Fundamental Particles of Atom in Hindi

Fundamental Particles of Atom in Hindi

प्रिय मित्रों, आज हम आपके बीच Fundamental Particles of Atom in Hindi को साँझा कर रहे है | आज हम परमाणु के मौलिक कण के बारे में चर्चा करेंगे | इस पोस्ट में आपको परमाणु के इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन से सम्बन्धित जानकारी, आविष्कारक तथा भार आदि के बारे में पढेंगे | इन सभी जानकारी की सहायता से आप रसायन विज्ञान की परीक्षायों की तैयारी को भालिंभाती पूरा कर सकते है |

परमाणु के मौलिक कण (Fundamental Particles of Atom)

परमाणु विभाज्य है तथा यह अति सक्ष्म अर्थात् छोटे-छोटे मौलिक कणों से मिलकर बने है जिसमे है :- इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन, न्यूट्रॉन | यह कथन कि परमाणु विभाज्य है इसे कई विज्ञानिकों ने अनुसन्धानों द्वारा पूर्ण रूप से प्रमाणित भी किया है जिनमे यह वैज्ञानिक शामिल है :- जे जे थॉमसन (1897), रदरफोर्ड (1911), नील्स बोर (1912), जेम्स-चैडविक तथा मोजले आदि | इन वैज्ञानिक के थ्योरी में स्पष्ट पता चल सकता है कि परमाणु विभाज्य है तथा इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन, न्यूट्रॉन से मिलकर बना है |

इलेक्ट्रॉन (Electron)

इलेक्ट्रॉन को खोज सन् 1897 में जे जे थॉमसन के द्वारा की गयी थी तथा यह भी सिद्ध किया है कि इलेक्ट्रॉन पर एक इकाई ऋणात्मक आवेश होता है | थॉमसन ने इलेक्ट्रॉन के भार को भी बताया है कि इलेक्ट्रॉन का भार एक हाइड्रोजन के परमाणु के भार का ठीक 1/1850वाँ भाग होता है।

प्रोटॉन (Proton)

प्रोटॉन की खोज सन् 1919 में रदरफोर्ड के द्वारा की गयी थी और इन्होने प्रोटॉन का आवेश एक इकाई धनात्मक आवेश भी बताया था | रदरफोर्ड ने प्रोटॉन का कुल भार एक हाइड्रोजन परमाणु के भार के बराबर बताया था |

न्यूट्रॉन (Neutron)

न्यूट्रॉन की खोज जेम्स चैडविक द्वारा सन् 1932 में हुई थी और न्यूट्रॉन के खोज करने के लिए बेरीलियम धातु पर α-कणों की बौछार करा कर की गयी थी । जेम्स चैडविक ने सिद्ध किया कि न्यूट्रॉन पर कोई आवेश नहीं होता है तथा न्यूट्रॉन का भार प्रोटॉन करे भार अर्थात् एक हाइड्रोजन परमाणु के भार के लगभग बराबर ही होता है।

परमाणु के मूल कणों के प्रतीक, द्रव्यमान, आवेश एवं अन्वेषक

इलेक्ट्रॉनप्रोटॉनन्यूट्रॉन
प्रतीकe, -1e0p, 1H1n, 0n1
द्रव्यमान (ग्राम में)9.1095 x 10-281.6726 x 10-241.6750 x 10-24
द्रव्यमान (amu में)0.0005481.007581.00898
आवेश-1.6 x 10-19+1.6 x 10-19उदासीन
अन्वेषकजे.जे. थॉमसनरदरफोर्डचैड्विक

Electron  ka dravyaman – 9.1095×10-28
Proton  ka dravyaman –   1.6726×10-24
Neutron ka dravyaman –  1.6750×10-24

Electron  ka khoj kisne kiya? – जे.जे. थॉमसन
Proton  ka khoj kisne kiya? – रदरफोर्ड
Neutron ka khoj kisne kiya? – चैड्विक

 For more Topics Click below link ↵ 
For more question papers or information, Please 🙏 click on the link given below.

For latest updates you can check below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam