Weekly Current affairs in Hindi Quiz April 1st Week 2020

Weekly Current affairs in Hindi Quiz April 1st Week 2020

प्रिय पाठकों, आज हम आपके बीच Current affairs in Hindi Quiz April 1st Week सांझा कर रहे है | हम आज अप्रैल माह के पहले हफ्ते के करंट अफेयर्स के 20 महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ने के लिए आपके बीच सांझा कर रहे है | आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Download सकते है |

किसी भी विद्यार्थियों को किसी भी महीने के Current affairs in Hindi को पढ़ना है तो आप नीचे दिए गए लिंक की सहायता से सभी माह के महत्वपूर्ण प्रश्न तथा उनकी व्याख्या को पढ़ सकते है तथा मार्च माह के PDF को भी आप आसानी से Download कर सकते है और April (Weekly Current affairs in Hindi Quiz April 1st Week 2020) महीने के 20 महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ सकते है और किसी भी परीक्षायों की तैयारी सरल रूप से और भलीभांति  पूरी कर सकते है  |

⭐All Month One liner Current Affairs in Hindi Year 2020 

👉 Current affairs of March in Hindi  

 


Monthly Chapter-wise के Current Affairs One liner को पढ़ने लिए आप नीचे दिए गए लिंक की सहायता से आप इस PDF को आसानी से पढ़ सकते है और Download कर अपने अभ्यास को पढ़ कर आसानी से पूरा कर सकते है |

इस Current affairs in Hindi Quiz April 1st Week में से आपके लिए 20 महत्वपूर्ण प्रश्न व व्याख्या को आपके बीच सरल रूप में साँझा किया है | हमारा उदेश्य यह है की सभी विद्यार्थी को किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो और वें प्रश्न को आसानी से पढ़ सके |

👉 Chapter-wise All Month Current Affairs One liner in Hindi PDF 

 


Important Questions

Q.1:- 2020-21 की पहली तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में संशोधन के बाद, सुकन्या समृद्धि खाता योजना के लिए ब्याज दर कितनी है?
(A) 7.6%
(B) 5.2%
(C) 6.2%
(D) 8.3%

उत्तर देखें 👇
उत्तर: –  7.6%
Explanation: – भारत सरकार ने 2020-21 की पहली तिमाही हेतु विभिन्न छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कमी कर दी है। संशोधन के अनुसार देखे तो  सुकन्या समृद्धि खाता योजना की ब्याज दर 8.4% के मुकाबले 7.6% तक कम कर दी गई है। पीपीएफ में ब्याज दर 7.1% कर दिया गया है, पंचवर्षीय राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र की ब्याज दर को 6.8% पर निर्धारित किया है|

Q.2:- भारत और किस देश के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ 1 अप्रैल को मनाई गई?
(A) म्यांमार
(B) चीन
(C) जापान
(D) श्रीलंका

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – चीन
Explanation: – भारत तथा चीन ने COVID-19 महामारी के कारण अपने राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मनाने के लिए जो निर्धारित थी वह सभी इवेंट्स को स्थगित कर दिया गया है। जबकि दोनों देशों के नेताओं ने बधाई संदेशों का आदान-प्रदान किया गया है |

Q.3:- भारत सरकार ने लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण के जोखिम का आकलन करने में सक्षम करने के लिए कौन सी एप्प लांच की है?
(A) Covid-Sol
(B) आरोग्य सेतु
(C) IND-COVID
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – आरोग्य सेतु
Explanation: – केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार संचालित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने “आरोग्य सेतु” एप्लीकेशन को विकसित किया है। जब भी कोई व्यक्ति COVID-19 संक्रमित व्यक्ति के छह फीट के संपर्क में यदि आता है, तो यह एप्प उस व्यक्ति को पूर्ण रूप से सचेत कर देता है |

Current affairs in Hindi Quiz April 1st Week 2020

Q.4:- ऑपरेशन संजीवनी के तहत भारत ने किस देश को आवश्यक दवाएं और खाद्यान्न की आपूर्ति की है?
(A) म्यांमार
(B) जापान
(C) मालदीव
(D) श्रीलंका

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – मालदीव
Explanation: – भारतीय वायु सेना के हरक्यूलिस विमान ने COVID 19 से निपटने के लिए सहायता में मालदीव को लगभग 6.2 टन आवश्यक दवाइयाँ मुहैया कराई गयी है |

Q.5:- स्वास्थ्य मंत्रालय की हालिया घोषणा के अनुसार लगभग 50 करोड़ नागरिक किस योजना के तहत मुफ्त COVID-19 परीक्षण और उपचार के लिए पात्र होंगे?
(A) आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
(B) प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
(C) प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
Explanation: – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने यह कहा कि 50 करोड़ से अधिक गरीब तथा कमजोर नागरिक को आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत मुफ्त COVID-19 परीक्षण तथा उपचार कराया जायेगा |

Q.6:- इंडिया रेटिंग्स (Ind-Ra) के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी विकास दर कितनी रहेगी?
(A) 5.7%
(B) 8.8%
(C) 3.6%
(D) 2.1%

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 3.6%
Explanation: – घरेलू रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) ने यह घोषणा की कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए एक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का अनुमान 3.6% होगा|

Current affairs in Hindi Quiz April 1st Week 2020

Q.7:- ‘ईस्ट एशिया एंड पैसिफिक इन द टाइम ऑफ COVID-19’ नामक रिपोर्ट किस वैश्विक संगठन द्वारा जारी की गई है?
(A) बैंक ऑफ़ बरोडा
(B) विश्व बैंक
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – विश्व बैंक
Explanation: – विश्व बैंक ने ‘ईस्ट एशिया एंड पैसिफिक इन द टाइम ऑफ कोविद -19’ नामक एक रिपोर्ट जारी करी है | इस रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि पूर्वी एशिया तथा प्रशांत में कोरोना-वायरस के कारण ही लगभग 11 मिलियन लोग गरीबी से पूर्ण रूप से प्रभावित हो सकते हैं |

Q.8:- COVID-19 के कारण लॉकडाउन के बाद फिच रेटिंग्स की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में भारत की अनुमानित विकास दर कितनी रहेगी?
(A) 1%
(B) 2%
(C) 5%
(D) 8%

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 2%
Explanation: – फिच रेटिंग्स ने भारत के वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत की विकास दर के अनुमान को लगभग 2% कर दिया है और पहले फिच रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2020-21 में विकास दर 5.1% रखने का एक अनुमान लगाया था। इसका मुख्य कारण यह है कि :- “कोरोनावायरस प्रकोप के कारण धीमी आर्थिक गतिविधियाँ”|

Q.9:- किस संगठन के अनुसंधान केंद्र ने ‘पर्सनेल सेनिटाइजेशन एनक्लोजर’ नामक पूर्ण शरीर कीटाणुशोधन कक्ष विकसित किया है?
(A) रक्षा अनुसंधान व वित्त मंत्रालय
(B) विकास संगठन व गृह मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय व गृह मंत्रालय
(D) रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन
Explanation: – रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की प्रयोगशाला वाहन अनुसंधान विकास प्रतिष्ठान (वीआरडीई), अहमदनगर ने एक पूर्ण शरीर कीटाणुशोधन कक्ष को डिज़ाइन कर दिया है | इस ‘पर्सनेल सेनिटाइजेशन एनक्लोजर’ (पीएसई) नाम से जाना जाता है |

Current affairs in Hindi Quiz April 1st Week 2020

Q.10:- भारतीय रिज़र्व बैंक की अधिसूचना के अनुसार, कॉर्पोरेट बॉन्ड में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के निवेश की नई सीमा क्या है?
(A) 25%
(B) 15%
(C) 30%
(D)10%

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 15%
Explanation: – भारतीय रिजर्व बैंक की हालिया अधिसूचना के अनुसार ही, कॉर्पोरेट बॉन्ड में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के निवेश की सीमा को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बकाया स्टॉक का 15% है |

Q.11:- द्वितीय असाधारण G-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नर्स की बैठक किस देश की अध्यक्षता में हुई?
(A) पाकिस्तान
(B) सऊदी अरब
(C) जर्मनी
(D) अफ़ग़ानिस्तान

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – सऊदी अरब
Explanation: – द्वितीय असाधारण G-20 वित्त मंत्रियों और केन्द्रीय बैंक के गवर्नर्स की बैठक में सऊदी अरब की अध्यक्षता के तहत ही टेली-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित करी गयी थी |

Q.12:- किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश का अधिवासी बनने के लिए न्यूनतम समय सीमा 15 वर्ष का निवास अथवा 7 वर्षों का अध्ययन निश्चित की गयी है?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – जम्मू और कश्मीर
Explanation: – जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा (विकेंद्रीकरण और भर्ती) अधिनियम के अनुसार नए गजट अधिसूचना के तहत, एक व्यक्ति जो कम से कम 15 वर्षों से जम्मू और कश्मीर में रहता है |

Current affairs in Hindi Quiz April 1st Week 2020

Q.13:- भारतीय रिज़र्व बैंक की हालिया अधिसूचना के अनुसार, निर्यातकों के लिए 31 जुलाई तक किए गए निर्यात के लिए अपने निर्यात आय का प्राप्त करने के लिए नई समय सीमा क्या है?
(A) 18 महीने
(B) 15 महीने
(C) 12 महीने
(D) 08 महीने

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 15 महीने
Explanation: – भारतीय रिजर्व बैंक ने कोरोनो-वायरस महामारी से निपटने के लिए कुछ उपाय को जारी करें गए है। नए निर्यात मानदंडों के अनुसार देखे तो, निर्यातकों को अपनी निर्यात से आय प्राप्त करने के लिए 15 महीने लगभग लग सकते हैं | यह आय पहले 9 महीनों में ही मिल जाती थी |

Q.14:- किस राज्य के मुख्यमंत्री को पशु अधिकार संस्था पेटा इंडिया द्वारा ‘हीरो टू एनिमल्स अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) झारखण्ड
(D) ओडिशा

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – ओडिशा
Explanation: – पशु अधिकार संस्था (पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स / PETA) ने ओडिशा के मुख्यमंत्री :-नवीन पटनायक को ‘हीरो टू एनिमल्स अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है |

Q.15:- अल्पकालिक फसली ऋण की सीमा क्या है, जिसके लिए प्रतिवर्ष Interest Subvention Scheme के तहत दो प्रतिशत प्रतिवर्ष का उपदान प्रदान दिया जाता है?
(A) 5 लाख रुपये
(B) 6 लाख रुपये
(C) 2 लाख रुपये
(D) 3 लाख रुपये

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 3 लाख रुपये
Explanation: – Interest Subvention Scheme के अनुसार किसानों को 3 लाख रुपये तक के अल्प-कालिक फसली ऋण हेतु प्रतिवर्ष दो प्रतिशत का उपदान प्रदान किया जाता है |

Current affairs in Hindi Quiz April 1st Week 2020

Q.16:- किस भारतीय निजी क्षेत्र के बैंक ने व्हाट्सएप्प पर बैंकिंग सेवाओं को शुरू किया है?
(A) पंजाब नेशनल बैंक
(B) बैंक ऑफ़ बरोडा
(C) आईसीआईसीआई बैंक
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – आईसीआईसीआई बैंक
Explanation: – भारत के प्रमुख निजी ऋणदाता आईसीआईसीआई बैंक ने हाल ही में कोरोनोवायरस महामारी के कारण जारी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच व्हाट्सएप्प पर बैंकिंग सेवाओं को शुरू करने की घोषणा की।|

Q.17:- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) किस देश में स्थित गुरुद्वारा पर हुए आतंकवादी हमले के अपने पहले विदेशी मामले की जांच कर रही है?
(A) जर्मनी
(B) पाकिस्तान
(C) रूस
(D) अफगानिस्तान

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – अफगानिस्तान
Explanation: – राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अपना ही पहला विदेशी मामला दर्ज कर लिया है तथा अफगानिस्तान के काबुल में ही एक गुरुद्वारे पर  जो हुए आतंकवादी हमले की जांच शुरू कर दी गयी है |

Q.18:- एरोबियोसिस इनोवेशन, जिसने ‘जीवन लाइट’ नामक एक सस्ता और आपातकालीन-उपयोग वेंटिलेटर विकसित किया है, किस संस्थान का एक इनक्यूबेटिड स्टार्ट-अप है?
(A) रतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबन्धन संस्थान
(B) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद
(C) भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद
Explanation: – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जो हैदराबाद के एक इंक्यूबेटेड स्टार्ट-अप एरोबियोसिस इनोवेशन ने ‘जीवन लाइट’ नामक एक किफायती तथा आपातकालीन-उपयोग वेंटिलेटर ही विकसित किया गया है |

Current affairs in Hindi Quiz April 1st Week 2020

Q.19:- किस केंद्रीय मंत्रालय ने लॉकडाउन के बीच देश में फंसे विदेशी पर्यटकों की मदद के लिए ‘Stranded in India’ पोर्टल शुरू किया है?
(A) पर्यटन मंत्रालय
(B) वित्त मंत्रालय
(C) रक्षा मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – पर्यटन मंत्रालय
Explanation: – पर्यटन मंत्रालय ने सभी विदेशी पर्यटकों की सहायता के लिए, एक पोर्टल “Stranded in India” को लांच किया गया है। इस पोर्टल का एकमात्र  उद्देश्य COVID-19 के खतरों तथा लॉक डाउन के दौरानअपने देश से दूर अटके हुए सभी विदेशी पर्यटकों को सूचना प्रदान करना है |

Q.20:- केंद्रीय कृषि मंत्री ने लॉकडाउन के बीच राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-NAM) प्लेटफार्म के नए फीचर लांच किये। e-NAM को देश में कब लॉन्च किया गया था?
(A) 2016
(B) 2017
(C) 2018
(D) 2019

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 2016
Explanation: – ई-एनएएम प्लेटफार्म को भारत में 14 अप्रैल, 2016 को एक राष्ट्रव्यापी इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड पोर्टल के रूप में लॉन्च किया गया था |

For latest updates you can check below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam