प्रकाश विद्युत सेल के बारे में पूरी जानकारी

Explain Photoelectric Cells in Chemistry in Hindi

प्रकाश विद्युत सेल (Photoelectric Cells , Explain Photoelectric Cells)

प्रकाश विद्युत सेल के द्वारा जो प्रकाश ऊर्जा होती है उसको विद्यत ऊर्जा में बदला जाता है और प्रकाश विद्युत सेल का सिद्धान्त जो है वो प्रकाश विद्युत प्रभाव के सिद्धान्त पर आधारित है। प्रकाश विद्युत सेल जो होते है वो कई प्रकार के होते है, जैसे-प्रकाश चालकीय सेल (Photo conductive cell), प्रकाश वोल्रीय सेल (Photo voltaic cell), प्रकाश उत्सजक सल (Photo emiseive cell) आदि।

प्रकाश विदयुत सेल के कई प्रकार से उपयोग में लाया जा सकता है, कुछ उपयोग जो है वो निम्नलिखित है:

  1. प्रकाश विद्युत सेल का जो सर्वाधिक उपयोग है वो आमतौर पर सिनेमाघरों में ध्वनि के पुनरुत्पादन व टेलीविजन में किया जाता है।
  2. सड़कों पर लगी लाइटें जो होती है वो प्रकाश-विद्युत सेलों के द्वारा ही स्वचालित रूप से रात के समय जलती हैं और दिन के समय जो है वो बुझ जाती हैं।
  3. किसी दरवाजों को स्वचालित रूप से उसको खोलने और उसको बन्द करने के लिए भी इस प्रकाश-विद्युत सेलों का उपयोग किया जाता है।
  4. किसी भी बैंकों की तिजोरियों में प्रकाश-विद्युत सेल को ही लगाया जाता है जोकि किसी भी प्रकार की चोरी आदि के होने की तुरंत सूचना प्रदान करता हैं।
  5. प्रकाश-विद्युत सेलों का उपयोग जो होता है वो अन्तरिक्ष यान की बैटरियों के आवेशन में किया जाता है और यह दिन के समय इन बैटरियों को आवेशित किया जाता है तथा रात के समय इनसे बिजली को प्राप्त भी किया जाता है।


For the latest updates you can check the below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam