Current affairs Quiz in Hindi September 1st Week 2020

Current affairs Quiz in Hindi September 1st Week 2020

प्रिय पाठकों, आज हम सभी छात्रों के बीच Weekly Current affairs Quiz in Hindi September 1st Week 2020 के पीडीऍफ़ को इस माध्यम से सांझा कर रहे है, तथा इस पीडीऍफ़ में इस माह September 2020 के करंट अफेयर्स से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध है, जिसकी सहायता से आप किसी भी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और इस पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने के लिए नीचे गिये गए लिंक पर क्लिक करके Download / डाउनलोड कर सकते है

⭐ Current Affairs One-Liner in Hindi PDF (2019-2020)  

👉July Month 2020 Current Affairs Questions and One Liner PDF


Important Question

Q.1:-सप्लाई चेन रेजिलेंस पर ऑस्ट्रेलिया-भारत-जापान के मंत्रियों की बैठक में भारत के तरफ से किस मंत्री प्रतिनिधित्व किया था?
(A) पीयूष गोयल
(B) राजनाथ सिंह
(C) अमित शाह
(D) नितिन जयराम गडकरी

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – पीयूष गोयल
Explanation: – सप्लाई चेन रेजिलेंस पर ऑस्ट्रेलिया-भारत-जापान के मंत्रियों की बैठक में भारत के तरफ से पीयूष गोयल ने प्रतिनिधित्व किया था |

Q.2:-किस देश के साथ भारत ने समुद्री सुरक्षा और सहकारिता पर एक आभासी बैठक करी है?
(A) इराक
(B) श्रीलंका
(C) नाइजीरिया
(D) म्यांमार

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – नाइजीरिया
Explanation: – विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नाइजीरिया ज्योफ्रे ओनेमा के साथ समुद्री सुरक्षा और सहकारिता पर एक आभासी बैठक करी है |

Q.3:-किसे साउथ इंडिया बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है?
(A) मुरली रामकृष्णन
(B) वी जी मैथ्यू
(C) राजेश गडकरी
(D) प्रीतम महेता

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – मुरली रामकृष्णन
Explanation: – मुरली रामकृष्णन को साउथ इंडिया बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है |

Q.4:-कितने शिक्षकों को भारत के राष्ट्रपति ने पहले आभासी समारोह में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है?
(A) 56
(B) 23
(C) 47
(D) 39

उत्तर देखें 👇
उत्तर: –47
Explanation: – 47 शिक्षकों को भारत के राष्ट्रपति ने पहले आभासी समारोह में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है|

Q.5:-किस देश में शांति सेना को कम करने के प्रयास को करने से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है?
(A)इजराइल
(B) सऊदी अरब
(C) ईरान
(D) लेबनान

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – लेबनान
Explanation: – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव को मंजूरी दी जो लेबनान में शांति सेना को कम करने का प्रयास करता |

Q.6:-किस सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई ने सन् 2023-24 तक 1 बिलियन टन ईंधन के उत्पादन को प्राप्त करने के लिए 1.22 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने का निर्णय किया है?
(A) सम्पूर्ण ईंधन इंडिया
(B) कोल इंडिया
(C) सर्वश्रेष्ट कोल उत्पाद इंडिया
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – कोल इंडिया
Explanation: – कोल इंडिया ने 1 बिलियन टन ईंधन के उत्पादन को प्राप्त करने के लिए 1.22 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने का निर्णय किया है |

Q.7:-किस राज्य को छोड़कर मेट्रो ट्रेन सेवाओं को पूरे देश में संचालित किया जायेगा?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्यप्रदेश
(D) कर्नाटक

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – महाराष्ट्र
Explanation: –केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने अनलॉक 4 में महाराष्ट्र को छोड़कर मेट्रो ट्रेन सेवाओं को पूरे देश में संचालित करेगी | |

Q.8:-भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) उपराष्ट्रपति
(B) रक्षा मंत्री
(C) गृह मंत्री
(D) वित्त मंत्री

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – उपराष्ट्रपति
Explanation: –भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के अध्यक्ष उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू हैं |

Q.9:-कौन सा व्यवसाय समूह है जो फ्यूचर ग्रुप के खुदरा व्यापार को खरीदेगा?
(A) अमेज़न
(B) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
(C) फ्लिप्कार्ट
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
Explanation: – रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड जो है वो वह फ्यूचर ग्रुप से पूरे खुदरा कारोबार व व्यापार को खरीदेगा|

Q.10:-ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार देखे तो दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनने के लिए मार्क जुकरबर्ग को किस व्यक्ति ने पीछे छोड़ा है?
(A) लैरी एलिसन
(B) बर्नार्ड अरनॉल्ट
(C) एलोन मस्क
(D) बिल गेट्स

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – एलोन मस्क
Explanation: – ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, एलोन मस्क तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं जोकि प्रमुख अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स के सीईओ है ||

Q.11:-किस देश के नए प्रधानमंत्री हिचमे मेचिची नियुक्त हुए है?
(A) ट्यूनीशिया
(B) मोरक्को
(C) तुर्की
(D) दक्षिण अफ्रीका

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – ट्यूनीशिया
Explanation: – ट्यूनीशिया के सांसदों ने हिचमे मेचिची को देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त हुए है ||

Q.12:-भारत के साथ किस देश ने इंडो-पैसिफिक रणनीति लांच की है?
(A)डेनमार्क
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) पोलैंड

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – जर्मनी
Explanation: – भारत के साथ जर्मनी ने इंडो-पैसिफिक रणनीति लांच की है|

Q.13:-भारत ने किस देश के द्वारा सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को सह-प्रायोजित किया है जोकि शांति अभियानों में महिलाओं की भागीदारी की मांग करता है?
(A) नेपाल
(B) म्यांमार
(C) श्रीलंका
(D) इंडोनेशिया

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – इंडोनेशिया
Explanation: – भारत ने संयुक्त राष्ट्र में इंडोनेशिया के द्वारा समर्थित एक सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को सह-प्रायोजित किया है जोकि शांति मिशन में महिलाओं की भागीदारी की मांग करता है।|

Q.14:-किस भारतीय राज्य ने कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडी की जांच करने के लिए अपना तीसरा सीरो सर्वे को शुरू किया है?
(A) दिल्ली
(B) चेन्नई
(C) अमृतसर
(D) इंदौर

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – दिल्ली
Explanation: – दिल्ली ने कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडी की जांच करने के लिए अपना तीसरा सीरो सर्वे को शुरू किया है और पिछले सर्वेक्षण में, 29.1 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी थे |

Q.15:-किसे सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) क्षत्रपति शिवाजी
(C) महाराणा प्राप्त
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – क्षत्रपति शिवाजी
Explanation: – क्षत्रपति शिवाजी को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है|

Q.16:-लंदन में मेमोरियल पट्टिका पाने वाली पहली भारतीय मूल की महिला कौन है?
(A) नूर इनायत खान
(B) सुष्मिता मेहता
(C) अवनीत सिंह
(D) सोफ़िया खान

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – नूर इनायत खान
Explanation: – लंदन में मेमोरियल पट्टिका पाने वाली पहली भारतीय मूल नूर इनायत खान है जोकि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन के लिए जासूसी का काम भी किया था |

Q.17:-किस देश ने यूएई तक पहुंचने के लिए सभी देशों से उड़ानों को अपने आसमान को पार करने की अनुमति दी है?
(A) सऊदी अरब
(B) तुर्की
(C) इराक
(D) ईरान

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – सऊदी अरब
Explanation: – सऊदी अरब ने यूएई तक पहुंचने के लिए सभी देशों से उड़ानों को अपने आसमान को पार करने की अनुमति दी है||

Q.18:किस राज्य के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने स्कूलों में अनिवार्य अंग्रेजी माध्यम के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – आंध्र प्रदेश
Explanation: – आंध्र प्रदेश के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के सरकारी स्कूल में अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम बनाने के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया |

Q.19:सात साल में ग्रैंड स्लैम एकल मुख्य ड्रा मैच जीतने वाले पहले भारतीय का क्या नाम है?
(A) गोपाल राणा
(B) युवराज मेहता
(C) संदीप पंडित
(D) सुमित नागल

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – सुमित नागल
Explanation: – भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने सात साल में एक ग्रैंड स्लैम एकल मुख्य ड्रॉ मैच जीतने वाले पहले भारतीय बने है ||

Q.20:किस देश के साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुणवत्तापूर्ण वस्त्रों के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी गयी है?
(A) उत्तर कोरिया
(B) दक्षिण कोरिया
(C) चीन
(D) जापान

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – जापान
Explanation: – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में जापान के साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुणवत्तापूर्ण वस्त्रों के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी गयी है |

For the latest updates you can check the below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam

⭐⭐⭐⭐⭐