Weekly Current affairs in Hindi Quiz April 2nd Week 2020

Weekly Current affairs in Hindi Quiz April 2nd Week 2020

प्रिय पाठकों, आज हम आपके बीच Current affairs in Hindi Quiz April 2nd Week 2020 सांझा कर रहे है | हम आपके लिए सप्ताहिक रूप से अप्रैल माह के करंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके बीच सांझा कर रहे है | आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके महत्वपूर्ण प्रश्न को Download सकते है |

यदि कोई भी विद्यार्थी को वर्ष के किसी भी माह के Current affairs को पढ़ना है तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर सभी माह के महत्वपूर्ण प्रश्न तथा व्याख्या को पढ़ सकते है और मार्च माह 2020 के PDF को भी आप Download कर सकते है तथा April (Current affairs in Hindi Quiz April 2nd Week 2020) माह के 20 करंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढ़ सकते है तथा किसी भी परीक्षा की तैयारी भलीभांति  पूरी कर सकते है  |

⭐All Month 2020 One liner Current Affairs in Hindi 

👉 Current affairs of April First Week in Hindi 

👉March Month Current affairs in Hindi  


Monthly and Chapter-wise के One liner Current Affairs को आप आसानी से पढ़ सकते है | पढने के बाद आप PDF को आसानी से Download कर सकते है |

इस Current affairs in Hindi Quiz April 2nd Week 2020 में 20 महत्वपूर्ण प्रश्न को आपके बीच साँझा किया है | हमारा एकमात्र उदेश्य यह है कि सभी छात्रों को किसी भी प्रकार की कठिनाई ना उत्पन्न हो और वें प्रश्न को आसानी से पढ़ सके |

👉 All Month Current Affairs One liner in Hindi PDF 


Important Questions

Q.1:- किस केंद्रीय मंत्रालय ने COVID-19 महामारी से लड़ने वाले अग्रिम पंक्ति के श्रमिकों की क्षमता निर्माण के लिए “एकीकृत सरकार ऑनलाइन प्रशिक्षण” (iGOT) नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) कृषि मंत्रालय
(C) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – मानव संसाधन विकास मंत्रालय
Explanation: – भारत सरकार ने “iGOT” पोर्टल नामक ऑनलाइन प्रशिक्षण मॉड्यूल को लांच किया गया। iGOT का पूर्ण स्वरुप यह है ‘Integrated Government Online Training’। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दीक्षा प्लेटफॉर्म पर ही लॉन्च किया गया |

Q.2:- भारतीय रिजर्व बैंक के किस पूर्व गवर्नर को आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टलीना जॉर्जीवा के बाहरी सलाहकार समूह में शामिल किया गया है?
(A) श्रीनिवास शर्मा
(B) रघुराम राजन
(C) गोपी सिंह
(D) पवन गुप्ता

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – रघुराम राजन
Explanation: – अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने ही भारतीय रिजर्व बैंक के वह पूर्व गवर्नर रघुराम राजन है एवं 11 अन्य विशेषज्ञों को ही बाहरी सलाहकार समूह में शामिल किया गया है |

Q.3:- एप्पल ने किस कंपनी के साथ ‘कांटेक्ट ट्रेसिंग एक्टिविटी’ के लिए एक प्रौद्योगिकी समाधान विकसित करने के लिए साझेदारी की है?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) गूगल
(C) रिलायंस
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – गूगल
Explanation: – एप्पल एवं गूगल ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एक्टिविटी हेतु एक प्रौद्योगिकी समाधान को विकसित करने के लिए संयुक्त पहल की घोषणा की गयी, जो सरकारों एवं स्वास्थ्य एजेंसियों को कोरोना-वायरस के प्रसार को रोकने में मदद कर सकती है |

Current affairs in Hindi Quiz April 2nd Week 2020

Q.4:- केंद्र सरकार ने ‘India COVID-19 Emergency Response and Health System Preparedness Package’ के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों कितनी राशि जारी की है?
(A) 30,000 करोड़ रुपये
(B) 15,000 करोड़ रुपये
(C) 25,000 करोड़ रुपये
(D) 20,000 करोड़ रुपये

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 15,000 करोड़ रुपये
Explanation: – केंद्र सरकार ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों हेतु ‘India COVID-19 Emergency Response and Health System Preparedness Package’ के लिए 15,000 करोड़ रुपये जारी किये गए हैं। तत्काल प्रतिक्रिया के लिए 7,774 करोड़ रुपये जारी किए जाने की उम्मीद की जा सकती है |

Q.5:- इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (SCTIMST) को COVID -19 उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी को मंजूरी दी है। यह संस्था किस राज्य में स्थित है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडू
(D) आंध्रप्रदेश

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – केरल
Explanation: – भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (SCTIMST) को COVID -19 के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी को मंजूरी पूर्ण रूप से दे दी है। केरल राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में यह स्थित विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अनुसार एक राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है।

Q.6:- जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड को भोगापुरम में एक ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी मिली। यह स्थान किस राज्य में स्थित है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) आंध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – आंध्र प्रदेश
Explanation: – जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की सहायक कंपनी, जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड को भोगापुरम में ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास और संचालन के लिए लेटर ऑफ अवार्ड को दिया गया है। भोगापुरम आंध्र प्रदेश राज्य में स्थित है |

Current affairs in Hindi Quiz April 2nd Week 2020

Q.7:- कोरोनावायरस महामारी के बीच कैबिनेट ने कितने वर्षों के लिए MPLADS (सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना) को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है?
(A) 1
(B) 2
(C) 1.5
(D) 2.5

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 2
Explanation: – कैबिनेट ने अस्थायी रूप से 2020-21 एवं 2021-22 के दौरान MPLADS फंड को निलंबित करने की मंजूरी दे दी गयी है । राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यों के राज्यपालों ने वेतन में कमी के लिए अपनी इच्छा से कमी करने की बात को कही है |

Q.8:- किस राज्य सरकार ने कोरोनोवायरस के प्रसार से निपटने के लिए “5 T प्लान” नामक एक पाँच-चरणीय योजना का अनावरण किया है?
(A) गुजरात
(B) झारखण्ड
(C) महाराष्ट्र
(D) नई दिल्ली

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – नई दिल्ली
Explanation: – 7 अप्रैल, 2020 को दिल्ली की सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना-वायरस के प्रसार से पूर्ण रूप से निपटने के लिए 5T योजना की घोषणा कर दी है। 5T योजना में परीक्षण, ट्रेसिंग, टीमवर्क, उपचार और ट्रैकिंग भी शामिल की गयी हैं |

Q.9:- किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश ने COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए नियंत्रण क्षेत्रों में ‘ऑपरेशन SHIELD’ की घोषणा की है?
(A) चंडीगढ़
(B) उत्तर प्रदेश
(C) दिल्ली
(D) महाराष्ट्र

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – दिल्ली
Explanation: – 9 अप्रैल, 2020 को दिल्ली के मुख्यमंत्री :- अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नियंत्रण क्षेत्रों में ऑपरेशन शील्ड की घोषणा कर दी है । SHIELD का मतलब है :-  Sealing, Home quarantine, Isolation and tracing, Essential supply, Local sanitation and Door-to-door checks |

Current affairs in Hindi Quiz April 2nd Week 2020

Q.10:- विश्व का सबसे बड़ा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा का उत्पादक देश कौन सा है, जो कि इस दवा का 70% उत्पादन करता है?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) इटली
(D) चीन

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – भारत
Explanation: – भारत लगभग 70 प्रतिशत वार्षिक वैश्विक उत्पादन के साथ हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक बन गया है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) नेहाल ही में उच्च जोखिम वाले समूह के लोगों के लिए निवारक दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का उपयोग करने की सिफारिश करी थी |

Q.11:- सरकार ने COVID-19 से संबंधित निजी क्षेत्र, गैर-सरकारी संगठनों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ समन्वय के लिए एक समिति का गठन किया है। इस समिति की अध्यक्षता किसके द्वारा की जायेगी?
(A) दिलीप सिन्हा
(B) गुप्तेश्वर मेहता
(C) अमिताभ कांत
(D) कुलदीप यादव

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – अमिताभ कांत
Explanation: – भारत सरकार ने COVID-19 से संबंधित निजी क्षेत्र, गैर सरकारी संगठनों तथा अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ समन्वय हेतु एक अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया गया है। इस समिति की अध्यक्षता में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत कर रहे हैं |

Q.12:- फरवरी में भारत का राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 5.07% था। GDP के प्रतिशत के रूप में वित्त वर्ष 20 के लिए संशोधित राजकोषीय घाटे के लक्ष्य कितना है?
(A) 3.8%
(B) 4.5%
(C) 2.1%
(D) 5.6%

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 3.8%
Explanation: – केंद्र-सरकार के द्वारा जारी एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार फरवरी में  ही भारत का राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 5.07% था। सरकार ने 2020 के केंद्रीय बजट प्रस्तुति के दौरान ही वित्त वर्ष 2020 के लिए जीडीपी के 3.8% के अपने वित्तीय घाटे के लक्ष्य को संशोधित किया गया है |

Current affairs in Hindi Quiz April 2nd Week 2020

Q.13:- आयोजित G20 असाधारण ऊर्जा मंत्रियों की आभासी बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया?
(A) मिथिलेश सिंह
(B) गोपाल शंकर गुप्ता
(C) आनंद पांडे
(D) धर्मेन्द्र प्रधान

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – धर्मेन्द्र प्रधान
Explanation: – केंद्रीय पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आयोजित जी-20 असाधारण ऊर्जा मंत्रियों की आभासी बैठक में ही भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इस बैठक को सऊदी अरब के द्वारा बुलाया गया था। |

Q.14:- विदेशों से आपूर्ति लाइनों को खोलने के बाद भारत को 1.70 लाख व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) कवर किस देश से प्राप्त हुए हैं?
(A) इटली
(B) चीन
(C) भारत
(D) अमेरिका

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – चीन
Explanation: – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अधिसूचना के तहत भारत को 1.70 लाख व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) कवरल प्राप्त हुए हैं | यह चीन के द्वारा दिए गए हैं। देश के अस्पताओं में कुल 1.90 लाख ही उपकरण वितरित किए जाने हैं।  भारत में लगभग 3.87 लाख पीपीई ही  उपलब्ध हैं |

Q.15:- केंद्र ने किस राज्य सरकार के साथ मिलकर ‘आरोग्य सेतु इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) सेवा’ शुरू की है?
(A) नई दिल्ली
(B) बिहार
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – तमिलनाडु
Explanation: – तमिलनाडु की सरकार और आईआईटी मद्रास के पूर्ण सहयोग से केंद्र सरकार ने “आरोग्य सेतु आईवीआरएस” नामक एक इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम पहल शुरू करी है। वॉइस सेवा के माध्यम से ही स्वास्थ्य सेवा तथा मार्गदर्शन पर सहायता उपलब्ध हो पायेगी |

Current affairs in Hindi Quiz April 2nd Week 2020

Q.16:- एम.एस. महाबलेश्वर को किस बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में तीन और वर्षों के लिए फिर से नियुक्त किया गया है?
(A) बैंक ऑफ़ बरोदा
(B) पंजाब नेशनल बैंक
(C) कर्नाटक बैंक
(D) इलाहाबाद बैंक

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – कर्नाटक बैंक
Explanation: – भारत के प्रमुख निजी क्षेत्र के ऋणदाता कर्नाटक बैंक ने घोषणा यह है कि भारतीय रिज़र्व बैंक से एम.एस महाबलेश्वर की पुनर्नियुक्ति के लिए स्वीकृति पूर्ण उप से मिल गई है। |

Q.17:- कोरोनोवायरस महामारी के दौरान नकली समाचारों के बढ़ने के बीच किस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म ने अग्रेषित संदेशों को साझा करने को एक चैट तक सीमित कर दिया है?
(A) व्हाट्सएप
(B) इन्स्ताग्राम
(C) फेसबुक
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – व्हाट्सएप
Explanation: – इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने घोषणा की कि उसने एक बार में अक्सर अग्रेषित संदेशों को केवल एक चैट तक सीमित कर दिया है। व्हाट्सएप ने दुनिया भर में लोगों के लिए WHO Coronavirus Health Alert सेवा और भारत सरकार के साथ साझेदारी में MyGov Corona Helpdesk को भारत में लॉन्च की है |

Q.18:- भारत सरकार ने बैंक बोर्ड ब्यूरो के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों तक बढ़ाया है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – दो
Explanation: – भारत सरकार ने बैंक बोर्ड ब्यूरो के बोर्ड के सदस्यों का कार्यकाल अब 11 अप्रैल से लेकर दो साल तक की अवधि के लिए बढ़ा दिया है |

Current affairs in Hindi Quiz April 2nd Week 2020

Q.19:- घरेलू हिंसा के मामलों की रिपोर्ट करने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने व्हाट्सएप नंबर लॉन्च किया। राष्ट्रीय महिला आयोग का मुख्यालय कहाँ पर है?
(A) लखनऊ
(B) रांची
(C) नई दिल्ली
(D) भोपाल

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – नई दिल्ली
Explanation: – राष्ट्रीय महिला आयोग ने व्हाट्सएप नंबर लॉन्च किया है, जहां वह लोग घरेलू हिंसा के मामलों की रिपोर्ट आसानी से कर सकते हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग का मुख्यालय नई दिल्ली में ही स्थित है। राष्ट्रीय महिला आयोग की घोषणा के अनुसार देखे तो, कोरोनोवायरस महामारी से उत्पन्न लॉकडाउन की अवधि के दौरान बहुत से घरेलू हिंसा के मामलों में बड़ी वृद्धि देखी गई है। |

Q.20:- किस केंद्रीय मंत्रालय ने एक राष्ट्रव्यापी कॉल सेंटर शुरू किया है, जिसका उद्देश्य कृषि वस्तुओं के लिए मुक्त परिवहन सुनिश्चित करना है?
(A) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(B) गृह मंत्रालय
(C) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्रालय
(D) केंद्रीय कृषि मंत्रालय

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – केंद्रीय कृषि मंत्रालय
Explanation: – कृषि वस्तुओं के मुक्त अंतर-राज्य आवाजाही को सक्षम करने के लिए ही केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने  एक कॉल सेंटर की स्थापना करी है। |

For latest updates you can check below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam