Weekly Current affairs February 2nd Week 2021 MCQ Quiz

Weekly Current affairs February 2nd Week 2021 MCQ Quiz

प्रिय पाठकों, आज हम सभी छात्रों के बीच Weekly Current affairs February 2nd Week 2021 MCQ Quiz के पीडीऍफ़ को सांझा कर रहे है | इस February 2021 CA PDF में फ़रवरी 2021 माह के प्रश्न उपलब्ध है और यह प्रश्न, परीक्षायों के लिए उपयोगी साबित भी है और इस पीडीऍफ़ को नीचे दिए गए लिंक की सहायता से Download / डाउनलोड कर के पढ़ भी सकते है |

Current Affairs All Month 2019 – 2020 PDF

👉 January 2021 CA MCQ and One Liner PDF


Important Question

Q.1:- कौन से देश ने भारत के साथ 400 मिलियन अमरीकी डालर की मुद्रा विनिमय सुविधा का निपटान किया है?
(A) पाकिस्तान
(B) म्यांमार
(C) बांग्लादेश
(D) श्रीलंका

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – श्रीलंका
Explanation: – श्रीलंका ने भारत के साथ 400 मिलियन अमरीकी डालर की मुद्रा विनिमय सुविधा का निपटान किया है|

Q.2:- कौन सी भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म ने सनडांस फिल्म फेस्टिवल 2021 में ऑडियंस अवार्ड जीता?
(A) डॉटर ऑफ़ मदर इंडिया
(B) राइटिंग विद फायर
(C) चिल्ड्रेन ऑफ़ दा पयरे
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: –राइटिंग विद फायर
Explanation: – “राइटिंग विद फायर” नामक एक भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म ने सनडांस फिल्म फेस्टिवल 2021 में ऑडियंस अवार्ड जीता|

Q.3:- किसने कॉर्पोरेट उत्कृष्टता के लिए इकोनॉमिक टाइम्स अवार्ड्स में ‘बिजनेस रिफॉर्मर ऑफ द ईयर अवार्ड’ जीता है?
(A) मोहनदास पंडित
(B) शक्तिकांत दास
(C) किशन त्यागी
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: –शक्तिकांत दास
Explanation: – शक्तिकांत दास कॉर्पोरेट उत्कृष्टता के लिए इकोनॉमिक टाइम्स अवार्ड्स में ‘बिजनेस रिफॉर्मर ऑफ द ईयर अवार्ड’ जीता|

Q.4:- स्मार्ट-अप अनुदान कौन से भारतीय बैंक से सम्बंधित है?
(A) बैंक ऑफ़ बरोदा
(B) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) एचडीएफसी बैंक

उत्तर देखें 👇
उत्तर: –एचडीएफसी बैंक
Explanation: – स्मार्ट-अप अनुदान एचडीएफसी बैंक सम्बंधित है|

Q.5:- कौन सी संस्था के साथ भारतीय नौसेना ने नौसेना इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के अंडरवाटर डोमेन में अनुसंधान के लिए भागीदारी करी?
(A) आईआईटी इंदौर
(B) आईआईटी लखनऊ
(C) आईआईटी दिल्ली
(D) आईआईटी खड़कपुर

उत्तर देखें 👇
उत्तर: –आईआईटी दिल्ली
Explanation: – आईआईटी दिल्ली के साथ भारतीय नौसेना ने नौसेना इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के अंडरवाटर डोमेन में अनुसंधान के लिए भागीदारी करी|

Q.6:- ‘असोम माला’ कार्यक्रम कौन से भारतीय राज्य में शुरू किया है?
(A) असम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) त्रिपुरा
(D) नागालैंड

उत्तर देखें 👇
उत्तर: –असम
Explanation: – ‘असोम माला’ कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में शुरू किया है|

Q.7:- कौन से वर्ष अमेरिका संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से अलग हुआ था?
(A) 2017
(B) 2018
(C) 2019
(D) 2020

उत्तर देखें 👇
उत्तर: –2018
Explanation: – 2018 में अमेरिका संयुक्त राष्ट्र व अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने मानवाधिकार परिषद से अलग हुआ था|

Q.8:- ब्रह्मपुत्र वैली फ़र्टिलाइज़र्स कारपोरेशन लिमिटेड किस स्थान पर स्थित है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) असम
(C) त्रिपुरा
(D) मिजोरम

उत्तर देखें 👇
उत्तर: –असम
Explanation: – ब्रह्मपुत्र वैली फ़र्टिलाइज़र्स कारपोरेशन लिमिटेड असम में स्थित है|

Q.9:- केंद्रीय बजट के अनुसार भविष्य निधि अंशदान पर कर-मुक्त ब्याज की सीमा क्या है?
(A) 2.5 लाख रुपये
(B) 3 लाख रुपये
(C) 3.5 लाख रुपये
(D) 4 लाख रुपये

उत्तर देखें 👇
उत्तर: –2.5 लाख रुपये
Explanation: – केंद्रीय बजट के अनुसार भविष्य निधि अंशदान पर कर-मुक्त ब्याज की सीमा 2.5 लाख रुपये है|

Q.10:- शिक्षा मंत्रालय ने ‘समग्र शिक्षा योजना’ से वित्त पोषित आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों के नाम को किसके नाम पर रखने का निर्णय लिया है?
(A) नेताजी सुभाष चंद्र बोस
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) चद्रशेखर आज़ाद
(D) लाल लाजपत राय

उत्तर देखें 👇
उत्तर: –नेताजी सुभाष चंद्र बोस
Explanation: – शिक्षा मंत्रालय ने ‘समग्र शिक्षा योजना’ से वित्त पोषित आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों के नाम को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रखने का निर्णय लिया है|

Q.11:- नियंत्रक महालेखा परीक्षक के आंकड़ों के अनुसार, 2018-19 के दौरान 247 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों द्वारा अर्जित लाभ क्या है?
(A) 1.78 लाख करोड़ रु
(B) 2.25 लाख करोड़ रु
(C) 3.78 लाख करोड़ रु
(D) 4.25 लाख करोड़ रु

उत्तर देखें 👇
उत्तर: –1.78 लाख करोड़ रु
Explanation: – नियंत्रक महालेखा परीक्षक के आंकड़ों के अनुसार 1.78 लाख करोड़ रु 2018-19 के दौरान 247 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों द्वारा अर्जित लाभ है|

Q.12:- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अनुसार देश में कुल कितने मैनुअल मैला ढोने वालों की पहचान की गई है?
(A) 66,692
(B) 72,692
(C) 70,692
(D) 65,692

उत्तर देखें 👇
उत्तर: –66,692
Explanation: – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अनुसार देश में कुल 66,692 मैनुअल मैला ढोने वालों की पहचान की गयी|

Q.13:- डोभी-दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन कौन से राज्य में स्थित है?
(A) ओडिशा
(B) पश्चिम बंगाल
(C) झारखण्ड
(D) सिक्किम

उत्तर देखें 👇
उत्तर: –पश्चिम बंगाल
Explanation: – डोभी-दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन पश्चिम बंगाल में स्थित है|

Q.14:- किस क्रिकेट खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाला 6वां भारतीय खिलाड़ी बन गया है?
(A) जसप्रीत बुमराह
(B) ईशांत शर्मा
(C) मुहम्मद शमी
(D) युजवेंद्र चहल

उत्तर देखें 👇
उत्तर: –ईशांत शर्मा
Explanation: – ईशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाला 6वां भारतीय खिलाड़ी बन गया है|

Q.15:- ट्विटर के मेड-इन-इंडिया विकल्प का नाम क्या है?
(A) आत्मनिर्भर
(B) कू
(C) सन्देश
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – कू
Explanation: – ट्विटर के मेड-इन-इंडिया विकल्प का नाम ‘कू’ एप्लीकेशन है|

Q.16:- कौन सी भारतीय बैंक ने अपनी ‘ई-डीलर’ योजना के तहत इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के साथ एक समझौता कर लिया है?
(A) बैंक ऑफ़ बरोड़ा
(B) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: –पंजाब नेशनल बैंक
Explanation: – पंजाब नेशनल बैंक अपनी ‘ई-डीलर’ योजना के तहत इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के साथ एक समझौता कर लिया है|

Q.17:- भारत की पहला भूतापीय क्षेत्र विकास परियोजना कौन से भारतीय राज्य में स्थापित की जाएगी?
(A) जम्मू
(B) शिमला
(C) लद्दाख
(D) ऋषिकेश

उत्तर देखें 👇
उत्तर: –लद्दाख
Explanation: – भारत की पहला भूतापीय क्षेत्र विकास परियोजना लद्दाख में स्थापित की जाएगी|

Q.18:- इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(A) हिसार
(B) दिल्ली
(C) गुड़गांव
(D) फरीदाबाद

उत्तर देखें 👇
उत्तर: –गुड़गांव
Explanation: – इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड का मुख्यालय गुड़गांव स्थित है|

Q.19:- हर पांच में से कुल कितने सारे भारतीय कोरोनवायरस से ICMR के द्वारा सीरो सर्वेक्षण के तीसरे दौर के अनुसार संक्रमित थे?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

उत्तर देखें 👇
उत्तर: –1
Explanation: – हर पांच में से केवल एक (1) भारतीय कोरोनवायरस से ICMR के द्वारा सीरो सर्वेक्षण के तीसरे दौर के अनुसार संक्रमित थे|

Q.20:- कौन सी संस्था के द्वारा ‘विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन’ आयोजित किया जाता है?
(A) ऊर्जा और संसाधन संस्थान
(B) कृषि मंत्रालय
(C) नीति आयोग
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: –ऊर्जा और संसाधन संस्थान
Explanation: – ऊर्जा और संसाधन संस्थान के द्वारा ‘विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन’ आयोजित किया जाता है|

For more Current Affairs of 2019-2020, Click below link ↵

For the latest updates you can check the below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam

⭐⭐⭐⭐⭐