प्रमुख भौतिक राशियों के मात्रक एवं उनके प्रतीक

प्रमुख भौतिक राशियों के मात्रक एवं उनके प्रतीक भौतिक राशि मात्रक प्रतीक IS मूल मात्रकों के पदों में व्युत्पन्न मात्रक 1. चुम्बकीय आघूर्ण जूल प्रति टेस्ला JT-1 M2a 2. ऊमा धारिता, एन्ट्रॉपी जूल प्रति केल्विन J/K Kg m2 s-2K-1 3. विशिष्ट ऊर्जा, गुप्त ऊष्मा जूल प्रति किलोग्राम J/kg या J kg-1 m2 s-2 4. विशिष्ट … Read more

मापने की इकाइयां

Measuring units in Hindi लम्बाई  1 माइक्रोमीटर = 1000 नैनोमीटर 1 मिलीमीटर =1000 माइक्रोमीटर 1 सेंटीमीटर =10 मिलीमीटर 1 मीटर =100 सेंटीमीटर 1 डेकामीटर =10 मीटर 1 हेक्टोमीटर =10 डेकामीटर 1 किलोमीटर =10 हेक्टोमीटर 1 मेगामीटर =1000 किलोमीटर 1 नौटिकल मील =1852 मीटर   मात्रा  1 सेंटीलीटर =10 मिलीलीटर 1 डेसीलीटर =10 सेंटीलीटर 1 लीटर … Read more

प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी एवं उनका महत्वपूर्ण योगदान

प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी एवं उनका महत्वपूर्ण योगदान भौतिक विज्ञानी देश योगदान 1. डॉ. के एम कृष्णनन भारत ‘रमण प्रभाव’ की खोज में योगदान और डॉ. सी वी रमण के सहयोगी 2. भास्कराचार्य द्वितीय भारत 12वीं शताब्दी के सुविख्यात गणितज्ञ और खगोलशास्त्र 3. डॉ. बिक्रम साराभाई भारत अन्तरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में सबसे प्रसिद्ध वैज्ञानिक, कॉस्मिक … Read more

वैज्ञानिक यंत्र एवं उनके उपयोग

वैज्ञानिक यंत्र एवं उनके उपयोग 1. आल्टीमीटर (Altimeter) यह ऊँचाई मापक यन्त्र है और इसका उपयोग विमानों में होता है। 2. ऐनीमोमीटर (Anemometer) इस यंत्र से वायु के बल और गति को मापा जाता है और यह वायु की दिशा भी ज्ञात कर के बताता है। 3. ऑडियोमीटर (Audiometer) इस यंत्र द्वारा ध्वनि की तीव्रता … Read more

 नैनोरोबोट्स अथवा नैनोबोट्स क्या है ?

 नैनोरोबोट्स अथवा नैनोबोट्स नैनोरोबोट्स बहुत छोटे कण (0.5 से 3 माइक्रोमीटर के रोबोट, ) होते हैं और ऐसे कलपुर्जों से बने होते हैं, जिसका जो  आकार है वो 1 से 100 नैनोमीटर तक है। इसमें कार्बन की नैनो नलिकाओं का उपयोग किया जाता है और प्रयोग रने के बाद इलेक्ट्रॉनिक चिप्स बनाया जाता हैं। इन … Read more

कार्बन नैनो ट्यूब क्या है ?

कार्बन नैनो ट्यूब की परिभाषा कार्बन नैनो ट्यूब (CNTs) कार्बन नैनो ट्यूब (CNTs, Explain Carbon Nanotubes) जो होती है वो एक वेलनाकार नैनो संरचना वाले कार्बन के एलोट्रोप्स होती हैं। नैनो ट्यूब को 28,000,000:1 तक के लम्बाई से व्यास अनुपात के साथ निर्मित किया जाता है और जोकि महत्त्वपूर्ण रूप से किसी भी अन्य द्रव्य … Read more

Define Nano Particle and Quantum Point in Hindi

नैनो कण एवं क्वाण्टम बिन्दु क्या है नैनो कण एवं क्वाण्टम बिन्दु (Nano Particle and Quantum Point) साधारणतया 10-100 nm के कणों को नैनो कण (Nano Particles) तथा 1-10 nm वाले कणों जो है उनके क्वाण्टम बिन्दु (क्वाण्टम डॉट्स) वास्तव में पदार्थ के कुछ सौ अणुओं का समूह होता है और इन्ही पदार्थ को शून्यविमीय … Read more

अतिचालकता क्या है ?

अतिचालकता की परिभाषा अतिचालकता (Superconductor) अतिचालकता की खोज जो है वो 1911 में नीदरलैण्ड में रहने वाले एक भौतिकशास्त्री ने की थी जिनका नाम है हाइके कैमरलिंघ ओंस और जूल के नियम के अनुसार यह है कि किसी भी चालक में यदि विद्युत धारा जो है वो प्रवाहित की जाती है तो कुछ ऊर्जा और … Read more

ट्रांजिस्टर क्या है ?

 ट्रांजिस्टर की व्याख्या ट्रांजिस्टर (Transistor) ट्रांजिस्टर जो है वो अर्द्धचालक पदार्थों  से बनी एक ऐसी युक्ति है, जोकि इलेक्ट्रॉनिक परिपथों में प्रवर्धन, दोलन आदि प्रक्रियाओं में प्रयुक्त होती है और इसमें केवल तीन सिरे ही होते हैं, जिनका नाम क्रमशः उत्सर्जक, आधार एवं संग्राहक हैं और जब इसके दो सिरों जो है उसके बीच दुर्बल … Read more

डायोड और उनके प्रकार

 डायोड और उनके प्रकार की परिभाषा p-n सन्धि डायोड (p-n Junction Diode) यह जो है वो p प्रकार के अर्द्धचालकों और n प्रकार के अर्द्धचालकों से बनी इलेक्ट्रॉनिक युक्ति है जिसमे जब p-अर्द्धचालक को बैटरी के धन जो है वो सिरे से तथा n-अर्द्धचालक को ऋण के सिरे से सम्बन्धित होते हैं एवं इसमें तो … Read more