Weekly Current affairs in Hindi October 4th Week 2020

Weekly Current affairs in Hindi October 4th Week 2020

प्रिय पाठकों, आज हम Weekly Current affairs in Hindi October 4th Week 2020 के पीडीऍफ़ को आपके बीच इस माध्यम से सांझा कर रहे है|इस पीडीऍफ़ में कुल 20 महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्न उपलब्ध है जो कई परीक्षायों के लिए अति लाभदायक है |

All Month All MCQ’s Current Affairs (2019-2020)

👉September 2020 Current Affairs Questions PDF 


Important Question

Q.1:-कौन से देश ने स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर 2020 की रिपोर्ट के अनुसार 2019 में वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक वायु प्रदूषण दर्ज किया?
(A) चीन
(B) जापान
(C) भारत
(D) पाकिस्तान

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – भारत
Explanation: – भारत ने स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर 2020 की रिपोर्ट के अनुसार 2019 में वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक वायु प्रदूषण दर्ज किया|

Q.2:-किस राज्य में राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड की दूसरी रीजनल रॉ ड्रग रिपॉजिटरी स्थापित की गयी है?
(A) रांची
(B) मुंबई
(C) चेन्नई
(D) नई दिल्ली

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – नई दिल्ली
Explanation: – नई दिल्ली में राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड की दूसरी रीजनल रॉ ड्रग रिपॉजिटरी स्थापित की गयी है|

Q.3:-भारत ने कौन से देश के साथ बुनियादी विनिमय एवं सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर करा है?
(A) रूस
(B) फ़्रांस
(C) अफ़ग़ानिस्तान
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – संयुक्त राज्य अमेरिका
Explanation: – भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ बुनियादी विनिमय एवं सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर करा है|

Q.4:-महिलाओं को डिजिटल कौशल प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के साथ कौन सी प्रौद्योगिकी कंपनी ने सहयोग किया था?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) एप्पल
(C) सैमसंग
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – माइक्रोसॉफ्ट
Explanation: – माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा करी है कि उसने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के साथ सहयोग किया है|

Q.5:-कौन से राज्य सरकार ने भूमि और संपत्ति पंजीकरण के लिए ‘धरनी’ पोर्टल लॉन्च करा है?
(A) तेलंगाना
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्यप्रदेश
(D) छत्तीसगढ़

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – तेलंगाना
Explanation: – तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने ने भूमि और संपत्ति पंजीकरण के लिए ‘धरनी’ पोर्टल लॉन्च करा है ||

Q.6:-‘पीएम 2020’, कौन से संगठन से सम्बंधित है?
(A) NASA
(B) ISRO
(C) DRDO
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – DRDO
Explanation: – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO प्रोक्योरमेंट मैनुअल 2020 (PM-2020) का नया संस्करण को जारी किया है|

Q.7:-कौन से देश ने COVID -19 के इलाज हेतु एंटीवायरल दवा रेमेडिसविर का उपयोग करने के लिए पूर्ण रूप से स्वीकृति दे दी है?
(A) रूस
(B) भारत
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) चीन

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – संयुक्त राज्य अमेरिका
Explanation: – संयुक्त राज्य अमेरिका ने COVID -19 के इलाज हेतु एंटीवायरल दवा रेमेडिसविर का उपयोग करने के लिए पूर्ण रूप से स्वीकृति दे दी है |

Q.8:-कौन सा संस्थान ने एंटी-एजिंग यौगिकों का उत्पादन करने हेतु कम लागत वाली तकनीक विकसित करी है?
(A) IIT- इंदौर
(B) IIT- गुवाहाटी
(C) IIT- खड़गपुर
(D) IIT- दिल्ली

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – IIT- गुवाहाटी
Explanation: – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), गुवाहाटी ने एंटी-एजिंग यौगिकों का उत्पादन करने हेतु कम लागत वाली तकनीक विकसित करी है|

Q.9:- कौन से बैंक ने 1 बिलियन डॉलर का अनटाईड लोन जुटाने हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन के साथ समझौता करा है?
(A) पंजाब नेशनल
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) इंडियन ओवरसीज बैंक
(D) बैंक ऑफ़ बरोड़ा

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – भारतीय स्टेट बैंक
Explanation: – भारतीय स्टेट बैंक ने 1 बिलियन डॉलर का अनटाईड लोन जुटाने हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन के साथ समझौता करा है|

Q.10:-मानवाधिकार हेतु संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त ने कौन से देश से विदेशी अंशदान अधिनियम की समीक्षा करने के लिए कहा है?
(A) म्यांमार
(B) नेपाल
(C) श्रीलंका
(D) भारत

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – भारत
Explanation: – भारत से मानवाधिकार हेतु संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त ने विदेशी अंशदान अधिनियम की समीक्षा करने के लिए कहा है|

Q.11:-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ के स्थायी परिसर का उद्घाटन किया और यह संस्थान कौन से राज्य में स्थित है?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) दिल्ली
(D) राजस्थान

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – पंजाब
Explanation: – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पंजाब राज्य में स्थित है|

Q.12:-केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की शक्तियों पर लगाम लगाने वाला तीसरा राज्य का क्या नाम है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – महाराष्ट्र
Explanation: – CBI की शक्तियों पर लगाम व अंकुश लगाने वाला तीसरा राज्य महाराष्ट्र है और राज्य ने CBI एजेंसी के साथ हुए अपने सामान्य सहमति समझौते को वापस ले लिया है|

Q.13:-कौन से केंद्रीय मंत्रालय ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति दस्तावेज का अगला संस्करण को जारी किया गया है?
(A) स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
(B) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(C) पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय
(D) सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
Explanation: – वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति दस्तावेज का अगला संस्करण को जारी किया गया है|

Q.14:-कौन से राज्य ने 80,000 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट ब्लैक बोर्ड योजना लागू करी है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) आंध्र प्रदेश

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – तमिलनाडु
Explanation: – तमिलनाडु सरकार ने 80,000 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट ब्लैक बोर्ड योजना को शुरू कर दिया है|

Q.15:-भारत के कौन से शहर की पुलिस ने 28 नवंबर तक ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है?
(A) चेन्नई
(B) मुंबई
(C) हैदराबाद
(D) भोपाल

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – मुंबई
Explanation: – भारत के मुंबई शहर की पुलिस ने 28 नवंबर तक दूरस्थ हवाई वस्तुओं या ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है|

Q.16:-संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया के कौन से देश को 1 अरब डॉलर में उन्नत एयर-टू-ग्राउंड मिसाइलों को बेचने जा रहा है?
(A) ताइवान
(B) सऊदी अरब
(C) थाईलैंड
(D) अफ़ग़ानिस्तान

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – ताइवान
Explanation: – संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया में ताइवान को 1 अरब डॉलर में उन्नत एयर-टू-ग्राउंड मिसाइलों को बेचने जा रहा है|

Q.17:-कौन से देश ने विवादास्पद 20वें संवैधानिक संशोधन को पारित करा है?
(A) श्रीलंका
(B) म्यांमार
(C) भूटान
(D) पाकिस्तान

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – श्रीलंका
Explanation: – श्रीलंका ने विवादास्पद 20वें संवैधानिक संशोधन को पारित करा है और यह दो दिन के लम्बे विचार विमर्श के बाद दो तिहाई बहुमत से पारित किया|

Q.18:-कौन से भारतीय कंपनी ने 5G RAN उत्पाद विकसित करने हेतु क्वालकॉम के साथ भागीदारी करी है?
(A) जियो
(B) एयरटेल
(C) वोडाफोन
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – जियो
Explanation: – जियो ने 5G RAN उत्पाद विकसित करने हेतु क्वालकॉम के साथ भागीदारी करी है|

Q.19:-कौन से देश के साथ इंडिया पोस्ट ने पोस्टल शिपमेंट्स से संबंधित सीमा शुल्क डेटा के आदान-प्रदान हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किया हैं?
(A) म्यांमार
(B) ताइवान
(C) सऊदी अरब
(D) अमेरिका

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – अमेरिका
Explanation: – अमेरिका के साथ इंडिया पोस्ट ने पोस्टल शिपमेंट्स से संबंधित सीमा शुल्क डेटा के आदान-प्रदान हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किया हैं|

Q.20:-भारत का प्रतिनिधित्व किस व्यक्ति ने जी-20 एंटी-करप्शन वर्किंग ग्रुप की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक में किया था?
(A) कुलदीप त्यागी
(B) जितेंद्र सिंह
(C) गोपाल पंडित
(D) राधास्वामी शर्मा

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – जितेंद्र सिंह
Explanation: – केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जी-20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की पहली मंत्री स्तरीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया|

For more Current Affairs of 2019-2020, Click below link ↵

For the latest updates you can check the below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam

⭐⭐⭐⭐⭐