ईंधन सेल क्या है ?

Detailed Explanation of Fuel Cells in Hindi

ईंधन सेल (Fuel – Cells, Detailed Explanation of Fuel Cells)

वे गैल्वेनिक सेल होते है जिनमें हाइड्रोजन, मेथेन तथा मेथेनॉल जैसे ईंधनों की दहन ऊर्जा को सीधे विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर देती है और इसको हम ईंधन सेल कहते हैं। सबसे अधिक सफल ईंधन सेल में हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के संयोग करके जल बनने की अभिक्रिया का उपयोग करते है और इस सेल का उपयोग अपोलो अन्तरिक्ष कार्यक्रम में विद्युत ऊर्जा प्रदान करने के लिए किया गया था।

इस अभिक्रिया से प्राप्त हुए वो सभी जल वाष्प को संघनित करने के बाद उसका जो उपयोग है वो अन्तरिक्ष यात्रियों के लिए पेयजल के रूप में होता था और ईधन सेल जो होते है वो प्रदूषण मुक्त भी होते हैं और भविष्य में इनके कई प्रकार के महत्व को देखते हुए अनेक प्रकार के ईधन सेलों को निर्मित करके उनका परीक्षण किया गया ।



For the latest updates you can check the below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam