Current affairs Quiz November 1st Week 2020 in Hindi

Current affairs Quiz November 1st Week 2020 in Hindi

प्रिय पाठकों, आज हम सभी छात्रों के बीच Weekly Current affairs Quiz November 1st Week 2020 in Hindi के पीडीऍफ़ को शेयर कर रहे है |उपयुक्त पीडीऍफ़ में नवम्बर माह के सभी प्रश्न है जोकि परीक्षा की दृष्टि से लाभदायक है और इस पीडीऍफ़ को आप नीचे दिए गए लिंक से Download / डाउनलोड कर सकते है

All Month Current Affairs in Hindi PDF (2018 – 2019 – 2020)

👉 October 2020 Current Affairs MCQ’s and One-Liner Questions PDF


Important Question

Q.1:-“केवडिया पर्यटन सर्किट” का विषय बताएं जिसका अभी इन दिनों ही उद्घाटन हुआ है?
(A) आत्मनिर्भर
(B) एकता
(C) स्वच्छता
(D) सुरक्षा

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – एकता
Explanation: – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया में “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” परिसर के पास 17 पर्यटन परियोजनाओं का उद्घाटन किया है और विषय रखा “एकता”।|

Q.2:-कौन से भारतीय कंपनी को विमेंस टी20 चैलेंज 2020 के टाइटल स्पांसर के रूप में घोषित किया है?
(A) जियो
(B) टाटा
(C) ड्रीम 11
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – जियो
Explanation: – BCCI ने जिओ कंपनी को विमेंस टी20 चैलेंज 2020 के टाइटल स्पांसर के रूप में घोषित किया है।।|

Q.3:-कौन से भारतीय राज्य ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर 100% वाहन कर की छूट दे दी है?
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्रप्रदेश
(C) केरल
(D) तेलंगाना

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – तमिलनाडु
Explanation: – तमिलनाडु सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर 100% वाहन कर की छूट दे दी है।|

Q.4:-कौन से ई-कॉमर्स कंपनी ने मोबाइल गेमिंग स्टार्ट-अप मेक मोचा का अधिग्रहण किया?
(A) स्नेपडील
(B) कल्ब-फैक्ट्री
(C) अमेज़न
(D) फ्लिपकार्ट

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – फ्लिपकार्ट
Explanation: – फ्लिपकार्ट ने मोबाइल गेमिंग स्टार्ट-अप मेक मोचा का अधिग्रहण किया है और यह पहला लाइव-सोशल गेमिंग प्लेटफॉर्म, ‘हैलो प्ले’ भी चलाता है।|

Q.5:-टी.एन. कृष्णन का संबंध किस प्रकार के क्षेत्र से था?
(A) क्रिकेट
(B) संगीत
(C) लेखन
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – संगीत
Explanation: – टी.एन. कृष्णन का संबंध संगीत क्षेत्र से था और इनका 92 वर्ष की आयु में चेन्नई में निधन हो गया है |।|

Q.6:-उस क्रिकेटर का क्या नाम है जिसने T20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगा दिए है?
(A) विराट कोहली
(B) क्रिस गेल
(C) रोहित शर्मा
(D) मैक्सवेल

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – क्रिस गेल
Explanation: – सन् 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाडी क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।।|

Q.7:- MSMEs हेतु आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के लिए केंद्र के द्वारा निर्धारित लक्ष्य कुल कितना बताया गया है?
(A) 1 लाख करोड़ रुपये
(B) 2 लाख करोड़ रुपये
(C) 3 लाख करोड़ रुपये
(D) 4 लाख करोड़ रुपये

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 3 लाख करोड़ रुपये
Explanation: – केंद्र सरकार ने MSMEs हेतु आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के लिए निर्धारित लक्ष्य कुल 3 लाख करोड़ रुपये बताया गया है।|

Q.8:-भारत के कौन से शहर में ‘प्रसाद’ योजना के तहत टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर सुविधा का उद्घाटन हुआ है?
(A) गुरुवायुर
(B) पुणे
(C) बोद्ध गया
(D) कानपुर

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – गुरुवायुर
Explanation: – पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने प्रसाद योजना के तहत केरल के गुरुवयूर में पर्यटन सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया।।|

Q.9:-कौन से समूह ने 50 साल के पट्टे पर मंगलुरु हवाई अड्डे का प्रभार लिया है?
(A) गतिकी समूह
(B) नामुनीकरण समूह
(C) अडानी समूह
(D) दृश्यावलोकन समूह

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – अडानी समूह
Explanation: – अडानी समूह ने मंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का कार्यभार को पूर्ण रूप से संभाला है।।|

Q.10:-कौन से भारत के राज्य के द्वारा गरीब परिवारों एवं सार्वजनिक कार्यालयों हेतु मुफ्त इंटरनेट के लिए पहली परियोजना को लांच किया गया है?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) आंध्रप्रदेश
(D) तमिलनाडु

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – केरल
Explanation: – केरल को गरीब परिवारों एवं सार्वजनिक कार्यालयों हेतु मुफ्त इंटरनेट के लिए पहली परियोजना को लांच किया गया है |।|

Q.11:-शेन वॉटसन ने संन्यास की घोषणा करी है, वो किस देश के खिलाडी है?
(A) इंग्लैंड
(B) वेस्ट इंडीज
(C) साउथ अफ्रीका
(D) ऑस्ट्रेलिया

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – ऑस्ट्रेलिया
Explanation: – ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने संन्यास की घोषणा करी है और वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाडी है।|

Q.12:-लुहरी स्टेज-I हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट है वो भारत के कौन से राज्य में स्थित प्रोजेक्ट है?
(A) हरियाणा
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) पंजाब
(D) राजस्थान

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – हिमाचल प्रदेश
Explanation: – लुहरी स्टेज-I हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश राज्य में स्थित प्रोजेक्ट है और यह यह हिमाचल प्रदेश के शिमला और कुल्लू जिलों में सतलुज नदी पर है |।|

Q.13:-एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन जो है वो कौन से संगठन की एक वाणिज्यिक शाखा है?
(A) ISRO
(B) NASA
(C) JAXA
(D) CNSA

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – ISRO
Explanation: – एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन ISRO की एक वाणिज्यिक शाखा है और यह अंतरिक्ष विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करता है।|

Q.14:-कौन से भारतीय राज्य ने फोर्टीफाईड चावल के वितरण की योजना को लांच किया है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) मध्यप्रदेश
(C) बिहार
(D) झारखण्ड

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – छत्तीसगढ़
Explanation: – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से फोर्टीफाईड चावल के वितरण की योजना को लांच किया है ।|

Q.15:-उस रेसिंग ड्राइवर का क्या नाम है जिसने फॉर्मूला वन एमिलिया-रोमाग्ना ग्रैंड प्रिक्स टूर्नामेंट को जीता है?
(A) माइकल शूमाकर
(B) लुईस हैमिल्टन
(C) जेंसन बटन
(D) निको रोसबर्ग

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – लुईस हैमिल्टन
Explanation: – ब्रिटिश रेसिंग ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने फॉर्मूला वन एमिलिया-रोमाग्ना ग्रैंड प्रिक्स टूर्नामेंट को जीता है|

Q.16:-कौन से देश की विधानपालिका के लिए राजा कृष्णमूर्ति तीसरी बार दोबारा चुने गए?
(A) इंग्लैंड
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – संयुक्त राज्य अमेरिका
Explanation: – भारतीय मूल के डेमोक्रेटिक कांग्रेसमैन राजा कृष्णमूर्ति संयुक्त राज्य अमेरिका की विधानपालिका के लिए तीसरी बार दोबारा चुने गए ।|

Q.17:- Annual Status of Education Report 2020 के अनुसार इस सर्वेक्षण में शामिल सभी बच्चों में से कुल कितने प्रतिशत के पास ऑनलाइन कक्षाओं तक पहुँच उपलब्ध थी?
(A) 21
(B) 09
(C) 15
(D) 11

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 11
Explanation: – ग्रामीण भारत में लगभग 60,000 छात्रों के फोन सर्वेक्षण का आयोजन करके इसको 2020 में जारी किया गया और रिपोर्ट के अनुसार केवल 11 प्रतिशत के पास ही ऑनलाइन कक्षाओं के लिए पहुँच थीं।|

Q.18:-पहला विदेशी संप्रभु धन कोष जिसे वित्त मंत्रालय के द्वारा अधिसूचित किया गया था वो कौन से देश से सम्बन्ध रखता है?
(A) संयुक्त अरब अमीरात
(B) रूस
(C) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – संयुक्त अरब अमीरात
Explanation: – पहला विदेशी संप्रभु धन कोष जिसे वित्त मंत्रालय के द्वारा अधिसूचित किया गया था वो युक्त अरब अमीरात से सम्बन्ध रखता है।|

Q.19:-जीएसटी मुआवजे हेतु कुल 16 राज्यों एवं 3 केंद्र शासित प्रदेशों को 2 किश्त के रूप में कुल कितनी राशि को जारी किया गया है?
(A) 4000 करोड़ रुपये
(B) 5000 करोड़ रुपये
(C) 6000 करोड़ रुपये
(D) 7000 करोड़ रुपये

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 6000 करोड़ रुपये
Explanation: – जीएसटी मुआवजे हेतु कुल 16 राज्यों एवं 3 केंद्र शासित प्रदेशों को 2 किश्त के रूप में कुल 6000 करोड़ रुपये राशि को जारी किया गया है।|

Q.20:-संयुक्त कार्य बल जो है वो भारत और किस देश से जुड़ा हुआ है?
(A) यूएई
(B) अफ़ग़ानिस्तान
(C) पाकिस्तान
(D) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – यूएई
Explanation: – संयुक्त कार्य बल भारत और यूएई से जुड़ा हुआ है और इसकी अध्यक्षता शेख हमीद बिन जायद अल नाहयान और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने करी ।|

For more Current Affairs of 2019-2020, Click below link ↵

For the latest updates you can check the below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam

⭐⭐⭐⭐⭐