Current affairs Quiz October 3rd Week 2020 in Hindi

Current affairs Quiz October 3rd Week 2020 in Hindi

प्रिय पाठकों, आज हम Current affairs Quiz October 3rd Week 2020 in Hindi के पीडीऍफ़ को सांझा कर रहे है| इस Current affairs Quiz October 3rd Week 2020 PDF में परीक्षायों से सम्बन्धित सारेम्हत्व्पूर्ण प्रश्न उपलब्ध है जिसकी मदद से आप उन प्र्शोनो को पढ़ कर की परीक्षायों की तैयारी भी कर सकते है |

All Month Current Affairs PDF (2019-2020) Download

👉September 2020 CA All MCQ’s Questions PDF Download 


Important Question

Q.1:-कौन से देश को दो साल के कार्यकाल हेतु अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) भारत
(D) पाकिस्तान

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – भारत
Explanation: – भारत को और फ्रांस को दो साल के कार्यकाल हेतु आईएसए के अध्यक्ष और सह-अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया ||

Q.2:-इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड वायरोलॉजी के पहले चरण का संचालन कौन से राज्य में शुरू किया हुआ?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडू
(D) आंध्र प्रदेश

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – केरल
Explanation: – केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड वायरोलॉजी के पहले चरण का उद्घाटन किया।|

Q.3:-Strategic Arms Reduction Treaty (START) कौन कौन से देशों के साथ जुड़ी हुई है?
(A) अमेरिका और चीन
(B) अमेरिका और रूस
(C) रूस और भारत
(D) भारत और चीन

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – अमेरिका और रूस
Explanation: – अमेरिका और रूस के साथ Strategic Arms Reduction Treaty (START) जुड़ी हुई है||

Q.4:-भारत में कौन से देश के दूतावास में एक अलग ‘वाटर अताशे’ होगा?
(A) इज़राइल
(B) सऊदी अरब
(C) पाकिस्तान
(D) भूटान

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – इज़राइल
Explanation: – भारत में इज़राइल देश के दूतावास में एक अलग ‘वाटर अताशे’ होगा और यह जनवरी 2021 से होगा|

Q.5:-कौन से राज्य ने महिलाओं की सुरक्षा हेतु ‘मिशन शक्ति’ अभियान लांच किया है?
(A) बिहार
(B) दिल्ली
(C) छत्तीसगढ़
(D) उत्तर प्रदेश

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – उत्तर प्रदेश
Explanation: – उत्तर प्रदेश सरकार ने 6 महीने के महिला सशक्तिकरण अभियान ‘मिशन शक्ति ’की शुरुआत की है।|

Q.6:-ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल का मुख्यालय किस स्थान पर स्थित है?
(A) चेन्नई
(B) मुंबई
(C) दिल्ली
(D) कोलकता

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – मुंबई
Explanation: – ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) एक संयुक्त उद्योग निकाय है जिसका मुख्यालय मुंबई में है|

Q.7:-कौन से देश के द्वारा 2020 में शंघाई सहयोग संगठन के कानून और न्याय मंत्रियों की 7वीं बैठक की मेजबानी की जायेगी?
(A) भारत
(B) म्यांमार
(C) भूटान
(D) श्रीलंका

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – भारत
Explanation: – भारत के द्वारा 2020 में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद शंघाई सहयोग संगठन के कानून और न्याय मंत्रियों की सातवीं बैठक की मेजबानी करेंगे।|

Q.8:-कुछ गरीब देशों को कोविड-19 से निपटने में सहायता के लिए कौन सी संस्था ने 25 बिलियन के आपातकालीन वित्तपोषण का आह्वान किया है?
(A) स्विस बैंक
(B) विश्व बैंक
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – विश्व बैंक
Explanation: – विश्व बैंक ने कोविड-19 महामारी से निपटने हेतु दुनिया के सबसे गरीब देशों की मदद करने के लिए 25 बिलियन अमरीकी डालर के आपातकालीन वित्तपोषण का आह्वान किया।|

Q.9:-कौन से देश ने छह साल की मोहलत के बाद विवादित दक्षिण चीन सागर में तेल तथा गैस की खोज करने का फिर से निर्णय लिया है?
(A) फिलीपींस
(B) जापान
(C) सऊदी अरब
(D) इंग्लैंड

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – फिलीपींस
Explanation: – फिलीपींस ने छह साल के बाद विवादित दक्षिण चीन सागर में तेल तथा गैस की खोज करने का फिर से निर्णय लिया है|

Q.10:-भारत के कौन से राज्य में 2019 में सबसे अधिक घरेलू पर्यटक दर्ज हुए हैं?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) छत्तीसगढ़

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – उत्तर प्रदेश
Explanation: – 2019 में भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में सबसे अधिक घरेलू पर्यटक दर्ज हुए हैं||

Q.11:-डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में कौन सा देश का टीबी का बोझ सर्वाधिक 26 प्रतिशत है?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) चीन
(D) भारत

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – भारत
Explanation: – विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ‘द ग्लोबल ट्यूबरकुलोसिस रिपोर्ट, 2020’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की जिसमे भारत दुनिया भर में टीबी का बोझ सर्वाधिक 26 प्रतिशत है ||

Q.12:-‘अंगीकार’ अभियान पर एक राष्ट्रीय रिपोर्ट जो जारी हुई थी वो अभियान कौन से मंत्रालय से सम्बंधित है?
(A) रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
(B) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
(C) स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
(D) वित्त मंत्रालय

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
Explanation: – अंगीकार अभियान 2019 में शुरू हुआ था और आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय से सम्बंधित है ||

Q.13:-कौन से बैंक को केंद्र सरकार के द्वारा सभी FCRA खाते खोलने हेतु नामित किया गया है?
(A) बैंक ऑफ़ बरोड़ा
(B) पंजाब नेशनल बैंक
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) इनमे से कोई भी नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – भारतीय स्टेट बैंक
Explanation: – गृह मंत्रालय ने भारतीय स्टेट बैंक को केंद्र सरकार के द्वारा सभी FCRA खाते खोलने हेतु नामित किया है||

Q.14:-किस ने विश्व बैंक विकास समिति प्लेनरी की 102वीं बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था?
(A) डॉ सुब्रह्मण्यम जयशंकर
(B) श्री डी.वी. सदानंद गौड़ा
(C) निर्मला सीतारमण
(D) पियूष गोयल

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – निर्मला सीतारमण
Explanation: – केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने विश्व बैंक विकास समिति प्लेनरी की 102वीं बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था||

Q.15:-कौन से टेक्नोलॉजी कंपनी के साथ नीति आयोग ने फ्रंटियर टेक्नोलॉजीज क्लाउड इनोवेशन सेंटर की स्थापना करी है?
(A) फ्लिप्कार्ट
(B) क्लबफैक्ट्री
(C) अमेज़न
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – अमेज़न
Explanation: – अमेज़न कंपनी के साथ नीति आयोग ने फ्रंटियर टेक्नोलॉजीज क्लाउड इनोवेशन सेंटर की स्थापना करी है|

Q.16:-नगरनार स्टील प्लांट (NSP) किस राज्य में स्थित है?
(A) झारखंड
(B) ओड़िसा
(C) मध्य प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – छत्तीसगढ़
Explanation: – नगरनार स्टील प्लांट (NSP) छत्तीसगढ़ में स्थित है|

Q.17:-बेपीकोलोंबो जो है वो कौन से ग्रह/खगोलीय पिंड की खोज के लिए लांच किया गया एक अंतरिक्ष यान है?
(A) मंगल
(B) शनि
(C) शुक्र
(D) बुध

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – बुध
Explanation: – बेपीकोलोंबो यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी और जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी का एक मिशन है और इन्हें बुध ग्रह के बारे में खोज करना है।|

Q.18:-कौन से संगठन ने ‘स्टेट ऑफ क्लाइमेट सर्विसेज 2020’ रिपोर्ट जारी की गयी है?
(A) भारत सेवाश्रम संघ संगठन
(B) अखिल भारतीय हिन्दू महासभा संगठन
(C) विश्व मौसम विज्ञान संगठन
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – विश्व मौसम विज्ञान संगठन
Explanation: – विश्व मौसम विज्ञान संगठन के द्वारा ‘स्टेट ऑफ क्लाइमेट सर्विसेज 2020’ रिपोर्ट जारी की गयी है|

Q.19:-खेल मंत्रालय के द्वारा कुल कितने खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का चयन किया है?
(A) 33
(B) 24
(C) 15
(D) 42

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 24
Explanation: – खेल मंत्रालय ने 24 खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का चयन किया है|

Q.20:-अफ्रीका का सबसे ऊँचा पर्वत जिसका नाम किलिमंजारो पर्वत जो है वो कौन से देश में स्थित है?
(A) अंगोला
(B) इथियोपिया
(C) काबोवेरड
(D) तंजानिया

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – तंजानिया
Explanation: – माउंट किलिमंजारो पर्वत तंजानिया में स्थित एक सुप्त ज्वालामुखी है और अफ्रीका का सबसे ऊँचा पर्वत है।|

For more Current Affairs of 2019-2020, Click below link ↵

For the latest updates you can check the below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam

⭐⭐⭐⭐⭐