत्वपूर्ण प्रश्न को पढ़ सकता है | इस प्रश्नों के साथ मुख्य व्याख्या भी उल्लेखित है और माह मार्च 2020 के PDF को भी आप आसानी से लिंक द्वारा Download कर सकते है और April (Current affairs in Hindi Quiz April 3rd Week) माह के सभी 20 महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढ़ कर तथा परीक्षा की तैयारी भी पूरी कर सकते है  |

One liner Current Affairs in Hindi of All Month 

👉 April 1st Week Current affairs in Hindi 

 Current affairs in Hindi (March Month)  


Chapter-wise के Current Affairs को आप Download करके पढ़ सकते है | इस Current affairs in Hindi Quiz April 3rd Week 2020 में सभी महत्वपूर्ण प्रश्न को आपके बीच साँझा किया जा रहा है | हमारा आपके प्रति एकमात्र उदेश्य यह है कि कोई भी छात्रों को परीक्षा से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कठिनाई ना उत्पन्न हो तथा आपने प्रश्न को वह आसानी से पढ़ सके |

👉 Current Affairs One liner in Hindi (All Month) PDF Download


Important Questions

Q.1:- विस्तारित लॉक-डाउन पर केंद्रीय गृह मंत्रालय के नवीनतम दिशानिर्देशों के अनुसार, किन क्षेत्रों में काम करने वाले उद्योगों को छूट दी गई है?
(A) शहरी क्षेत्र
(B) ग्रामीण क्षेत्र
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – ग्रामीण क्षेत्र
Explanation: – गृह मंत्रालय ने 3 मई, 2020 तक विस्तारित लॉक-डाउन पर संशोधित दिशानिर्देशों की घोषणा कर दी है। दिशानिर्देशों के अनुसार हवाई, रेल, मेट्रो, सार्वजनिक बसों, टैक्सियों, कैब एग्रीगेटरों द्वारा यात्रा निलंबित रहेगी।|

Q.2:-‘ रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन’ एक प्रक्रिया है जिसका उपयोग किस उद्देश्य के लिए किया जाता है?
(A) मलेरिया का परीक्षण
(B) कैंसर का परीक्षण
(C) कोरोना-वायरस का परीक्षण
(D) इनमे से कोई भी नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – कोरोनावायरस का परीक्षण
Explanation: – तिरुवनंतपुरम के श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने एक नैदानिक किट ‘चित्रा जीन एलएएमपी-एन’ विकसित की है| यह कम खर्चीला है और दो घंटे से भी कम समय में परिणाम दे सकता है। |

Q.3:- इंटरनेशनल कमीशन ऑफ़ ज्यूरिस्ट्स (ICJ) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) मक्सिको
(B) अर्जेंटीना
(C) जिनेवा
(D) बुल्गारिया

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – जिनेवा
Explanation: – इंटरनेशनल कमीशन ऑफ ज्यूरिस्ट्स, जिसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड (जिनेवा) में है | भारत सरकार को प्रवासी श्रमिकों के न्यूनतम जीवन स्तर को सुनिश्चित करने हेतु प्रभावी उपाय करने का निर्देश दिया है| COVID-19 लॉकडाउन से काफी प्रभावित हुए हैं।|

Current affairs in Hindi Quiz April 3rd Week 2020

Q.4:- ‘राष्ट्रीय आईसीएच सूची’, किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी है?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) संस्कृति मंत्रालय
(C) रक्षा मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – संस्कृति मंत्रालय
Explanation: – विभिन्न भारतीय राज्यों से अमूर्त सांस्कृतिक विरासत तत्वों के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भारत की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत (ICH) की राष्ट्रीय सूची लॉन्च की है।|

Q.5:- पर्यटन मंत्रालय द्वारा शुरू की गई वेबिनार श्रृंखला ‘देखो अपना देश’ के प्रथम वेबिनार में किस शहर को कवर किया गया है?
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) लखनऊ
(D) रांची

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – दिल्ली
Explanation: – केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने ‘देखो अपना देश’ के नाम से एक वेबिनार श्रृंखला की शुरुआत की है। इस श्रृंखला का पहला वेबिनार दिल्ली के शहर के बारे में था एवं इसे ‘सिटी ऑफ सिटीज – दिल्लीज पर्सनल डायरी’ शीर्षक दिया गया है।|

Q.6:- भारत सरकार द्वारा जारी किए गए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में कोई व्यक्ति अधिकतम कितनी मात्रा ले सकता है?
(A) 7 किलोग्राम
(B) 4 किलोग्राम
(C) 3 किलोग्राम
(D) 9 किलोग्राम

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 4 किलोग्राम
Explanation: – बांड में प्रचलित प्रथा के अनुसार किसी व्यक्ति के लिए न्यूनतम मात्रा 1 ग्राम सोना ही है जबकि अधिकतम मात्रा मात्र 4 किलोग्राम है। संगठित हिन्दू परिवार एवं ट्रस्ट के लिए अधिकतम मात्रा क्रमशः 4 किलोग्राम और 20 किलोग्राम है।|

Current affairs in Hindi Quiz April 3rd Week 2020

Q.7:- इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने किस प्रजाति में कोरोनावायरस की उपस्थिति की खोज की है?
(A) ऑक्टोपस
(B) चूहा
(C) चमगादड़
(D) मछली

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – चमगादड़
Explanation: – इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के शोधकर्ताओं ने दो चमगादड़ प्रजातियों में एक और तरह के कोरोनावायरस की उपस्थिति की खोज की है। |

Q.8:- गार्टनर 2019 डिजिटल वर्कप्लेस सर्वे के अनुसार विश्व का सबसे डिजिटल रूप से कुशल देश कौन सा है, जिसमें सबसे बड़ा और कुशल जेन जेड कार्यबल है?
(A) श्रीलंका
(B) भारत
(C) चीन
(D) अमेरिका

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – भारत
Explanation: – गार्टनर 2019 डिजिटल कार्यस्थल सर्वेक्षण के अनुसार भारत एकमात्र विश्वभर का सबसे डिजिटल कुशल देश है। भारत में सबसे बड़ा जेन जेड वर्कफोर्स है, डिजिटल तकनीकों का उपयोग करके नए कौशल सीखने के लिए भी बहुत इच्छुक है। |

Q.9:- ‘असेस कोरो ना’ एक नया एप्लिकेशन है जिसमें COVID-19 के प्रसार के लिए किस भारतीय राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में लांच किया गया है?
(A) रांची
(B) जयपुर
(C) दिल्ली
(D) इंदौर

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – दिल्ली
Explanation: – दिल्ली सरकार ने डोर टू डोर सर्वे करने के लिए “असेस कोरोना” एप्लिकेशन को लॉन्च किया। इस एप्लीकेशन को COVID-19 नियंत्रण क्षेत्र में शुरू किया गया है। |

Current affairs in Hindi Quiz April 3rd Week 2020

Q.10:- मैटरहॉर्न पर्वत, किस महाद्वीप में स्थित है?
(A) एशिया
(B) अमेरिका
(C) यूरोप
(D) अफ्रीका

उत्तर देखें 👇
उत्तर: –यूरोप
Explanation: – मैटरहॉर्न पर्वत 4,478 मीटर की ऊंचाई के साथ आल्प्स पर्वत श्रेणी में स्थित एक प्रसिद्ध पर्वत है। यह दो यूरोपीय देशों स्विट्जरलैंड और इटली के बीच फैला हुआ है। |

Q.11:- ‘COVID-19 नमूना संग्रह कियॉस्क’ (COVSACK), किस संस्था की प्रयोगशाला द्वारा विकसित किया गया था?
(A) रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन
(B) विकास संगठन व सालारजंग संग्रहालय
(C) सालारजंग संग्रहालय व ललित कला अकादमी
(D) ललित कला अकादमी व भारतीय संग्रहालय

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन
Explanation: – रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन ने COVID-19 संक्रमित रोगियों से नमूने प्राप्त करने हेतु COVSACK का विकास किया गया है। COVSACK :- यह एक प्रकार का COVID-19 नमूना संग्रह कियोस्क है। |

Q.12:- राष्ट्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थान (NIRDPR) ने सामुदायिक नेताओं को प्रशिक्षित करने के लिए किस वैश्विक संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय के साथ सहयोग किया है?
(A) NIRDPR
(B) यूनिसेफ
(C) WHO
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – यूनिसेफ
Explanation: – राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (NIRDPR) ने यूनिसेफ हैदराबाद फील्ड ऑफिस के साथ भी सहयोग प्रदान किया है। |

Current affairs in Hindi Quiz April 3rd Week 2020

Q.13:- वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की विकास दर कितनी रहेगी?
(A) 3.9%
(B) 2.7%
(C) 1.5%
(D) 1.8%

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 1.8%
Explanation: – एसएंडपी ने भारत के जीडीपी विकास अनुमान को 3.5% के पिछले अनुमान से 1.8% तक घटा दिया है |

Q.14:- ‘टीम मास्क फोर्स’ नामक अभियान भारत के किस खेल महासंघ द्वारा शुरू किया गया है?
(A) पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड
(B) बांग्लादेश क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड
(C) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड
(D) साउथ अफ्रीका क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड
Explanation: – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के महत्व पर ‘टीम मास्क फोर्स’ के नाम से एक जागरूकता अभियान को शुरू किया है |

Q.15:- COVID-19 महामारी के बीच दिशानिर्देशों के संदर्भ में, किस अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थानों पर थूकना दंडनीय अपराध है?
(A) महामारी प्रबंधन अधिनियम, 2005
(B) आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005
(C) महामारी बंधन अधिनियम, 2010
(D) आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2010

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005
Explanation: – गृह मंत्रालय ने लॉक डाउन 2.0 के लिए दिशानिर्देश को जारी किया हैं। आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत किसी भी सार्वजनिक स्थान पर थूकना एक दंडनीय अपराध बनाया गया है। इस आदेश का पालन न करने पर एक साल तक की कारावास की सजा हो सकती है। |

Current affairs in Hindi Quiz April 3rd Week 2020

Q.16:- विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने किस दवा से बने योगों के निर्यात पर प्रतिबंध हटा दिया है?
(A) Pantocid
(B) Decaris
(C) Nimoslide
(D) Paracetamol

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – Paracetamol
Explanation: – विदेश व्यापार महानिदेशालय ने Paracetamol के निर्माण तथा दवा के निर्धारित खुराक संयोजन के निर्यात पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध हटा दिया है।|

Q.17:- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रोपड़ में शोधकर्ताओं द्वारा डिजाइन किए गए बॉट प्रोजेक्ट का नाम क्या है, जिसे COVID-19 मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में दवाइयां और भोजन देने के लिए डिजाईन किया गया है?
(A) COVID-19 बॉट
(B) महामारीबॉट
(C) वार्डबॉट
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – वार्डबॉट
Explanation: – पंजाब स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने ‘वार्डबॉट’ नामक एक रोबोट का डिजाइन को तैयार किया है, जो COVID -19 रोगियों को COVID-19 रोगियों तक दवा और भोजन पहुंचा सकता है।|

Q.18:- ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक’ किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था की प्रमुख रिपोर्ट है, जिसने 2020-21 में भारत के विकास दर के अनुमान को 1.9% तक कम कर दिया है?
(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B) आसियान
(C) विश्व व्यापार संगठन
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
Explanation: – इस रिपोर्ट के अनुसार लॉक-डाउन के बीच वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद विकास दर को 1.9 प्रतिशत तक कम कर दिया गया है। अगले वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर को बढाकर 7.4 प्रतिशत हो जाएगी |

Current affairs in Hindi Quiz April 3rd Week 2020

Q.19:- संघ लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष को छोड़कर कितने सदस्य शामिल हैं?
(A) दस
(B) पांच
(C) बारह
(D) पन्द्रह

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – दस
Explanation: – संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों ने ही 1 अप्रैल से अगले एक वर्ष तक अपने मूल वेतन में 30% की कटौती कर दी है। इससे पहले केंद्र सरकार के अधीन बहुत सी संस्थाओं के अध्यक्षों ने अपने वेतन में 30% की कमी की घोषणा कर दी है |

Q.20:- ‘पूसा परिशोधन और स्वच्छता सुरंग’, जिसका उद्घाटन किया गया था, किस शोध संगठन द्वारा विकसित किया गया है?
(A) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान
(B) भारतीय स्वच्छता संस्थान
(C) भारतीय व्यवस्था संस्थान
(D) भारतीय पुरातत्व संस्थान

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान
Explanation: –नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, जिसे आमतौर पर पूसा संस्थान के रूप में भी जाना जाता है, ‘पूसा परिशोधन और स्वच्छता सुरंग’ विकसित की है। |

For latest updates you can check below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam