Current affairs in Hindi Quiz August 3rd Week 2020

Current affairs in Hindi Quiz August 3rd Week 2020

प्रिय पाठकों, आज हम सभी पाठकों के बीच Weekly Current affairs in Hindi Quiz August 3rd Week 2020 के पीडीऍफ़ को इस माध्यम से सांझा कर रहे है | इस पीडीऍफ़ में August 2020 माह के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्न है जोकि सभी विद्यार्थियों के परीक्षाओं के लिए अति-लाभदायक है, इस पीडीऍफ़ में सभी महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध है जिसको आप नीचे दिए गए लिंक की सहायता से Download / डाउनलोड  कर सकते है |

⭐ Current Affairs One-Liner in Hindi and English PDF 

👉June Month 2020 CA One-Liner in Hindi and English PDF  

👉July Month 2020 CA Questions of All Subject and PDF 


Important Questions

Q.1:- सभी भारतीय प्रधानमंत्रियों में निर्वाचित सरकार के प्रमुख के रूप में सबसे लंबा कार्यकाल किसका रहा है?
(A) मनमोहन सिंह
(B) इंदर कुमार गुजराल
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) नरेंद्र मोदी

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – नरेंद्र मोदी
Explanation: – सभी भारतीय प्रधानमंत्रियों में से नरेंद्र मोदी का निर्वाचित सरकार के प्रमुख के रूप में सबसे लंबा कार्यकाल रहा है और गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में 12 से अधिक और उनका कुल कार्यकाल 18 वर्ष और 300 दिनों का है।

Q.2:- कौन सा देश स्पुतनिक वी वैक्सीन के उत्पादन के लिए और विपणन में रूस के साथ भागीदारी दे रहा है?
(A) अमेरिका
(B) ब्राजील
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) बोलिविया

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – ब्राजील
Explanation: – रूस और ब्राजील दोनों मिलकर दुनिया के पहले पंजीकृत कोरोनावायरस वैक्सीन के उत्पादन के लिए और विपणन में सहयोग करने का फैसला किया है।

Q.3:- कोविड-19 से लड़ने में दिए गए योगदान के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के विशेष पुरस्कार से किसको सम्मानित किया?
(A) अमरिन्दर सिंह
(B) नेफियू रियो
(C) के पलानीस्वामी
(D) सौम्या स्वामीनाथन

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – सौम्या स्वामीनाथन
Explanation: – विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन को राज्य में COVID-19 से लड़ने में दिए गए योगदान के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Q.4:- किस राज्य ने अपने राज्य से संबंधित लोगों को सभी सरकारी नौकरियों को आरक्षित करने की घोषणा करी है?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) असम
(D) हरियाणा

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – मध्य प्रदेश
Explanation: – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा करी है कि राज्य सरकार की सभी नौकरियां अपने राज्य के लोगों के लिए पूर्णत: आरक्षित करेगी |

Q.5:- भारत ने किस देश की सबसे बड़ी नागरिक बुनियादी ढांचा परियोजना हेतु 500 मिलियन अमरीकी डालर की सहायता की घोषणा करी है?
(A) मालदीव
(B) श्रीलंका
(C) पाकिस्तान
(D) म्यांमार

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – मालदीव
Explanation: – भारत ने मालदीव की सबसे बड़ी नागरिक बुनियादी ढांचा परियोजना हेतु 500 मिलियन डॉलर की वित्तीय सहायता की घोषणा करी है।

Q.6:- कौन सा भारतीय राज्य अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (AMRUT) के क्रियान्वयन के लिए अव्वल है?
(A) ओडिशा
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) हरियाणा

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – ओडिशा
Explanation: – ओडिशा राज्य जो है वो अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (AMRUT) के क्रियान्वयन के लिए अव्वल है और इसको कार्यान्वयन में शीर्ष स्थान दिया है।

Q.7:- COVID-19 का पता लगाने हेतु किस देश ने ‘सलाइवा डायरेक्ट’ नामक एक रैपिड सलाइवा टेस्ट को मंजूरी दे दी है?
(A) भारत
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) रूस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – संयुक्त राज्य अमेरिका
Explanation: – COVID-19 का पता लगाने हेतु संयुक्त राज्य अमेरिका ने ‘सलाइवा डायरेक्ट’ नामक एक रैपिड सलाइवा टेस्ट को मंजूरी दे दी है|

Q.8:- किस देश ने अपनी स्थानीय रूप से निर्मित बैलिस्टिक मिसाइल ‘शहीद कासेम सोलेमानी’ का प्रदर्शन किया है?
(A) ईरान
(B) अमेरिका
(C) रूस
(D) ऑस्ट्रेलिया

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – ईरान
Explanation: – ईरान ने सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का प्रदर्शन किया है और इसका नामा शहीद कासेम सोलेमानी है और रेंज 1,400 किलोमीटर है|

Q.9:- पहला खाड़ी अरब देश कौन सा है जिसने इज़राइल के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किया?
(A) जार्डन
(B) फ़िलिस्तीन
(C) यूएई
(D) मोरक्को

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – यूएई
Explanation: – यूएई और इजरायल पूर्ण राजनयिक संबंध को स्थापित करने के लिए सहमत हुए हैं तथा यूएई इज़राइल के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाला पहला खाड़ी अरब देश है।

Q.10:- आदिवासी स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए जनजातीय मंत्रालय के द्वारा शुरू किए गए ई-पोर्टल का नाम क्या है?
(A) कल्याण
(B) स्वास्थ्य
(C) तन्दुरुस्त
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – स्वास्थ्य
Explanation: – जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने “स्वास्थ्य” नामक जनजातीय स्वास्थ्य और पोषण पोर्टल 17 अगस्त, 2020 को लॉन्च किया था।

Q.11:- मंडुआडीह रेलवे स्टेशन जिसका नाम ‘बनारस’ हो गया है वो किस राज्य में स्थित है?
(A) हरियाणा
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – उत्तर प्रदेश
Explanation: – केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन के नाम को बदलकर ‘बनारस’ करने का विचार कर लिया है।

Q.12:- कौन सा केंद्रीय मंत्रालय कायाकल्प एवं शहरी परिवर्तन (AMRUT) हेतु अटल मिशन को लागू करता है?
(A) सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
(B) रेल और वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
(C) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
(D) मानव संसाधन विकास मंत्रालय

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
Explanation: – केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय कायाकल्प एवं शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (AMRUT) को लागू करता है।

Q.13:- पड़ोसी देश कौन सा है भारत ने जिसके साथ ‘एयर बबल’ समझौता किया है?
(A) श्रीलंका
(B) म्यांमार
(C) मालदीव
(D) चीन

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – मालदीव
Explanation: – मालदीव पहला पड़ोसी देश है भारत ने जिसके साथ ‘एयर बबल’ समझौते के तहत परिवहन सेवाएं संचालित किया है|

Q.14:- पीपल्स बैंक ऑफ चाइना ने किस भारतीय निजी क्षेत्र के बैंक में अपनी हिस्सेदारी हासिल करी है?
(A) बैंक ऑफ़ बरोदा
(B) पंजाब नेशनल बैंक
(C) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(D) आईसीआईसीआई बैंक

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – आईसीआईसीआई बैंक
Explanation: – पीपल्स बैंक ऑफ चाइना ने आईसीआईसीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी हासिल करी है|

Q.15:- कौन से भारतीय बैंक ने सशस्त्र बलों के लिए ‘शौर्य KGC कार्ड’ नाम से एक विशेष कार्ड को लॉन्च कर दिया है?
(A) बैंक ऑफ़ बरोदा
(B) इंडियन ओवरसीज बैंक
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) एचडीएफसी बैंक

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – एचडीएफसी बैंक
Explanation: – भारत के एचडीएफसी बैंक ने सशस्त्र बलों के लिए “शौर्य KGC कार्ड” लॉन्च करने की घोषणा कर दी है और यह कार्ड सरकार के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड दिशानिर्देशों के आधार पर बनाया गया है |

Q.16:- भारत के राष्ट्रपति द्वारा मरणोपरांत किसे कीर्ति चक्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(A) श्रीनिवास श्याम शर्मा
(B) अब्दुल रशीद कालस
(C) मिथिलेश सिंह
(D) रमेश पंडित

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – अब्दुल रशीद कालस
Explanation: – भारतीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने रक्षा कर्मियों के लिए 84 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी है और जम्मू और कश्मीर पुलिस के हेड कांस्टेबल अब्दुल रशीद कालस को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया।

Q.17:- किस संस्था के द्वारा खुदरा भुगतान हेतु एक नई अम्ब्रेला इकाई की स्थापना होगी?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) बैंक ऑफ़ बरोदा
(C) HDFC बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – भारतीय रिजर्व बैंक
Explanation: – भारतीय रिजर्व बैंक ने खुदरा भुगतान के लिए एक नई अम्ब्रेला इकाई स्थापित करी जाएगी ।

Q.18:- भारत में वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का आयोजन कहाँ आयोजित होता है?
(A) दिल्ली
(B) गोवा
(C) अमृतसर
(D) चेन्नई

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – गोवा
Explanation: – IFFI का आयोजन गोवा में होता है और हर साल नवंबर के महीने में आयोजित होने वाला यह एक वार्षिक फिल्म समारोह है।

Q.19:- ‘असाइनमेंट’ नामक एक नया शैक्षिक उत्पाद को किस प्रौद्योगिकी कंपनी ने पेश किया है?
(A) फेसबुक
(B) गूगल
(C) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – गूगल
Explanation: – गूगल ने ‘असाइनमेंट्स’ नामक एक नया शैक्षिक उत्पाद पेश किया है। यह एक एप्लीकेशन है जिसमे छात्रों के काम के लिए ग्रेड वितरित करने और पुरस्कार देने के लिए शिक्षकों के लिए डिज़ाइन किया गया।

Q.20:- किसे सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है?
(A) रामनाथ शर्मा
(B) राकेश अस्थाना
(C) ऋषिकेश मल्होत्रा
(D) मोहन त्यागी

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – राकेश अस्थाना
Explanation: – आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को BSF का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

For latest updates you can check below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam

⭐⭐⭐⭐⭐