Current affairs in Hindi Quiz July 3rd Week 2020

Current affairs in Hindi Quiz July 3rd Week 2020

प्रिय पाठकों, आज हम आपके बीच Weekly Current affairs in Hindi Quiz July 3rd Week 2020 सांझा कर रहे है | जुलाई 2020 माह के सप्ताहिक करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न को आप इस पीडीऍफ़ के द्वारा पढ़ भी सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है|  नीचे दिए गए लिंक की सहायता से पीडीऍफ़ डाउनलोड किए जा सकता है |

यदि कोई भी छात्र किसी भी प्रकार की सरकारी परीक्षायों की तैयारी कर रहा है, तो आपको July 3rd Week 2020 Current affairs के प्रश्न आपके लिए बहुत ही आवश्यक व लाभकारी साबित होगा |

⭐ CA of All Month and All Subject One liner in Hindi PDF Download  

👉June All Week 2020 Current Affairs One-Liner PDF Download  

👉 July 1st Week 2020 One-Liner  CA PDF Download 

👉 July 2nd Week 2020 CA One-Liner PDF Download 


Important Questions

Q.1:- किस सीमा तक भारतीय सशस्त्र बलों को पूंजी अधिग्रहण के मामलों के लिए विशेष वित्तीय शक्तियां दी जाती हैं?
(A) 300 करोड़ रुपये
(B) 350 करोड़ रुपये
(C) 400 करोड़ रुपये
(D) 350 करोड़ रुपये

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 300 करोड़ रुपये
Explanation: – 15 जुलाई 2020 को रक्षा अधिग्रहण परिषद ने भारतीय सशस्त्र बलों को 300 करोड़ रुपये तक के तत्काल पूंजी अधिग्रहण पर निर्णय लेने का अधिकार दिया है |

Q.2:- दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय न्यायाधिकरण के अध्यक्ष का क्या नाम हैं?
(A) नेहा सिंह
(B) मोहम्मद आमिर
(C) एम. आर. पंडित
(D) शिव कीर्ति सिंह

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – शिव कीर्ति सिंह
Explanation: – भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय न्यायाधिकरण के अध्यक्ष शिव कीर्ति सिंह और सदस्यों का कार्यकाल तीन महीने तक बढ़ा दिया है |

Q.3:- भारतीय रेलवे द्वारा शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करने के लिए कौन सा वर्ष निर्धारित किया है?
(A) 2022
(B) 2030
(C) 2025
(D) 2027

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 2030
Explanation: – भारतीय रेलवे ने वर्ष 2030 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है |

Q.4:- अपने हाई-स्पीड वायरलेस 5-जी नेटवर्क से हुआवेई पर प्रतिबंध लगाने का कौन सा देश का निर्णय लिया है?
(A) भारत
(B) जापान
(C) यूनाइटेड किंगडम
(D) जर्मनी

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – यूनाइटेड किंगडम
Explanation: – यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यह निर्णय लिया कि चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज हुआवे को देश के 5जी नेटवर्क से प्रतिबंधित लगाने जा रहा है |

Q.5:- किस भारतीय राज्य ने आधार के रूप में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाले नए जिलों का गठन करने के लिए एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) हरियाणा
(C) आंध्र प्रदेश
(D) पंजाब

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – आंध्र प्रदेश
Explanation: – आंध्र प्रदेश राज्य ने आधार के रूप में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाले नए जिलों का गठन करने के लिए एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया है|

Q.6:- किस केंद्रीय मंत्रालय ने प्रस्तावों की आसान क्लीयरेंस हेतु एक ‘निवेश क्लीयरेंस सेल’ की सफलतापूर्वक स्थापना की है?
(A) नागरिक उड्डयन मंत्रालय
(B) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन और सूचना एवं प्रसारण मंत्री
(C) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्री
(D) कानून एवं न्‍याय; संचार; इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – नागरिक उड्डयन मंत्रालय
Explanation: – केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक निवेश क्लीयरेंस सेल की स्थापना की है और इस सेल का उद्देश्य प्रस्तावों की सहायता और मंजूरी प्रदान करना है|

Q.7:- किस निजी बैंक के साथ ग्लोबल पेमेंट टेक लीडर ‘वीजा’ ने भागीदारी की है, ताकि ई-कॉमर्स के लिए VISA Secure को तैयार करेगा?
(A) साउथ इंडियन बैंक
(B) कोटक महिंद्रा बैंक
(C) ऐक्सिस बैंक
(D) फेडरल बैंक

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – फेडरल बैंक
Explanation: – फेडरल बैंक के साथ ग्लोबल पेमेंट टेक लीडर ‘वीजा’ ने भागीदारी की है, ताकि ई-कॉमर्स के लिए VISA Secure को तैयार करेगा |

Q.8:- ‘ऑपरेशन मुस्कान’ किस राज्य सरकार ने गुमशुदा बच्चों का पता लगाने के लिए शुरू किया गया है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) असम
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – आंध्र प्रदेश
Explanation: – आंध्र प्रदेश राज्य सरकार के अधिकारियों ने एनजीओ के साथ मिलकर राज्य में गुमशुदा बच्चों का पता लगाने के लिए ‘ऑपरेशन मुस्कान’ शुरू किया|

Q.9:- किस केंद्रीय मंत्रालय ने PM SVANidhi योजना को लागू किया?
(A) नीति आयोग
(B) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
(C) वित्‍त मंत्री और कॉरपोरेट कार्य मंत्री
(D) रेल और वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
Explanation: –आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने PM SVANidhi योजना को लागू किया, स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण प्रदान करने के लिए पीएम स्वनिधि एप्प लांच की गयी |

Q.10:- ‘रोको-टोको’ अभियान किस भारतीय राज्य में मास्क पहनने के लिए लोगों से आग्रह करने के लिए शुरू किया?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) बिहार

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – मध्य प्रदेश
Explanation: – मध्य प्रदेश सरकार ने COVID-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए अपनी लड़ाई में ‘रोको-टोको’ नाम से एक अभियान शुरू किया |

Q.11:- हिंदू समूह के अध्यक्ष के रूप में एन. राम के बाद किसको नियुक्त किया गया?
(A) मालिनी पार्थसारथी
(B) नेहा चतुर्व्थी
(C) प्रियंका पांडे
(D) हेमा सिंह

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – मालिनी पार्थसारथी
Explanation: – हिंदू समूह के अध्यक्ष के रूप में एन. राम के बाद मालिनी पार्थसारथी को नियुक्त किया गया|

Q.12:- किस केंद्रीय मंत्रालय के अधीन सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान है?
(A) विदेश मंत्री
(B) रसायन और उर्वरक मंत्रालय
(C) पशुपालन, दुग्‍ध उत्‍पादन एवं मत्‍स्‍यपालन मंत्री
(D) महिला एव बाल विकास और वस्‍त्र मंत्री

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – रसायन और उर्वरक मंत्रालय
Explanation: – 19 जुलाई, 2020 को केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अधीन सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान है|

Q.13:- किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने ‘द स्टेट ऑफ फूड सिक्योरिटी एंड न्यूट्रिशन इन द वर्ल्ड’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है?
(A) उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन
(B) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(C) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
(D) संयुक्त राष्ट्र

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – संयुक्त राष्ट्र
Explanation: – संयुक्त राष्ट्र ने यूनिसेफ, एफएओ, डब्ल्यूएफपी और आईएफएडी के द्वारा संयुक्त रूप से तैयार ‘द स्टेट ऑफ फूड सिक्योरिटी एंड न्यूट्रिशन इन द वर्ल्ड’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है|

Q.14:बड़ी अवसंरचना परियोजनाओं में उपयोग किए जाने वाले पुनर्नवीनीकरण उत्पादों का प्रतिशत नीति आयोग की सिफारिश के अनुसार क्या है?
(A) 25 फीसदी
(B) 35 फीसदी
(C) 40 फीसदी
(D) 45 फीसदी

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 25 फीसदी
Explanation: – नीति आयोग ने सिफारिश की है कि भारत सरकार को पूरे भारत में माध्यमिक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में पुनर्नवीनीकरण उत्पादों के 25 % का उपयोग करना चाहिए |

Q.15:- भारत का प्रोजेक्ट्स टुडे के अनुसार 2019-20 की पहली तिमाही में शीर्ष निवेश गंतव्य निम्न में से कौन सा है?
(A) आंध्रप्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) छत्तीसगढ़

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – तमिलनाडु
Explanation: – प्रोजेक्ट्स टुडे के एक सर्वेक्षण के अनुसार तमिलनाडु राज्य 2019-20 की पहली तिमाही में पूरे भारत में शीर्ष निवेश गंतव्य है|

Q.16:- इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज कोरोनावायरस की ‘स्टेबल कल्चर्स’ की स्थापना की है, यह किस राज्य में स्थित है?
(A) आंध्रप्रदेश
(B) ओडिशा
(C) छतीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – ओडिशा
Explanation: – ओडिशा में इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज कोरोनावायरस की ‘स्टेबल कल्चर्स’ की स्थापना की है|

Q.17:- किस केंद्रीय मंत्रालय के तहत कॉयर बोर्ड भारत के एक सांविधिक निकाय है?
(A) रसायन एवं उर्वरक मंत्री
(B) एमएसएमई मंत्रालय
(C) रक्षा मंत्री
(D) सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्री

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – एमएसएमई मंत्रालय
Explanation: – कॉयर बोर्ड एक सांविधिक निकाय है जो भारत सरकार द्वारा कॉयर उद्योग अधिनियम 1953 के तहत स्थापित किया गया है, जो MSME मंत्रालय के अधीन कार्य करता है |

Q.18:- किस संगठन ने अनुमान लगाया है कि 2030 एसडीजी प्राप्त करने हेतु भारत को सकल घरेलू उत्पाद के 6.2% अतिरिक्त खर्च की आवश्यकता है?
(A) भारत सेवाश्रम संघ
(B) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
(C) हिन्दू जनजागृति समिति
(D) नीति आयोग

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – नीति आयोग
Explanation: – नीति आयोग के द्वारा अनुमान लगाया गया था कि 2030 सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु भारत को सकल घरेलू उत्पाद के 6.2% अतिरिक्त खर्च की आवश्यकता है|

Q.19:- ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार भारत का कौन सा व्यक्ति छठा सबसे अमीर व्यक्ति बन गया है?
(A) लैरी एलिसन
(B) वारेन बफेट
(C) मार्क जकरबर्ग
(D) मुकेश अंबानी

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – मुकेश अंबानी
Explanation: – ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, भारत का रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।|

Q.20:- किस भारतीय को भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) पी. प्रवीण सिद्धार्थ
(B) मोहित पंवार
(C) अर्जुन त्यागी
(D) गिरिराज मेहता

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – पी. प्रवीण सिद्धार्थ
Explanation: – 2001 बैच के भारतीय राजस्व सेवा- आयकर अधिकारी जिनका नाम पी. प्रवीण सिद्धार्थ, राष्ट्रपति है उन्हें राम नाथ कोविंद के निजी सचिव नियुक्त किया गया हैं। |

For latest updates you can check below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam