Difference Between Adsorption and Absorption in Hindi

Difference Between Adsorption and Absorption in Hindi

 अधिशोषण (Adsorption) जो होता है वो ठोस की केवल सतह पर पदार्थ के अणुओं के आकर्षित होने या चिपकने के सन्दर्भ में होता है जबकि शब्द अवशोषण (Absorption) जो है वो इससे विपरीत है वो ठोस की स्थिर अवस्था में सतह द्वारा पदार्थ के गुजरने के सन्दर्भ में  होता हैं। अच्छे अधिशोषक सूक्ष्म विभाजित अवस्था में ठोस होते हैं और ठीक इसके विपरीत एक अधिशोष्य जो है वो एक गैस या द्रव हो सकता है।

अधिशोषण में अधिशोषित पदार्थ जो होते है उसका वितरण सिर्फ बाह्य आवरण पर ही होता है और इस प्रक्रिया का उपयोग जो है वो घोलों एवं गैंसों से अवांछित रंगों या गन्धों को हटाने या आयन स्थानान्तरण के द्वारा कठोर जल से जल बनाने आदि में किया जाता है।

उदाहरण के लिए किसी सक्रिय चारकोल के द्वारा शर्करा विलयन के विरंजन में, चारकोल एक अधिशोषक है और जबकि शर्करा विलयन में रंगीन अशुद्धियाँ अधिशोष्य हैं।

अधिशोषण के अन्य उदाहरण कई हैं और कुछ उदाहरण निम्न है :-

  • चॉक के द्वारा स्याही को अधिशोषित करने की प्रक्रिया |
  • जब शर्करा में जल की कुछ बूंदें जो है वो डाली जाती हैं तो जल जो है वो सम्पूर्ण द्रव्यमान के द्वारा सोख लिया जाता है।

अवशोषण एक मन्द प्रक्रम होता है |



For the latest updates you can check the below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam