Current affairs Quiz in Hindi February 3rd Week 2021

Current affairs Quiz in Hindi February 3rd Week 2021

प्रिय पाठकों, आज हम सभी छात्रों के लिए Weekly Current affairs Quiz in Hindi February 3rd Week 2021 के पीडीऍफ़ लेकर आये है | इस February 2021 पीडीऍफ़ में इस फरवरी माह 2021 के तीसरे हफ्ते के सभी प्रश्न हिंदी भाषा में उपलब्ध है और यह सभी प्रश्न कई परीक्षायों के लिए फायदेमंद भी है और इस पीडीऍफ़ को आप आसानी से नीचे दिए गए लिंक से Download / डाउनलोड कर सकते है |

Current Affairs MCQ’s January – December 2019 – 2020 PDF in Hindi

👉 January 2020 CA in English and Hindi PDF


Important Question

Q.1:- भारतीय रक्षा के संदर्भ में ‘आईएनएस करंज’ क्या है, बताएं?
(A) मुख्य युद्धक टैंक
(B) ईगल जेट
(C) स्कॉर्पीन पनडुब्बी
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – स्कॉर्पीन पनडुब्बी
Explanation: – भारतीय नौसेना को अपनी तीसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी मिली जिसका नाम है आईएनएस करंज है, यह छह पनडुब्बियों का एक हिस्सा है|

Q.2:- मांडू उत्सव कौन से राज्य में मनाया जाता है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – मध्य प्रदेश
Explanation: – मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक शहर मांडू में तीन दिवसीय मांडू महोत्सव मनाया जाता है|

Q.3:- वह पहला अफ्रीकी देश का नाम बताएं जिसके साथ भारत ने एक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(A) फिलीपींस
(B) मॉरीशस
(C) जिम्बाब्वे
(D) पापुआ न्यू गिनी

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – मॉरीशस
Explanation: – मॉरीशस वह पहला अफ्रीकी देश है जिसके साथ भारत ने एक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए|

Q.4:- भारत के कौन से राज्य में जिलिंग-लंगलोटा लौह अयस्क ब्लॉक एवं गुआली लौह अयस्क ब्लॉक का उद्घाटन किया है?
(A) झारखण्ड
(B) बिहार
(C) ओडिशा
(D) छत्तीसगढ़

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – ओडिशा
Explanation: – भारत के ओडिशा राज्य में जिलिंग-लंगलोटा लौह अयस्क ब्लॉक एवं गुआली लौह अयस्क ब्लॉक का उद्घाटन किया है|

Q.5:- भारतीय रक्षा के संदर्भ में अर्जुन Mk1A है वो क्या है, बताएं?
(A) स्कॉर्पीन पनडुब्बी
(B) ईगल जेट
(C) मुख्य युद्धक टैंक
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – मुख्य युद्धक टैंक
Explanation: – भारतीय रक्षा के संदर्भ में अर्जुन Mk1A है वो एक मुख्य युद्धक टैंक है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में आयोजित एक समारोह में इसको भारतीय सेना को सौंपा था|

Q.6:- शहरी सहकारी बैंकों के समेकन का अध्ययन करने के लिए RBI के द्वारा गठित समिति के प्रमुख किसको बनाया हैं?
(A) एन.एस. विश्वनाथन
(B) आर.एस. श्याम पंडित
(C) एम.एम. गोपाल
(D) टी. रामचरण सिंह

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – एन.एस. विश्वनाथन
Explanation: – आरबीआई ने शहरी सहकारी बैंकों के समेकन का अध्ययन करने के लिए गठित समिति के प्रमुख एन.एस. विश्वनाथन को बनाया हैं |

Q.7:- ‘पेय जल सर्वेक्षण’ कौन सी केंद्रीय मंत्रालय की एक पहल है?
(A) सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
(B) वित्‍त और कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
(C) वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
(D) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
Explanation: – पेय जल सर्वेक्षण’ आवास और शहरी मामले मंत्रालय जल जीवन मिशन-शहरी के तहत की एक पहल है|

Q.8:- ‘क्वाड’ चार देशों का एक समूह है: भारत, अमेरिका, जापान और आखिरी देश कौन सा है |
(A) रूस
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) नेपाल
(D) श्रीलंका

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – ऑस्ट्रेलिया
Explanation: – ‘क्वाड’ चार देशों का एक समूह है: भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया |

Q.9:- प्रधानमंत्री ने कौन से राज्य में BPCL के 6000 करोड़ के पेट्रोकेमिकल काम्प्लेक्स को समर्पित किए है?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) तमिलनाडू
(D) आंध्रप्रदेश

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – केरल
Explanation: – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल BPCL के 6000 करोड़ के पेट्रोकेमिकल काम्प्लेक्स को समर्पित किए है|

Q.10:- लॉन्ग-रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (LRSAM) कौन से संगठन के द्वारा विकसित करी गई है?
(A) ISRO
(B) NASA
(C) DRDO
(D) JAXA

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – DRDO
Explanation: – लॉन्ग-रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (LRSAM) DRDO के द्वारा विकसित करी गई है|

Q.11:- प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना कौन से केंद्रीय मंत्रालय के तहत इसको लागू की जा रही है?
(A) सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्‍वयन मंत्रालय
(B) युवा मामले एवं खेल मंत्रालय और अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय
(C) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
(D) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
Explanation: – प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के तहत इसको लागू की जा रही है|

Q.12:- भारतीय गेंदबाज का क्या नाम है जो भारत में खेले गए टेस्ट में दूसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बन गया?
(A) रविचंद्रन अश्विन
(B) इशांत शर्मा
(C) मोहम्मद शमी
(D) युजवेंद्र चहल

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – रविचंद्रन अश्विन
Explanation: – रविचंद्रन अश्विन भारत में खेले गए टेस्ट में दूसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बन गया|

Q.13:- कौन से भारतीय केंद्रशासित प्रदेश में जायंट लेदरबैक कछुए के घोंसले पाए जाते हैं?
(A) अंडमान और निकोबार
(B) दमन और दिउ
(C) लक्षद्वीप
(D) चंडीगढ़

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – अंडमान और निकोबार
Explanation: – अंडमान और निकोबार में जायंट लेदरबैक कछुए के घोंसले पाए हैं और कछुओं की सात प्रजातियों में से सबसे बड़ा है |

Q.14:- कितने सेक्टरों के लिए केंद्र सरकार ने फरवरी 2021 तक उत्पादन लिंक्ड इंसेंटिव योजना को मंजूरी दे दी है?
(A) 14
(B) 13
(C) 15
(D) 18

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 13
Explanation: – 13 सेक्टरों के लिए केंद्र सरकार ने फरवरी 2021 तक उत्पादन लिंक्ड इंसेंटिव योजना को मंजूरी दे दी है|

Q.15:- TIME पत्रिका की 100 उभरते नेताओं की वार्षिक सूची ‘2021 TIME100 Next’ में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय का क्या नाम हैं?
(A) चंद्रशेखर आज़ाद
(B) महात्मा गाँधी
(C) भगत सिंह
(D) भीमराव आंबेडकर

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – चंद्रशेखर आज़ाद
Explanation: – TIME पत्रिका की 100 उभरते नेताओं की वार्षिक सूची ‘2021 TIME100 Next’ में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय का नाम चंद्रशेखर आज़ाद है|

Q.16:- ग्रैंड एनीकट नहर प्रणाली कौन से राज्य में स्थित है?
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – तमिलनाडु
Explanation: – ग्रैंड एनीकट नहर प्रणाली तमिलनाडु में स्थित है, इसको दुनिया की सबसे पुरानी जल विनियमन संरचना कहा जाता है|

Q.17:- अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) के अगले महानिदेशक के रूप में किसको चुना है?
(A) पंकज गुप्ता
(B) अजय माथुर
(C) गोविन्द शर्मा
(D) जतिन जटवानी

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – अजय माथुर
Explanation: – अजय माथुर को अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) के अगले महानिदेशक के रूप में चुना है|

Q.18:- धुबरी फूलबाड़ी पुल जो है वो कौन सी नदी पर बनाया जायेगा?
(A) ब्रह्मपुत्र नदी
(B) गंगा नदी
(C) कावेरी नदी
(D) गोदावरी नदी

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – ब्रह्मपुत्र
Explanation: – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्मपुत्र नदी पर धुबरी-फूलबाड़ी पुल को बनाने की आधारशिला रखी है|

Q.19:- ‘अभ्युदय’ योजन कौन से राज्य की एक पहल है?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – उत्तर प्रदेश
Explanation: – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभ्युदय’ योजन अभ्युदय योजना का उद्घाटन किया|

Q.20:- किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा ‘मुशायरा’ नामक एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें देश भर के कवि अपनी कविताओं का पाठ करेंगे?
(A) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
(B) अल्पसंख्यक मामले मंत्रालय
(C) जहाजरानी और रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
(D) संस्‍कृति मंत्रालय तथा पर्यटन मंत्रालय

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – अल्पसंख्यक मामले मंत्रालय
Explanation: – अल्पसंख्यक मामले मंत्रालय द्वारा ‘मुशायरा’ नामक एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा|

For more Current Affairs of 2019-2020, Click below link ↵

For the latest updates you can check the below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam

⭐⭐⭐⭐⭐